Jssc : Jharkhand Industrial Training Officer Recruitment 2022-झारखण्ड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा
Important Topic
Jssc : Jharkhand Industrial Training Officer Recruitment 2022 : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखण्ड औद्योगिक प्रसिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा – 2022 के लिए प्रक्रिया शुरू की है, 727 पदों पर बैकलोग व नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन का प्रकाशन किया है, भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी और 12 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.
परीक्षा शुल्क भुगतान की तिथि 14 मई तय की गई है, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए १६ मई तक समय रहेगी. समर्पित आवेदन में अशुद्ध प्रव्रिश्तियों के संशोधन के लिए 17 से लेकर 19 मई तक का समय निर्धारित है, जून के प्रथम सप्ताह में ओएमआर आधारित परीक्षा होने की संभावना है, विज्ञापन में कहा गया है कि रमेश हंसदा व अन्य बनाम झारखण्ड सरकार के मामले में पारित होने वाले अंतिम आदेश से इस विज्ञापन के तहत की गई अनुशंसाएं/नियुक्तियां प्रभावित होगी.
Jharkhand Industrial Training Officer Recruitment 2022- योग्यताएं:-
निर्धारित योग्यता के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को झारखण्ड के मान्यता प्राप्त शेक्षणिक संसथान से मैट्रिक व अन्तर पास होना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थी को स्थानीय रीती-रिवाज, भाषा व परिवेश की जानकारी जरुरी होगी. झारखण्ड राज्य की आरक्षण निति से आच्छादित अभ्यर्थियों के मामले में झारखण्ड से मेट्रिक व अन्तर पास होने सम्बन्धी प्रावधान शिथिल रहेगा.
Jharkhand Industrial Training Officer Recruitment 2022- परीक्षा शुल्क :-
आयोग ने इस परीक्षा के लिए 100 रूपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया है. वहीँ झारखण्ड राज्य के ST / SC अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रूपये रहेगा. झारखण्ड राज्य के 40 प्रतिशत या उससे अधिक निःशकतता वाले दिब्यंग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छुट अनुमन्य है.
Jharkhand Industrial Training Officer Recruitment 2022- परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया :-
परीक्षा एक चरण में ( मुख्य परीक्षा ) ओएमआर आधारित ली जाएगी. लिखित परीक्षा में तिन पत्र होंगे. लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय उत्तर आधारित होंगे. पहला पत्र भाषा व सामान्य ज्ञान, द्वितीय पत्र चिन्हित छेत्रिय/जनजातीय भाषा ज्ञान व तृतीय पत्र तकनिकी ज्ञान का रहेगा.
डाउनलोड करें ऑफिसियल Notification
इन्हें भी पढ़ें:-
- बैंक ऑफ़ बरोदा में निकली 159 पद पर भर्ती
- UPSC Recruitment 2022 : यूपीएससी ने सीनियर लेक्चरर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली, 14 अप्रैल तक करें आवेदन
- India Army Recruitment 2022- आर्मी भर्ती