10 November 2021 Current Affairs in hindi
10 November 2021 Current Affairs in hindi : सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा का मूल भाग होता है कोई भी परीक्षा ऐसा नहीं होता है जिसमे सामान्य ज्ञान (General Knowledge Quiz) प्रश्न पूछा नहीं जाता है
सभी परीक्षाओं Ssc, Railway, Banking में General Knowledge से 20 से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं उनमे से करंट अफेयर्स ( Today Current Affairs Quiz in hindi ) के प्रश्न भी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होते हैं .
परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए क्यूंकि जनरल अवेर्नेंस ( General Awareness in hindi ) में करंट अफेयर्स ( Current Affairs in hindi ) के प्रश्न भी होते हैं इसलिए आपको करंट अफेयर्स ( Current Affairs today) के प्रश्नों को भी ध्यान देना बहुत ही जरुरी होता है .
इसी को देखते हुए मै आप सभी अभ्यर्थियों के लिए daily current affairs Quiz in hindi के 8 से 10 प्रश्नों के जबाब पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत करता हूँ ताकि आपको सही करंट अफेयर्स के प्रश्न मिले जो आपकी परीक्षाओं में पूछी जा सकती है
10 november 2021 Current affairs in hindi
Q1. किस संगठन ने ‘सस्टेनेबल अर्बन कूलिंग हैंडबुक’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की?
[a] यूएनईपी
[b] एफएओ
[c] नीति आयोग
[d] नाबार्ड
सही उत्तर: A. [यूएनईपी]
टिप्पणियाँ: संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने ‘सस्टेनेबल अर्बन कूलिंग हैंडबुक’ शीर्षक से एक नई रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के अनुसार, शहर हॉटस्पॉट होंगे क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग अनियंत्रित रूप से जारी है। शहरी ताप द्वीप प्रभाव के कारण अत्यधिक गर्म शहरों को जलवायु परिवर्तन की लागतों का सामना करना पड़ेगा, बाकी दुनिया की तुलना में दोगुना। यह रिपोर्ट दुनिया के 1692 सबसे बड़े शहरों के विश्लेषण पर आधारित है।
Q2. नवंबर 2021 तक, कितने देश पॉवरिंग पास्ट कोल एलायंस (PPCA) का हिस्सा हैं?
[a] 8
[b] 18
[c] 48
[d] 88
सही उत्तर: C [48]
टिप्पणियाँ: पावरिंग पास्ट कोल एलायंस (पीपीसीए) कोयले को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने के लिए समर्पित एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन है। 28 देश हाल ही में सीओपी शिखर सम्मेलन में गठबंधन में शामिल हुए हैं। यह जोड़ 48 में शामिल राष्ट्रीय सरकारों की कुल संख्या लाता है। पीपीसीए के नए सदस्यों में यूक्रेन, पोलैंड और सिंगापुर शामिल हैं हालांकि, चीन, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका, दुनिया भर में कोयले के तीन सबसे बड़े बर्नर पीपीसीए में शामिल नहीं हुए हैं।
Q3. किस देश ने पाकिस्तान को सबसे बड़ा और सबसे उन्नत युद्धपोत दिया है?
a) यूएस
b) रूस
c) चीन
d) फ्रांस
Ans: (c) चीन
चीन ने पाकिस्तान को सबसे बड़ा और सबसे उन्नत युद्धपोत दिया है। चाइना स्टेट शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (CSSC) द्वारा डिजाइन और निर्मित, जहाज तकनीकी रूप से उन्नत है और सतह से सतह, सतह से हवा और पानी के नीचे की मारक क्षमता के साथ एक अत्यधिक सक्षम मंच है। इसमें व्यापक निगरानी क्षमता भी है।
Q4. राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस (National Legal Services Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a) 10 जनवरी
b) 12 मार्च
c) 9 नवंबर
d)15 अप्रैल
Ans: c. 9 नवंबर
राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस (National Legal Services Day) भारत में प्रत्येक वर्ष 9 नवंबर को मनाया जाता है. इस दिन देश के कई स्थानों पर कानूनी साक्षरता शिविरों और कार्यों की विविधता देखने को मिलती है. इस दिन सरकार तथा गैर सरकारी संगठन के लोग कानूनी दिवस से संबंधित कार्यों और शिविरों के आयोजन कराते हैं. इस दिन को मनाने का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों के लोगों को मुफ्त, कुशल और कानूनी सेवाएं प्रदान करना है.
Q5. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत 12 नवंबर, 2021 को किस राज्य में cOcOn 2021 का उद्घाटन करेंगे?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) महाराष्ट्र
d) हरियाणा
Ans: a. केरल
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत 12 नवंबर, 2021 को केरल राज्य में cOcOn 2021 का उद्घाटन करेंगे. cOcOn एक 13 साल पुराना प्लेटफॉर्म है, जिसे गोपनीयता, सूचना सुरक्षा और डाटा सुरक्षा के बारे में शिक्षित करने, प्रदर्शित करने, समझने और जागरूकता फैलाने के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है. cOcOn का मुख्य सम्मेलन दो दिन 12 – 13 नवंबर, 2021 को केरल पुलिस द्वारा आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन का आयोजन “इम्प्रोवाइज, एडाप्ट एंड ओवरकम” थीम के तहत किया जाएगा.
Today Current Affairs in hindi
Q6. भारत पर अपनी चौकसी बढ़ाने के लिए चीन ने पाकिस्तान को जो सबसे बड़ा युद्धपोत दिया है, उसका नाम क्या है?
a) CNS तुगरिल टाइप 052 ए/पी
b) YPS तुगरिल टाइप 052 ए/पी
c) PNS तुगरिल टाइप 054 ए/पी
d) इनमें से कोई नही.
Ans: c. PNS तुगरिल टाइप 054 ए/पी
चीन ने पाकिस्तान को स्टील्थ (चालबाज) क्षमताओं के साथ, एक सबसे बड़ा और सबसे उन्नत युद्धपोत (फ्रिगेट) दिया है. PNS तुगरिल, टाइप 054 ए/पी पाकिस्तान की नौसेना के लिए बनाए जा रहे चार प्रकार के 054 युद्धपोतों में से पहला है. पाकिस्तान और चीन ने टाइप-054 युद्धपोतों के लिए साल 2017 में डील की थी. इस समझौते के तहत पहला पोत पिछले साल अगस्त में तैयार हुआ था. इसके बाद लगभग एक साल तक इसका समुद्री परीक्षण किया गया है.
Q7. लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक में निम्न में से किस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है?
a) पंजाब
b) बिहार
c) तमिलनाडु
d) गुजरात
Ans: d. गुजरात
वाणिज्य मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार गुजरात लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक में शीर्ष स्थान पर बरकरार है. यह सूचकांक निर्यात और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए जरूरी लॉजिस्टिक सेवाओं की कुशलता का संकेतक है. गुजरात 21 राज्यों की सूची में पहले स्थान है. उसके बाद क्रम से हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु और महाराष्ट्र का स्थान है.
Q8. कर्नाटक सरकार ने मुंबई-कर्नाटक क्षेत्र का नाम बदलकर क्या कर दिया है?
a) कित्तूर कर्नाटक
b) कोंकणी कर्नाटक
c) उडुपी कर्नाटक
d) कुडलू कर्नाटक
Ans: a. कित्तूर कर्नाटक
कर्नाटक मंत्रिमंडल ने ‘मुंबई-कर्नाटक’ क्षेत्र को ‘कित्तूर कर्नाटक’ नाम देने का फैसला किया. इसमें सात जिले शामिल हैं. मंत्रिमंडल ने उत्तर कन्नड़, बेलगावी, धारवाड़, विजयपुरा, बगलकोट, गडाग और हावेरी जिलों वाले मुंबई-कर्नाटक क्षेत्र को कित्तूर कर्नाटक, नया नाम देने का फैसला किया है. कित्तूर का नाम बेलगावी जिले के ऐतिहासिक तालुका के नाम पर पड़ा है, जहां रानी चेनम्मा (1778-1829) का शासन था और जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी.
Q9. कर्नाटक की आदिवासी तुलसी गौड़ा को पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए निम्न में से किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
a) पद्मश्री
b) पद्म भूषण
c) पद्म विभूषण
d) इनमें से कोई नहीं
Ans: a. पद्मश्री
कर्नाटक की पर्यावरणविद् तुलसी गौड़ा को 30,000 से अधिक पौधे लगाने और पिछले छह दशकों से पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों में शामिल रहने के लिये पद्मश्री से सम्मानित किया गया. कर्नाटक में हलक्की जनजाति से नाता रखने वाली तुलसी गौड़ा का जन्म एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था. यह सम्मान भारत सरकार द्वारा आम तौर पर केवल भारतीय नागरिकों को दिया जाने वाला सम्मान है. यह सम्मान जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि, कला, शिक्षा, उद्योग, साहित्य, विज्ञान, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा और सार्वजनिक जीवन आदि में उनके विशिष्ट योगदान को मान्यता प्रदान करने हेतु दिया जाता है.
Q10. निम्न में से कौन भारत के सबसे तेज 71वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं?
a) राहुल सचदेवा
b) संकल्प गुप्ता
c) अनिल कुमार
d) मोहन कुमार गुप्ता
Ans: b. संकल्प गुप्ता
शतरंज खिलाड़ी संकल्प गुप्ता देश के 71वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. उन्होंने सर्बिया में आयोजित एक शंतरज (Chess) प्रतियोगिता में यह उपलब्धि हासिल की. बता दें कि ग्रैंडमास्टर की उपाधि पाने के लिये एक खिलाड़ी को तीन ग्रैंडमास्टर नार्म हासिल करने पड़ते हैं और उसकी “लाइव” ईएलओ रेटिंग 2500 या इससे अधिक होनी चाहिए. वर्ल्ड चेस फेडरेशन की आयोजित प्रतियोगिताओ में सबसे बड़ा अवार्ड ग्रैंड मास्टर माना जाता है. यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय विश्वनाथ आनंद थे, जो 1987 में ग्रैंड मास्टर बने थे.
Q11. हाल ही में किस शहर को यूनेस्कोे की क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (UNESCO Creative Cities) में शामिल किया गया है?
a) हजारीबाग
b) रायपुर
c) श्रीनगर
d) दरभंगा
Ans: c. श्रीनगर
श्रीनगर को यूनेस्को की क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (UNESCO Creative Cities) में शामिल किया गया है. इस लिस्टी में दुनिया भर के 49 शहर शामिल हैं. इस तरह इस नेटवर्क में 90 देशों के 295 शहर शामिल हो गए हैं. श्रीनगर को शिल्प और लोक कला श्रेणी के तहत यूनेस्को की सूची में रखा गया है.
आज की करंट अफेयर्स , 10 November 2021 करंट अफेयर्स हिंदी में । TODAY CURRENT AFFAIRS , CURRENT AFFAIRS 2021 , OCTOBER CURRENT AFFAIRS , CURRENT AFFAIRS IN HINDI , BEST CURRENT AFFAIRS .
DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI . FOR ALL GOVERNMENT EXAMS LIKE SSC , UPSC AND RRB EXAM AND ALSO FOR ALL STATE LEVEL GOVERNMENT EXAMS .
Today’s Topic : 10 November 2021 Current Affairs in Hindi .
Most Important Current Affairs in Hindi . Also here You can get weekly current affairs , monthly current affairs and latest current affairs .
आपको 10 November 2021 की current affairs कैसी लगी ये आप comments box में जरूर बताएं । ओर आपको अगर हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर सकते हो । जिसका लिंक ऊपर दिया गया है ।
इन्हें भी पढ़ें:
- 9 November 2021 Current Affairs quiz in hindi-करंट अफेयर्स
- 4 November 2021 Current Affairs quiz in hindi
- 3 November 2021 Current Affairs in hindi