04 JANUARY 2023 CURRENT AFFAIRS IN HINDI-कर्रेंट अफेयर्स

Share on Social Media

04 JANUARY 2023 CURRENT AFFAIRS IN HINDI : आज आपके लिए 04 January 2023 Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs Questions And Answers in Hindi | Today Current Affairs 04 January 2023 से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को उपलब्ध करवा रहे हैं जुसमें महत्वपूर्ण दिवस, राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाएं, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे, नियुक्तियां इत्यादि से सम्बंधित प्रश्न को पढने को मिलेंगे जो आपको आपकी आगामी परीक्षाएं जैसे – SSC, JPSC, UPSC, Banking, Railway इत्यादि परीक्षाओं में अच्छे स्कोर करने में मदद करेंगे.

04 JANUARY 2023 CURRENT AFFAIRS IN HINDI-कर्रेंट अफेयर्स
04 JANUARY 2023 CURRENT AFFAIRS IN HINDI-कर्रेंट अफेयर्स

04 JANUARY 2023 CURRENT AFFAIRS IN HINDI-कर्रेंट अफेयर्स

Important Topic

Daily Current Affairs 04 January 2023 | National Current Affairs 04 January 2023 | International Current Affairs in Hindi 04 January 2023 | 04 January 2023 Today Current affairs in hindi

04 JANUARY 2023 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS AND ANSWER

प्रश्न 1.निम्नलिखित में से कौन सा बैंक आरबीआई द्वारा जारी घरेलू व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण बैंक सूची में नहीं जोड़ा गया है?

a) आईसीआईसीआई
b) पीएनबी✅
c) एसबीआई
d) एचडीएफसी

प्रश्न 2. चुनाव आयोग ने किस राज्य में 90% से अधिक मतदान कराने के लिए मिशन 929 की शुरुआत की?

a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) मेघालय
d) त्रिपुरा✅

प्रश्न 3. हाल ही में खिलाड़ियों को चुने जाने से पहले DEXA टेस्ट भी कराना होगा ?

a) BCCI ✅
b) PCB
c) ACB
d) ICC

प्रश्न 4. सुखाश्रय सहायता कोष किस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया?

a) हिमाचल प्रदेश✅
b) पंजाब
c) असम
d) बिहार

प्रश्न 5.जनवरी 2023 में किस राज्य में इंडियन लाइब्रेरी कांग्रेस का आयोजन किया गया?

a) उत्तर प्रदेश
b) राजस्थान
c) छत्तीसगढ़
d) केरल✅

प्रश्न 6. आधुनिक भारत की पहली शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती कब मनाई जाती है?

a) 31 दिसंबर
b) 4 जनवरी
c) 1 जनवरी
d) 3 जनवरी✅

प्रश्न 7. 1 जनवरी 2023 को डीआरडीओ द्वारा अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया?

a) 60वां
b) 65वां✅
c) 63वां
d) 61वां

प्रश्न 8. जनवरी 2022 में यूरोपीय संघ परिषद की पहले 6 महीने की अध्यक्षता किस देश ने संभाली?

a) स्वीडन✅
b) फ्रांस
c) ईरान
d) इटली

प्रश्न 9. कौन सा राज्य दुनिया के सबसे बड़े ओपन-एयर थिएटर ‘धनु यात्रा’ उत्सव का आयोजन करता है?

a) गुजरात
b) ओडिशा✅
c) पश्चिम बंगाल
d) केरल

प्रश्न 10. जनवरी 2023 में कौस्तव चटर्जी भारत के कौन से ग्रैंडमास्टर बने?

a) 78वें✅
b) 75वें
c) 76वें
d) 70वें

इन्हें भी पढ़ें:

प्रश्न 11. किस देश ने 2023 के पहले छह महीनों के लिए यूरोपीय संघ परिषद की अध्यक्षता संभाली?

a) फिनलैंड
b) जर्मनी
c) इटली
d) स्वीडन✅

प्रश्न 12. हाल ही में पीएम मोदी द्वारा बंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत न्यू जलपाईगुड़ी से कि यह किस राज्य में स्थित है?

a) केरल
b) तमिलनाडु
c) आंध्र प्रदेश
d) पश्चिम बंगाल✅

प्रश्न 13. इस वर्ष कितने लोगों को प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?

a) 12
b) 20
c) 27✅
d) 25

प्रश्न 14. पीएम मोदी ने किस शहर में 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया?

a) नागपुर✅
b) अहमदाबाद
c) पटना
d) लखनऊ

प्रश्न 15. भारत के चुनाव आयोग द्वारा बिहार के लिए स्टेट आइकन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

a) शत्रुघ्न सिन्हा
b) मनोज वाजपेयी
c) मैथिली ठाकुर✅
d) पवन सिंह

प्रश्न 16. हाल ही में किस मंत्रालय ने प्रज्ज्वला चैलेंज लांच किया?

a) रक्षा मंत्रालय
b) ग्रामीण विकास मंत्रालय✅
c) वित्त मंत्रालय
d) रेलवे मंत्रालय

प्रश्न 17. भारत में किस राज्य के पशुओं के लिए पहली IVF इकाई मोबाइल डिवाइस का शुभारंभ किया गया?

a) राजस्थान
b) उत्तर प्रदेश
c) गुजरात✅
d) छत्तीसगढ़

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 04 JANUARY 2023 Current Affairs in Hindi |Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge |

दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं तो आप हमारे साथ social Media में जुड़े रहें आपको निचे सभी प्लेटफोर्म का लिंक मिल जाएगा.

Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here

किस राज्य की विधायिका ने आर्थिक सलाहकार परिषद का नेतृत्व करने के लिए “एन चंद्रशेखरन” को चुना?

उत्तर : महाराष्ट्र राज्य की विधायिका ने आर्थिक सलाहकार परिषद का नेतृत्व करने के लिए “एन चंद्रशेखरन” को चुना?

उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर किसे नियुक्त किया गया?

उत्तर : लक्ष्मी सिंह को उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया?

आधिकारिक तौर पर मांड्या, कर्नाटक की “मेगा डेयरी” किसने खोली?

उत्तर: अमित शाह ने आधिकारिक तौर पर मांड्या, कर्नाटक की “मेगा डेयरी” खोली?

नया ब्रिटिश भारतीय सेना स्मारक कहाँ बनाया जाएगा?

उत्तर: स्कॉटलैंड में नया ब्रिटिश भारतीय सेना स्मारक बनाया जाएगा?

किस संगठन ने CollabCAD को पूर्ण इंजीनियरिंग समाधान के रूप में छात्रों के लिए उपलब्ध कराया है?

उत्तर: राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र और सीबीएसई संगठन ने CollabCAD को पूर्ण इंजीनियरिंग समाधान के रूप में छात्रों के लिए उपलब्ध कराया है?


Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: