20 June 2023 Current affairs in Hindi-आज के महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नोतरी

Share on Social Media

20 June 2023 Current affairs in Hindi- छात्रों आप सभी के लिए आज के महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नोतरी (Current affairs Questions) ले कर आए हैं जो आगामी प्रतोयोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है, क्यूंकि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में कर्रेंट अफेयर्स (20 June 2023 Current affairs in Hindi) से कुछ प्रश्न पूछ ही लिए जाते हैं |

20 June 2023 Current Affairs in Hindi
20 June 2023 Current Affairs in Hindi

20 June 2023 Current affairs in Hindi-आज के महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नोतरी

Important Topic

आज के कर्रेंट अफेयर्स में से जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं उन्हें आज के लेख में आगे दिया गया है जिसे आप पढ़कर याद कर लें ताकि आगामी सरकारी एवं गैर सरकारी परीक्षाओं में मदद हो सके | सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण हैं इसलिए 20 June 2023 Current affairs in Hindi के सभी प्रश्नों को जरुर से पढ़ें.

Download झारखण्ड सामान्य ज्ञान E-Book

आपको यहाँ सभी कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नों के Quiz दिए गए हैं निचे दिए गए प्रश्नों को पढने के बाद जरुर से टेस्ट लगाएं, और अपने आप को जांचे कि आज के कर्रेंट अफेयर्स के कितने प्रश्नों को आपने याद कर लिया है.

20 June 2023 Current affairs Quiz

0
Created on By 0fb1ee89f5d11578afc2b8b95756d8d0?s=32&d=mm&r=gnaukrichaupal24
20-June-2023-Current-Affairs-in-Hindi

20 JUNE 2023 CURRENT AFFAIRS QUIZ IN HINDI-कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नोतरी

सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है इसलिए टेस्ट को पूरा जरुर करें!

1 / 10

१. हाल ही में ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस कब मनाया गया है “

2 / 10

२. हाल ही में किसने ‘विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023’ जीती है?

3 / 10

३. हाल ही में तीन दिवसीय CG-200 विकास मंत्रियों की बैठक कहाँ शुरू हुयी है ?

4 / 10

४. हाल ही में एप्सन इंडिया ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?

5 / 10

५. हाल ही में IATA के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?

6 / 10

६. हाल ही में वित्त वर्ष 2023 में कौनसा देश भारत में चौथा सबसे बड़ा निवेशक बनकर उभरा है”

7 / 10

७. हाल ही में मंगल ढिल्लों’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

8 / 10

८. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ‘सीएम लर्न एंड जर्न योजना शुरू की गयी है?

9 / 10

९. हाल ही में कैरन काजी किस कंपनी के सबसे कम उम्र के सॉफ्टवेर इंजीनियर बने हैं ?

10 / 10

१०. हाल ही में किस देश में कोरिया को हराकर हॉकी जूनियर एशिया कप जीता है?

Your score is

The average score is 0%

0%

20 June 2023 Current affairs in Hindi Questions Answer

Q. हाल ही में ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस कब मनाया गया है “

a. 10 जून
b. 12 जून
c. 14 जून
d. 13 जून

Ans. B

Q. हाल ही में किसने ‘विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023’ जीती है?

a जापान
b. ब्रेटेन
c. ऑस्ट्रेलिया
d. श्रीलंका

Ans. C

Q. हाल ही में तीन दिवसीय CG-200 विकास मंत्रियों की बैठक कहाँ शुरू हुयी है ?

a. हैदराबाद
b. वाराणसी
c. अहमदाबाद
d. कोलकाता

Ans. B

Q. हाल ही में एप्सन इंडिया ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?

a. ऐश्वर्य राय
b. प्रियंका चोपड़ा
c. रश्मिका मदान
d. परनीती चोपड़ा

Ans. C

Q. हाल ही में IATA के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?

a. विजय त्यागी
b. पीटर एल्बर्स
c. असीम अरुण
d. मनोज सोनी

Ans. B

Q. हाल ही में वित्त वर्ष 2023 में कौनसा देश भारत में चौथा सबसे बड़ा निवेशक बनकर उभरा है”

a. UAE
b. जापान
c. आयरलैंड
d. सिंगापुर

Ans. A

Q. हाल ही में मंगल ढिल्लों’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

a. गायक
b. पत्रकार
c. अभिनेता
d. लेखक

Ans. C

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ‘सीएम लर्न एंड जर्न योजना शुरू की गयी है?

a. पंजाब
b. मध्य प्रदेश
c. उत्तर प्रदेश
d. छत्तीसगढ़

Ans. B

Q. हाल ही में कैरन काजी किस कंपनी के सबसे कम उम्र के सॉफ्टवेर इंजीनियर बने हैं ?

a. माइक्रोसॉफ्ट
b. स्पेल मोशन
c. स्पेसएक्स
d. मेटा

Ans. C

Q. हाल ही में किस देश में कोरिया को हराकर हॉकी जूनियर एशिया कप जीता है?

a. जापान
b. भारत
c. पाकिस्तान
d. कोरिया

Ans. B

Q. हाल ही में किस IIT ने सौर ऊर्जा का उपयोग करके समुद्री जल से हाइड्रोजन उत्पन्न किया है ?

a. IIT कोलकाता
b. IIT मुंबई
c. IIT मद्रास
d. IIT गुवाहाटी

Ans. C

Q. हाल ही में GeM किस राज्य में जिला स्तरीय क्रेता विक्रेता कार्यशाला आयोजित की गई है?

a. मध्य प्रदेश
b. उत्तर प्रदेश
C. पश्चिम बंगाल
d. कर्नाटक

Ans. B

Q. हाल ही में किसने रिकॉर्ड 23वां पुरुष एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है?

a. इवान डोडिग
b. अल्फ्रेड जी
c. नोवाक जोकोविच
d. ईगा स्वास्तिक

Ans. C

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने किसके नेतृत्व में मणिपुर में शांति समिति का गठन किया है ? .

a. अनसुइया उइके
b. अमित शाह
c. पीटी ऊषा
d. किरण कौर

Ans. A

Q. हाल ही में किसे BSF का DG नियुक्त किया गया है ?

a. देपांश गुप्ता
b. मनोज सोनी
c. नितिन अग्रवाल
d. हरप्रीत कौर

Ans. C

Important Current Affairs Questions 20 June 2023

1. भारत की पहली महिला कबड्डी लीग का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) दुबई
(c) कोलकाता
(d) दोहा

2. G20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप की बैठक किस शहर में होगी?
(a) पुणे
(b) जयपुर
(c) पटना
(d) अहमदाबाद

3. एक्सिस बैंक द्वारा गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) शक्तिकांत दास
(b) उर्जित पटेल
(c) एनएस विश्वनाथन
(d) अजय मेहरा

4. ‘सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप’ का निर्माण किसने किया है?
(a) सी-डैक
(b) आईयूसीएए
(c) डीआरडीओ
(d) टेक महिंद्रा

5. किस जोड़ी ने इंडोनेशिया बैडमिंटन ओपन का युगल खिताब जीता?
(a) सात्विक और चिराग
(b) बी साई प्रणीत और लक्ष्य सेन
(c) चिराग और लक्ष्य सेन
(d) श्रीकांत किदंबी और सात्विक

6. 100 साल पूरे होने पर गोरखपुर स्थित गीता प्रेस को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) प्रेस पुरस्कार
(b) पुलित्जर पुरस्कार
(c) गांधी शांति पुरस्कार
(d) जॉर्ज पोल्क पुरस्कार

7. भारत ने किस टीम को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब जीता?
(a) कतर
(b) पाकिस्तान
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) लेबनान

20 June 2023 Current affairs One Linner Questions

1. किसे देश की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख चुना गया है – रवि सिन्हा

2. भारत की पहली महिला कबड्डी लीग का उद्घाटन किस शहर में हुआ – दुबई

3. एक्सिस बैंक ने किसे गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है – एनएस विश्वनाथन

4. किस जोड़ी ने इंडोनेशिया बैडमिंटन ओपन का युगल खिताब जीता – सात्विक और चिराग

5. ‘सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप’ का निर्माण किसने किया है – IUCAA

6. किस शहर में G20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी – पुणे

7. गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के 100 साल पूरे होने पर किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- गांधी शांति पुरस्कार

8. भारत ने किस टीम को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब जीता – लेबनान

  1. विश्व शरणार्थी दिवस: 20 जून 2023 को, विश्व शरणार्थी दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर, विश्व भर में शरणार्थी संरक्षण, उनकी सुरक्षा और समावेश के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाती है।
  2. आईईएस परीक्षा: 20 जून 2023 को, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईईएस) परीक्षा का पहला चरण आयोजित हो रहा है। यह परीक्षा भारत सरकार में विभिन्न श्रेणियों के उच्चतम पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए होती है।
  3. एशियाई खेल: 20 जून 2023 को, एशियाई खेलों की उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए भारत की राष्ट्रीय खेल अकादमी (एनएसए) के खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं। इस खेल कार्यक्रम में विभिन्न खेलों में भारत के प्रतिनिधित्व के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
  4. विश्व गर्मी अवसाद: 20 जून 2023 को, विश्व भर में विश्व गर्मी अवसाद (World Refugee Day) मनाया जा रहा है। इस दिन को राष्ट्रसंघ द्वारा घोषित किया गया है और इसका मुख्य उद्देश्य विश्व भर में शरणार्थियों की मदद, समर्थन और सम्मान का प्रचार करना है।
  1. निर्मला सीतारमण बजट: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 जून 2023 को संघ बजट का प्रस्ताव पेश किया है। इस बजट में आर्थिक नीति, कर नीति और सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है और यह देश की आर्थिक विकास योजनाओं को निर्धारित करने का माध्यम होता है।

अंतिम शब्द:

आशा है आपने आज के सभी प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ लिया होगा और याद भी कर लिया होगा. टेस्ट लगाने के बाद आपका कितना सही जबाब हुआ, कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें. ताकि मुझे भी पता चल सके. और ऐसे ही प्रतिदिन कर्रेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संग्रह पढने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें ,हमारे whatsapp ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं.

Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here

Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: