28 november 2022 current affairs in hindi – हिंदी कर्रेंट अफेयर्स

Share on Social Media

28 november 2022 current affairs in hindi : आज आपके लिए 28 November 2022 Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs Questions And Answers in Hindi | Current Affairs 28 November 2022 से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को उपलब्ध करवा रहे हैं जुसमें महत्वपूर्ण दिवस, राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाएं, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे, नियुक्तियां इत्यादि से सम्बंधित प्रश्न को पढने को मिलेंगे जो आपको आपकी आगामी परीक्षाएं जैसे – SSC, JPSC, UPSC, Banking, Railway इत्यादि परीक्षाओं में अच्छे स्कोर करने में मदद करेंगे.

25 November 2022 current affairs in hindi
25 November 2022 current affairs in hindi

28 november 2022 current affairs in hindi – हिंदी कर्रेंट अफेयर्स

Important Topic

Today Current Affairs 28 November 2022 – If you are looking for your daily dose of current affairs, we bring you GK today current affairs 28 November. Whether you are a student preparing for entrance exams or like to keep yourself updated, the following current affairs will help you. The current affairs provide you daily updates about the economic, national, international, etc., events. They highlight important events and news which can help in your exam preparation for UPSC, SSC, Banking, etc.

28 november 2022 current affairs in hindi Quiz

1
Created on By 0fb1ee89f5d11578afc2b8b95756d8d0?s=32&d=mm&r=gnaukrichaupal24

28 NOVEMBER 2022 CURRENT AFFAIRS IN HINDI QUIZ

सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है अतः सभी प्रश्नों को हल जरुर करें!

1 / 10

प्रश्न 1. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किससे निक्षय मित्र एंबेसडर के रूप में किया गया?

2 / 10

प्रश्न 2. निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस 2023 के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया?

3 / 10

प्रश्न 3. हाल ही में कतर ने किस देश के साथ दुनिया की सबसे लंबी गैस आपूर्ति डील पर हस्ताक्षर किए?

4 / 10

प्रश्न 4. निम्न में से किस राज्य के कन्नड़ भाषा स्कूलों में विशेष अनुदान प्रदान करेगी कर्नाटक सरकार?

5 / 10

प्रश्न 5. निम्न में से किस फिल्म ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 53-ओवर चैलेंज पुरस्कार जीता?

6 / 10

प्रश्न 6. निम्न में से कौन सा शहर CDP की जलवायु कार्यवाही सूची में शीर्ष स्थान पर रहने वाला दक्षिण एशियाई शहर बन गया?

7 / 10

प्रश्न 7. निम्न में से कौन से फुटबॉलर 5 वर्ल्ड कप में गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए?

8 / 10

प्रश्न 8. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार 77% स्वीकृति के साथ विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बन गए?

9 / 10

प्रश्न 9. हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

10 / 10

प्रश्न 10. निम्न में से किस पेमेंट्स बैंक ने फेस आधारित eKYC प्रणाली की शुरुआत की?

Your score is

The average score is 60%

0%

Today Current Affairs Questions And Answers in Hindi

प्रश्न 1. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किससे निक्षय मित्र एंबेसडर के रूप में किया गया?
a) नीरज चोपड़ा
b) हिमा दास
c) दीपा मलिक✅
d) अमिताभ बच्चन

प्रश्न 2. निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस 2023 के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया?
a) मिस्र✅
b) फ्रांस
c) ईरान
d) पाकिस्तान

प्रश्न 3. हाल ही में कतर ने किस देश के साथ दुनिया की सबसे लंबी गैस आपूर्ति डील पर हस्ताक्षर किए?
a) भारत
b) रूस
c) यूक्रेन
d) चीन✅

प्रश्न 4. निम्न में से किस राज्य के कन्नड़ भाषा स्कूलों में विशेष अनुदान प्रदान करेगी कर्नाटक सरकार?
a) आंध्र प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) महाराष्ट्र✅
d) झारखंड

प्रश्न 5. निम्न में से किस फिल्म ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 53-ओवर चैलेंज पुरस्कार जीता?
a) डियर जिंदगी
b) डियर डायरी✅
c) कश्मीरी फाइल
d) टॉयलेट एक प्रेम कथा

प्रश्न 6. निम्न में से कौन सा शहर CDP की जलवायु कार्यवाही सूची में शीर्ष स्थान पर रहने वाला दक्षिण एशियाई शहर बन गया?
a) नई दिल्ली
b) कोलकाता
c) मुंबई✅
d) गांधीनगर

प्रश्न 7. निम्न में से कौन से फुटबॉलर 5 वर्ल्ड कप में गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए?
a) लियोन मेसी
b) क्रिस्टीयानो रोनाल्डो✅
c) सुनील छेत्री
d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 8. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार 77% स्वीकृति के साथ विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बन गए?
a) जो बिडेन
b) व्लादिमीर पुतिन
c) पीएम मोदी✅
d) शी जिनपिंग

प्रश्न 9. हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
a) पूजा रानी
b) पूर्णिमा देवी वर्मन✅
c) कैलाश गोखले
d) अभिनव यादव

प्रश्न 10. निम्न में से किस पेमेंट्स बैंक ने फेस आधारित eKYC प्रणाली की शुरुआत की?
a) पेटीएम पेमेंट्स बैंक
b) फोन पे
c) एयरटेल पेमेंट्स बैंक✅
d) एक्सेस पेमेंट बैंक

28 November 2022 current affairs FAQs

प्रश्न : किस के द्वारा 9 दिसंबर 2022 को हैदराबाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो की नीव रखी जाएगी ?

उत्तर : मुख्यमंत्री के . चंद्रशेखरन राव के द्वारा

प्रश्न : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्रीमद्भागवतगीता सदन में किसके द्वारा 7वीं अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती संगोष्ठी का उद्घाटन किया जाएगा?

उत्तर : देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा

प्रश्न : राष्ट्रीय कैडेट कोर की 74 वीं वर्षगाठ किस दिन को मनाया गया ?

उत्तर : 27 नवम्बर 2022 को

प्रश्न : टीवी का फेमस डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 का खिताब किसने जीत लिया है ?

उत्तर : गुंजन सिन्हा और तेजस वर्मा ने

प्रश्न : भारत में किस बैंक ने अपना पहला स्टीकर आधारित डेबिट कार्ड “FIRSTAP” लॉन्च किया है?

उत्तर : IDFC FIRST BANK.

प्रश्न : अभी हाल ही में विक्रम गोखले का निधन हुआ वे कौन थे ?

उत्तर : अभिनेता

प्रश्न : हाल ही में किस राज्य के समुद्री तट पर कछुए की लुप्त प्रजाति “ओलिव रिडले” को देखे गए हैं?

उत्तर : ओडिशा के समुद्र तट पर

प्रश्न : अभी हाल ही में “अरीटा पट्टी और मीनाक्षीपुरम” किस राज्य का पहला जैव विविधता विरासत स्थल बना है?

उत्तर : तमिलनाडु

प्रश्न : अभी हाल ही में ऑल इंडिया काउंसिल टेक्निकल एजुकेशन के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?

उत्तर : TG सीताराम

प्रश्न : अभी हाल ही में किसने RH200 साउंडिंग रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया है?

उत्तर : इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन

अंतिम शब्द:

आपको हमारी आज के यानि 28 November 2022 Current Affairs in Hindi पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें यहाँ पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रक्टिस सेट, one Linner एवं ऑब्जेक्टिव प्रशों के संग्रह दी जाते हैं जो आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं.

आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हमसे जुड़ सकते हैं.

आशा करता हूँ आज के लेख 28 November 2022 Today Current Affairs in Hindi के सभी प्रश्न को आपने पढ़ लिया होगा एवं अच्छे से समझ लिया होगा अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के प्रक्टिस जरी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजित करते रहें आपको यहाँ नए-नए प्रश्न पढने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं.

दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं तो आप हमारे साथ social Media में जुड़े रहें आपको निचे सभी प्लेटफोर्म का लिंक मिल जाएगा.

Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here

Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: