3 November 2021 Current Affairs in hindi : सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा का मूल भाग होता है कोई भी परीक्षा ऐसा नहीं होता है जिसमे सामान्य ज्ञान (General Knowledge) प्रश्न पूछा नहीं जाता है. सभी परीक्षाओं Ssc, Railway, Banking में General Knowledge से 20 से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं उनमे से करंट अफेयर्स ( Current Affairs in hindi ) के प्रश्न भी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होते हैं .
परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए क्यूंकि जनरल अवेर्नेंस ( General Awareness in hindi ) में करंट अफेयर्स ( Current Affairs in hindi ) के प्रश्न भी होते हैं इसलिए आपको करंट अफेयर्स ( Current Affairs ) के प्रश्नों को भी ध्यान देना बहुत ही जरुरी होता है .
इसी को देखते हुए मै आप सभी अभ्यर्थियों के लिए daily current affairs in hindi के 8 से 10 प्रश्नों के जबाब पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत करता हूँ ताकि आपको सही करंट अफेयर्स के प्रश्न मिले जो आपकी परीक्षाओं में पूछी जा सकती है आज यानि 3 नवम्बर 2021 से जितने भी करंट अफेयर्स के प्रश्न बनते हैं उनमे से कुछ महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्नों को देखेंगे.
3 November 2021 Current Affairs in hindi Quiz
- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारत का राजदूत निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. संजय सुधीर
b. राहुल सचदेवा
c. मोहन अग्निहोत्री
d. कमल प्रसाद
Ans : a. संजय सुधीर
व्याख्या : वरिष्ठ राजनयिक संजय सुधीर को 02 नवंबर 2021 को संयुक्त अरब अमीरात में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है. सुधीर 1993 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं और वह पवन कपूर का स्थान लेंगे. कपूर को रूस में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है. विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, सुधीर जल्द ही कार्यभार संभालेंगे.
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 22 भाषाओं में आम बोलचाल वाले वाक्य सीखने में मदद वाले निम्न में से किस ऐप को लॉन्च किया है?
a. प्राण ऐप
b. सरल ऐप
c. संगम ऐप
d. त्रिशूल ऐप
Ans : c. संगम ऐप
व्याख्या : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 22 भाषाओं में आम बोलचाल वाले वाक्य सीखने में मदद वाले संगम ऐप को लॉन्च किया है. शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि भाषा संगम पहल में 22 भाषाओं के 100 वाक्यों को ‘दीक्षा प्लेटफार्म’ पर अपलोड किया गया है जिसमें वीडियो, ऑडियो के साथ भारतीय संकेत भाषाओं में भी कंटेंट है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमारे देश में काफी संख्या में भाषाएं, लोक परंपराएं, व्यंजन आदि हैं और इन विविधताओं के साथ हम एक हैं.
- अफगानिस्तान के निम्न में से किस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?
a. राशिद खान
b. मोहम्मद नबी
c. रहमत शाह
d. असगर अफगान
Ans : d. असगर अफगान
व्याख्या : अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान (Asghar Afghan Retires) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. असगर अफगान ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 31 अक्टूबर 2021 को नामीबिया के खिलाफ खेला. टी20 विश्व कप-2021 के इस मुकाबले में उन्होंने 23 गेंदों में 31 रन बनाए. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अन्य किसी भी अफगान कप्तान की तुलना में उनका सक्सेस रेट सर्वाधिक 81.73 है. अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच में साल 2018 में असगर अफगान की ही कप्तानी में खेला था.
- स्पेन में भारत का नया राजदूत निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. संजय सुधीर
b. दिनेश के. पटनायक
c. पवन कपूर
d. राहुल सचदेवा
Ans : b. दिनेश के. पटनायक
व्याख्या : दिनेश के. पटनायक को स्पेन में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है. 1990 बैच के आईएफएस अधिकारी पटनायक अभी भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के महानिदेशक के रूप में कार्य कर रहे हैं.
- एनसीआरबी की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में हर रोज कितने बच्चे खुदकुशी कर रहे हैं?
a. 31 बच्चे
b. 50 बच्चे
c. 55 बच्चे
d. 70 बच्चे
Ans : 31 बच्चे
व्याख्या : भारत में प्रतिदिन 31 बच्चे आत्महत्या कर रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार साल 2020 में 18 वर्ष से छोटे 11,396 बच्चों ने अपना जीवन खत्म कर लिया. यह संख्या 2019 के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों की आत्महत्या की यह संख्या 2 साल पहले से भी 21 प्रतिशत अधिक है. 2019 में 9,613 और 2018 में 9,413 बच्चों ने आत्महत्या की थी.
- निम्न में से किस राज्य ने ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है?
a. राजस्थान
b. कर्नाटक
c. तमिलनाडु
d. असम
Ans: b. कर्नाटक
व्याख्या : केंद्रीय विद्युत मंत्रालय और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) द्वारा जारी राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 में राजस्थान दूसरे स्थान पर है. सूची में कर्नाटक पहले स्थान पर है. राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने एक बयान में बताया कि राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 के लिये भारत सरकार द्वारा देश के समस्त राज्यों को चार श्रेणियों मे बांटा गया था. राज्य ने 61 अंक दर्ज किये हैं. आपकों बता दे कि इस सूची में हरियाणा तीसरे स्थान पर है.
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य का स्थापना दिवस 01 नवंबर की बजाय कब मनाने की घोषणा की है?
a. 20 मार्च
b. 25 अगस्त
c. 18 जुलाई
d. 23 नवंबर
Ans : c. 18 जुलाई
व्याख्या : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य का स्थापना दिवस 01 नवंबर की बजाय 18 जुलाई को मनाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि एक नवंबर, 1956 को देश में राज्यों का भाषाई आधार पर पुनर्गठन किया गया था जिसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों को तत्कालीन मद्रास राज्य से ‘निकाल’ अलग कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 2019 से एक नवंबर को तमिलनाडु दिवस के रूप में घोषित किया था. उन्होंने एक बयान में बताया कि हालांकि, राजनीतिक दलों, तमिल विद्वानों, कार्यकर्ताओं और संगठनों समेत अन्य इस बात पर जोर दे रहे थे कि एक नवंबर सिर्फ ‘सीमा संघर्ष’ का प्रतीक है और इस दिवस को तमिलनाडु दिवस के रूप में मनाना उचित नहीं है.
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस घेब्रेयेसस का कार्यकाल निम्न में से कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है?
a. तीन वर्ष
b. सात वर्ष
c. चार वर्ष
d. पांच वर्ष
Ans : d. पांच वर्ष
व्याख्या : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयेसस (Tedros Ghebreyesus) के दूसरे कार्यकाल पर मुहर लग गई है. डब्ल्यूएचओ ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा कि टेड्रोस घेब्रेयेसस को संगठन के प्रमुख पद के लिए निर्विरोध दोबारा चुना गया है. उनका दूसरा कार्यकाल पांच साल का होगा. गौरतलब है कि टेड्रोस घेब्रेयेसस इथियोपियाई नागरिक हैं और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक पद पर पहुंचने वाले पहले अफ्रीकी हैं.
इन्हें भी पढ़ें:-
- Current Affairs in hindi 29 October 2021
- 50+ Gk in hindi 2021 (सामान्य ज्ञान 2021 महत्वपूर्ण प्रश्न)
- 9 August 2021 Current Affairs in hindi : करेंट अफेयर्स