25 july 2023 current affairs in hindi | कर्रेंट अफेयर्स 10 महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी

Share on Social Media

25 july 2023 current affairs in hindi : नमस्कार पाठकों आज के लेख में हमलोग पढने वाले हैं 25 july 2023 current affairs in hindi में जो आगामी सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे – SSC, JPSC, UPSC, Bank, Railway, Excise constable इत्यादि परीक्षाओं के लिए मददगार साबित होने वाली है |

25 july 2023 current affairs in hindi
25 july 2023 current affairs in hindi

25 july 2023 current affairs in hindi | कर्रेंट अफेयर्स 10 महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी

Important Topic

25 july 2023 current affairs : आज हमलोग 10 महत्वपूर्ण प्रश्नों के जबाब पढने वाले हैं जो 25 july 2023 current affairs से चुनी गई है एवं सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण हैं क्यूंकि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में कर्रेंट अफेयर्स से एक -दो प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं इसलिए सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और याद कर लें ताकि आगामी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें |

25 july 2023 current affairs Quiz in hindi

निचे दिए गए current affairs Quiz के सभी प्रश्नों को जरुर से सोल्व करें और अपनी IQ टेस्ट जरुर लगाए ताकि पता चल सके की आपको कितने प्रश्नों के जबाब पहले से पता था |

8
Created on By 0fb1ee89f5d11578afc2b8b95756d8d0?s=32&d=mm&r=gnaukrichaupal24
25 july 2023 current affairs in hindi

25 July 2023 Current Affairs Quiz in Hindi

सभी प्रश्न महत्वपूर्ण हैं इसलिए सभी प्रश्नों को सोल्व जरुर करें !

1 / 10

भारत का पहला भूवैज्ञानिक उद्यान (Geological park) कहाँ बन रहा है?

2 / 10

कोरिया ओपन में मेन्स डबल्स का स्वर्ण पदक भारत की किस जोड़ी ने जीता?

3 / 10

अमेरिकी नौसेना की पहली महिला प्रमुख के तौर पर किसे नामित किया गया है?

4 / 10

हाल ही में किसने ‘डिजिटल संसद’ नामक नया एप्प लोंच किया है?

5 / 10

भारत सरकार का मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन है/

6 / 10

हाल ही में केंद्र सरकार ने इंडिया गेट से ‘अमर जवान ज्योति’ को स्थान्तरित करके किसकी प्रतिमा स्थापित की है?

7 / 10

भारत ने कार्वेट ‘आईएनएस कृपाण’ किस देश को सौंप दिया है?

8 / 10

किस राज्य में ‘मिशन शक्ति स्कूटर योजना’ को मंजूरी दी गयी है?

9 / 10

‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ का आयोजन भारत के किस राज्य में किया जायेगा?

10 / 10

तीसरे G-20 डिजास्टर रिस्क रिडक्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक का आयोजन कहां किया जा रहा है?

Your score is

The average score is 51%

0%

25 july 2023 current affairs Questions in hindi

1) भारत का पहला भूवैज्ञानिक उद्यान (Geological park) कहाँ बन रहा है?
a) देहरादून
b) चंडीगढ़
c) जबलपुर
d) पणजी
उत्तर : c) जबलपुर

2) प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए ‘जीवा कार्यक्रम’ किसने शुरू किया है?
a) शिक्षा मंत्रालय
b) कृषि मंत्रालय
c) नाबार्ड
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : c) नाबार्ड

3) हाल ही में किसने ‘डिजिटल संसद’ नामक नया एप्प लोंच किया है?
a) निर्वाचन आयोग
b) लोकसभा सचिवालय
c) निति आयोग
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : b) लोकसभा सचिवालय

4) भारत सरकार का मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन है/
a) राजेश्वर राव
b) अनंत नागेश्वरन
c) केवी सुब्रमण्यम
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : b) अनंत नागेश्वरन

5) किस राज्य को अपना पहला वैज्ञानिक पक्षी एटलस मिला है?
a) केरल
b) महाराष्ट्र
c) राजस्थान
d) उपर्युक्त सभी
उत्तर : a) केरल

6) इंडोनेशिया की सरकार ने ‘जकार्ता’ के जगह किसे देश की नई राजधानी बनाने का एलान किया है?
a) बुन्डूग
b) योयकर्ता
c) नुसंतरा
d) देनपासर
उत्तर : c) नुसंतरा

7) हाल ही में केंद्र सरकार ने इंडिया गेट से ‘अमर जवान ज्योति’ को स्थान्तरित करके किसकी प्रतिमा स्थापित की है?
a) चंद्रशेखर आजाद
b) भूपेन्द्रनाथ दत्त
c) सुभाष चन्द्र बोस
d) वीवीएस अय्यर
उत्तर : c) सुभाष चन्द्र बोस

8) न्याय घडी स्थापित करने वाली भारत की पहली हाईकोर्ट कौन है?
a) केरल हाईकोर्ट
b) राजस्थान हाईकोर्ट
c) इलाहबाद हाईकोर्ट
d) गुजरात हाईकोर्ट
उत्तर : d) गुजरात हाईकोर्ट

9) भारतीय नोसेना और रॉयल थाई सेना ने कहाँ 35वें कोर्पेट एक्सरसाइज़ 2023 का आयोजन किया?
a) अंदमान सागर
b) हिन्द महासागर
c) पाक जलडमरू
d) उपरोक्त सभी जगह
उत्तर : a) अंदमान सागर

  1. कोरिया ओपन में मेन्स डबल्स का स्वर्ण पदक भारत की किस जोड़ी ने जीता?
    (a) सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी
    (b) लक्ष्य सेन और बी साई प्रणीत
    (c) सात्विकसाईराज और पारुपल्ली कश्यप
    (d) पारुपल्ली कश्यप और चिराग शेट्टी
    त्तर : (a) सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी
  2. अमेरिकी नौसेना की पहली महिला प्रमुख के तौर पर किसे नामित किया गया है?
    (a) जे. हावर्ड
    (b) ऐन ब्रैडफोर्ड
    (c) लौरा कॉब
    (d) लीसा फ्रेंकेटी
    उत्तर : (d) लीसा फ्रेंकेटी
  3. भारत में दूसरे सबसे लंबे समय तक सीएम पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री कौन बन गए है?
    (a) नीतीश कुमार
    (b) योगी आदित्यनाथ
    (c) ममता बनर्जी
    (d) नवीन पटनायक
    उत्तर : (d) नवीन पटनायक
  4. भारत ने कार्वेट ‘आईएनएस कृपाण’ किस देश को सौंप दिया है?
    (a) श्रीलंका
    (b) इण्डोनेशिया
    (c) मालदीव
    (d) वियतनाम
    उत्तर : (d) वियतनाम
  5. किस राज्य में ‘मिशन शक्ति स्कूटर योजना’ को मंजूरी दी गयी है?
    (a) मध्य प्रदेश
    (b) छतीसगढ़
    (c) ओडिशा
    (d) बिहार
    उत्तर : (c) ओडिशा
  6. ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ का आयोजन भारत के किस राज्य में किया जायेगा?
    (a) गुजरात
    (b) राजस्थान
    (c) असम
    (d) ओडिशा
    उत्तर : (a) गुजरात
  7. तीसरे G-20 डिजास्टर रिस्क रिडक्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक का आयोजन कहां किया जा रहा है?
    (a) चेन्नई
    (b) जयपुर
    (c) वाराणसी
    (d) पटना
    उत्तर : (a) चेन्नई

अंतिम शब्द :

आशा है आज के 25 july 2023 current affairs Questions in hindi के सभी प्रश्नों को आपने ध्यान पूर्वक पढ़ लिया होगा और याद भी कर लिया होगा अगर याद नहीं किया होगा तो जरुर से याद कर लें क्यूंकि आने वाले परीक्षाओं में ये प्रश्न आपकी अंक की बढ़ोतरी कर सकती है | अपने दोस्तों के साथ इस लेख को shere करें और प्रतिदिन ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें |

Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here


Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: