14 november 2021 current affairs in hindi, Today current affairs 14 november 2021, daily current affairs in hindi, Top 10 Current affairs in hindi, आज का करंट अफेयर्स
14 November 2021 Current Affairs in hindi : सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा का मूल भाग होता है कोई भी परीक्षा ऐसा नहीं होता है जिसमे सामान्य ज्ञान (General Knowledge Quiz in hindi) प्रश्न पूछा नहीं जाता है.
सभी परीक्षाओं Ssc, Railway, Banking में General Knowledge से 20 से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं उनमे से करंट अफेयर्स ( Current Affairs in hindi 14 November 2021) के प्रश्न भी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होते हैं .
Children’s Day 2021: भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस (Children’s Day 2021) मनाया जाता है. भारत में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन, 14 नवंबर, को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि उन्हें बच्चों से बहुत प्रेम था और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे. बाल दिवस बच्चों को समर्पित भारत का एक राष्ट्रीय त्योहार है. 14 नवंबर 1889 को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था. जो बच्चों के बीच चाचा नेहरू के नाम से जाने जाते हैं. जवाहर लाल नेहरू बच्चों को एक राष्ट्र की असली ताकत और समाज की नींव मानते थे.
बाल दिवस का इतिहास (Children’s Day History)
विभिन्न देशों में अलग-अलग तारीखों पर बाल दिवस मनाया जाता है. भारत में बाल दिवस 1964 में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद से मनाया जाने लगा. सर्वसहमति से ये फैसला लिया गया कि नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस मनाया जाएगा. वैसे तो बाल दिवस साल 1925 से ही मनाया जाने लगा था, लेकिन यूएन ने 20 नवंबर 1954 को बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी.
बाल दिवस का महत्व (Children’s Day Significance)
बाल दिवस पर देश के पहले प्रधानमंत्री को नेहरू जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के अलावा, यह दिवस बच्चों के अधिकारों, उनकी देखभाल और शिक्षा पर बात करने के लिए किया जाता है. चाचा नेहरू ने कहा था आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे. जिस तरह से हम उन्हें पालेंगे, वही देश का भविष्य तय करेगा.
Current Affairs in hindi 14 November 2021
परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए क्यूंकि जनरल अवेर्नेंस ( General Awareness in hindi ) में करंट अफेयर्स ( Current Affairs in hindi ) के प्रश्न भी होते हैं इसलिए आपको करंट अफेयर्स ( Current Affairs today) के प्रश्नों को भी ध्यान देना बहुत ही जरुरी होता है .
इसी को देखते हुए मै आप सभी अभ्यर्थियों के लिए daily current affairs Quiz in hindi के 8 से 10 प्रश्नों के जबाब पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत करता हूँ ताकि आपको सही करंट अफेयर्स के प्रश्न मिले जो आपकी परीक्षाओं में पूछी जा सकती है.
आज यानि 14 नवम्बर 2021 से जितने भी करंट अफेयर्स के प्रश्न बनते हैं उनमे से कुछ महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्नों को देखेंगे.
Current Affairs Quiz in Hindi 14 November 2021
आज की करंट अफेयर्स , 13 November 2021 करंट अफेयर्स हिंदी में । TODAY CURRENT AFFAIRS , CURRENT AFFAIRS 2021 , OCTOBER CURRENT AFFAIRS , CURRENT AFFAIRS IN HINDI , BEST CURRENT AFFAIRS .
इन्हें भी पढ़ें:
- 13 November 2021 Current Affairs in hindi- करंट अफेयर्स
- 12 November 2021 Current Affairs in hindi
- 11 November 2021 Current Affairs in Hindi – करंट अफेयर्स
- 10 November 2021 Current Affairs in hindi-करंट अफेयर्स
- 9 November 2021 Current Affairs quiz in hindi-करंट अफेयर्स
14 November 2021 Current Affairs in hindi
DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI . FOR ALL GOVERNMENT EXAMS LIKE SSC , UPSC AND RRB EXAM AND ALSO FOR ALL STATE LEVEL GOVERNMENT EXAMS .
Today’s Topic : 14 November 2021 Current Affairs in Hindi .
Most Important Current Affairs in Hindi . Also here You can get weekly current affairs , monthly current affairs and latest current affairs .
आपको 14 November 2021 की current affairs कैसी लगी ये आप comments box में जरूर बताएं । ओर आपको अगर हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर सकते हो । जिसका लिंक ऊपर दिया गया है ।