Sidhu Moose Wala : कौन थे सिधु मूसेवाला जिनकी हल ही में हत्या की गई?

Share on Social Media

Sidhu Moose Wala : कौन थे सिधु मूसेवाला जिनकी हल ही में हत्या की गई?

Who is Sidhu Moose wala? सिधु मूसे वाला कौन है?

ख़बरों में बताया जा रहा है की शिधू मूसे वाला ( Sidhu Moose wala ) एक मशुर पंजाबी गायक थे जो पुरे पंजाब क्या पुरे भारत में अपने मशुर एवं शुरिले गानों से छाए हुए हैं, ख़बरों में बतहा जा रहा है की बीते दिन उनकी ( Sidhu Moose wala Biography ) हत्या कर डी गई है. ये तो कहना सही नहीं है की उनकी हत्या कर डी गई है या फिर मृत्यु.

Sidhu Moose wala
Sidhu Moose wala

सिधु मूसे वाला ( Who is Sidhu Moose wala ? ) का जन्म 11 जून 1993 को गाँव मूसा, मनसा, पंजाब में हुआ था, सिधु मुसेवाला ( Sidhu Moose wala ) एक सिख जाट परिवार से हैं, उनके पिता का नाम भोला सिंह सिधु है. उनकी माता चरण कौर सिधु मनसा के मूसा गाँव की सरपंच हैं. उनका एक छोटा भाई गुरप्रीत सिधु है.

सिधु मूसेवाला का शिक्षा कहाँ हुई थी? Sidhu Moose Wala Education

सिधु मूसेवाला ( Sidhu Moose wala )अपनी प्रारंभिक शिक्षा मनसा से की और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के लिए लुधियानके गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कोलेज गए. स्नातक की पढाई पूरी होने के बाद उन्होंने आगे की पढाई के लिए कनाडा चले गए.

कहा जाता है की शिधू मूसेवाला ( Sidhu Moose wala ) को बचपन से ही गाना गाने की बड़ी शौक थी, जब वे अपनी 5वीं कक्षा में थे तब से ही गाना गाते थे और कॉलेज में वे कई गायन प्रतियोगिता में भी भाग लेते थे, और उस समय से ही गायन के छेत्र में अपनी कैरिअर बनाने को शोचा.


Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: