30 December 2023 Current Affairs in Hindi : नमस्कार पाठकों स्वागत है आपका Naukri Chaupal में एक नए पोस्ट में drishti current affairs के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ, आज के पोस्ट में हमलोग देखेंगे 30 December 2023 के जितने भी कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न बनते हैं उनमें से महत्वपूर्ण प्रश्नों को. जो आगामी सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – SSC GD, UPSC, JSSC, Banking,Railway इत्यादि में पूछे जा सकते हैं तो आज के इस पोस्ट के सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ें.
Join Us on Facebook Page | Click Here |
Join Us on Instagram | Click Here |
Join Us on Telegram | Click Here |
Join Us on Whatsapp | Click Here |
Subscribe Us on Youtube | Click Here |
30 December 2023 Current Affairs in Hindi | कर्रेंट अफेयर्स महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी 30 December 2023
आपको इन सभी प्रश्नों का एक Current Affairs MCQ Test भी इस पोस्ट में दिया जाएगा जिसे आप सोल्व करके अपनी तयारी को जाँच सकते हैं साथ ही आपको उन सभी प्रश्नों के उत्तर भी बताए जाएँगे.
कर्रेंट अफेयर्स महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी 30 December 2023
- इंडियन रेलवे कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन ने रेलवे स्टेशन ‘अयोध्या जंक्शन’ का नाम बदलकर क्या रखा है?
(a) ‘अयोध्या धाम’
(b) रामनगरी
(c) अयोध्यापुरी
(d) श्रीराम जंक्शन
Ans : (a) ‘अयोध्या धाम’
- केन्द्रीय कैबिनेट ने किस देश में हाल ही में भारत के महावाणिज्य दूतावास खोलने को मंजूरी दी?
(a) फ्रांस
(b) अर्जेन्टीना
(c) रूस
(d) न्यूजीलैंड
Ans : (d) न्यूजीलैंड
- केंद्रीय मंत्रिमंडल किस देश के साथ ‘प्रवासन और आवाजाही’ समझौते को मंजूरी दी है?
(a) यूएसए
(b) जापान
(c) इटली
(d) मलेशिया
Ans : (c) इटली
- कोटक महिंद्रा बैंक का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राणा कपूर
(b) विनीत सिन्हा
(c) सीएस राजन
(d) एस चन्द्र
Ans : (c) सीएस राजन
- एलआईसी ने हाल ही में किसे चीफ रिस्क ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है?
(a) अभय माकन
(b) एस सुंदर कृष्णन
(c) प्रताप चंद्र पाइकराय
(d) रेखा स्वामीनाथन
Ans : (b) एस सुंदर कृष्णन
- किस राज्य में कार्बी युवा महोत्सव 2024 का आयोजन किया जायेगा?
(a) मेघालय
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) असम
Ans : (d) असम
- ‘ देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम’ (डीएमडीके) के संस्थापक कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया?
(a) बोंडा मणि
(b) विजयकांत
(c) जी मारीमुथु
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans : (b) विजयकांत
30 December 2023 One Linner Current Affairs in Hindi
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में किस देश में भारत का महावाणिज्य दूतावास खोलने की मंजूरी दी है – ऑकलैंड (न्यूजीलैंड)
- भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने WFI के दैनिक मामलों को चलाने के लिए कितने सदस्यों की एक तदर्थ समिति का गठन किया – तीन सदस्य
- किस शहर को भारत की पहली ‘एआई सिटी’ के रूप में विकसित किया जा रहा है – लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
- किस स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक को हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया – आईएनएस ‘इम्फाल’
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य में गंगा नदी पर 4.56 किमी लंबे नए पुल के निर्माण को मंजूरी दी है – बिहार
- ‘भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड’ ने हाल ही में किस राज्य सरकार के साथ 445 करोड़ रुपये का अनुबंध किया है – उत्तर प्रदेश
- मुख्य सचिवों के तीन दिवसीय तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कौन करेगा- पीएम नरेंद्र मोदी
- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन बन गए हैं – विराट कोहली
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कौन बने – डेविड वार्नर
इन्हें भी पढ़ें :
- 29 December 2023 Current Affairs in Hindi | कर्रेंट अफेयर्स महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी 29 December 2023
- 01 November 2023 Current Affairs in Hindi – करंट अफेयर्स
- 28 september 2023 current affairs in hindi | करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण प्रश्न 28 सितम्बर 2023 | Today Current Affairs
- 27 September 2023 Current Affairs in Hindi | करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण प्रश्न 27 सितम्बर 2023
- 25 july 2023 current affairs in hindi | कर्रेंट अफेयर्स 10 महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी
अंतिम शब्द:
आशा है आपने सभी प्रश्नों को पढ़ लिया होगा और 30 December 2023 Current Affairs Quiz Test को जरुर से प्रक्टिस किया होगा ऐसे ही रोजाना कर्रेंट अफेयर्स, झारखण्ड जीके, सामान्य ज्ञान के पोस्ट पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें और नए अपडेट पाने के लिए हमारे whatsapp Group एवं Telegram Channel ज्वाइन जरुर से करें.
Join Us on Facebook Page | Click Here |
Join Us on Instagram | Click Here |
Join Us on Telegram | Click Here |
Join Us on Whatsapp | Click Here |
Subscribe Us on Youtube | Click Here |