Jssc Excise Constable | 03 May 2022 Current Affairs in Hindi | करंट अफेयर्स 03 मई 2022

Share on Social Media

Jssc Excise Constable 2022/ 03 May 2022 Current Affairs in Hindi

Jssc Excise Constable 2022/ 03 May 2022 Current Affairs in Hindi :आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए 03 मई 2022 के करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आए हैं, आप सभी को पता होगा की अभी बहुत सारे सरकारी नौकरी के vacancy निकली हुई है जैसे – SSC CGL, CHSL, JSSC CGL, Excise Constable, रेलवे Group D इत्यादि. बहुत से vacancy का एग्जाम बहुत ही नजदीक पहुच चुकी है ऐसे में तयारी को मजबूत करना बहुत ही जरुरी है परीक्षाओं में Gk के साथ Current Affairs के प्रश्न भी पूछे जाते हैं इसलिए यदि आप कोई भी सरकारी नौकरी जैसे:- SSC, JSSC,BANKING, Railway इत्यादि की तयारी कर रहे हों तो Current Affairs के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को नियमित तौर पर जरुर पढ़ें.

03 may 2022 Current Affairs in Hindi
03 may 2022 Current Affairs in Hindi

यहाँ 03 मई 2022 के कर्रेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को उनके उत्तर के साथ दिया गया है जो कि आपकी SSC,JSSC एवं एनी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं. अतः इनको अच्छी तरह से पढ़ कर याद कर लें.

Jssc Excise Constable 2022/ 03 मई 2022 Current Affairs in Hindi

Q1. हाल ही में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 100% घरों को कवर करने वाला भारत का पहला जिला बन गया है?
A) सांबा
B) पुणे
C) मदुरै
D) गुरुग्राम
उतर :- सांबा

Q2. हाल ही में में किसे हिम तेंदुआ संरक्षण के लिए प्रतिष्ठित ‘व्हिटली गोल्ड अवार्ड’ दिया गया है?
A) पर्वेश वर्मा
B) कृष्ण कुमार
C) रोशन लाल
D) चारुदत्त मिश्रा
उत्तर:- चारुदत्त मिश्रा

Q3. हाल ही में बिहार राज्य के कितने स्कूल को ‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा?
a) 22
b) 24
c) 26
d) 28
उत्तर:- 26

Q4. हाल ही में ब्राह्मोस मिसाइल के एंटी शिप संस्करण का सफल परीक्षण कहाँ किया गया है?
a) चंडीपुर
b) व्हीलर द्वीप
c) पोखरण
d) अंडमान निकोबार
उत्तर:- अंडमान निकोबार

Q5. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय जैज़ दिवस 2022’ कब मनाया गया हैं?
a) 26 अप्रैल
b) 28 अप्रैल
c) 29 अप्रैल
d) 30 अप्रैल
उत्तर:- 30 अप्रैल

03 मई 2022 करंट अफेयर्स | 03 May 2022 Current Affairs in Hindi

Q6. हाल ही में ‘शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक’ के एमडी-सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया हैं?
a) अनिकेत शर्मा
b) अंशुल स्वामी
c) सुधीर जोशी
d) सुवीर कुमार गुप्ता
उत्तर:- अंशुल स्वामी

Q7. हाल ही में ‘बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट’ का पुरस्कार किसे दिया गया हैं?
a) पीर पंजाल
b) संगलदान
c) अटल टनल
d) नाथुवाडी
उत्तर:- अटल टनल

Q8. हाल ही में पीवी सिंधु ने एशिया बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में कौनसा पदक जीता है?
a) स्वर्ण पदक
b) रजत पदक
c) कांस्य पदक
d) इनमे से कोई नही
उत्तर:- कांस्य पदक

Q9. हाल ही में तेलंगाना सरकार ने युवाओं और महिला उद्यमियों को डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ पहुंचाने के लिए किसके साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किये हैं?
a) फेसबुक
b) गूगल
c) ट्विटर
d) TCS
उत्तर:- गूगल

Q10. हाल ही में माइग्रेशन ट्रैकिंग सिस्टम ऐप विकसित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना हैं?
a) हरियाणा
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र
d) गुजरात
उत्तर:- महाराष्ट्र

Q11. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
a) 28 अप्रैल
b) 30 अप्रैल
c) 01 मई
d) 02 मई
उत्तर:- 01 मई

Q12. हाल ही में विश्व बैंक ने किस देश के मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के लिए $47 मिलियन के कार्यक्रम को मंजूरी दी हैं?
a) रूस
b) भारत
c) नेपाल
d) श्रीलंका
उत्तर:- भारत

Note:- आशा है आपको आज के पोस्ट से जरुर कुछ न कुछ सिखने को मिली है, प्रतिदिन current affairs, General Knowledge, Latest Job Updates इत्यादि से सम्बंधित जानकारी पाने के लिए www.naukrichaupal.com पर बने रहें.

 


Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: