Sidhu Moose Wala : कौन थे सिधु मूसेवाला जिनकी हल ही में हत्या की गई?
Who is Sidhu Moose wala? सिधु मूसे वाला कौन है?
ख़बरों में बताया जा रहा है की शिधू मूसे वाला ( Sidhu Moose wala ) एक मशुर पंजाबी गायक थे जो पुरे पंजाब क्या पुरे भारत में अपने मशुर एवं शुरिले गानों से छाए हुए हैं, ख़बरों में बतहा जा रहा है की बीते दिन उनकी ( Sidhu Moose wala Biography ) हत्या कर डी गई है. ये तो कहना सही नहीं है की उनकी हत्या कर डी गई है या फिर मृत्यु.
सिधु मूसे वाला ( Who is Sidhu Moose wala ? ) का जन्म 11 जून 1993 को गाँव मूसा, मनसा, पंजाब में हुआ था, सिधु मुसेवाला ( Sidhu Moose wala ) एक सिख जाट परिवार से हैं, उनके पिता का नाम भोला सिंह सिधु है. उनकी माता चरण कौर सिधु मनसा के मूसा गाँव की सरपंच हैं. उनका एक छोटा भाई गुरप्रीत सिधु है.
सिधु मूसेवाला का शिक्षा कहाँ हुई थी? Sidhu Moose Wala Education
सिधु मूसेवाला ( Sidhu Moose wala )अपनी प्रारंभिक शिक्षा मनसा से की और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के लिए लुधियानके गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कोलेज गए. स्नातक की पढाई पूरी होने के बाद उन्होंने आगे की पढाई के लिए कनाडा चले गए.
कहा जाता है की शिधू मूसेवाला ( Sidhu Moose wala ) को बचपन से ही गाना गाने की बड़ी शौक थी, जब वे अपनी 5वीं कक्षा में थे तब से ही गाना गाते थे और कॉलेज में वे कई गायन प्रतियोगिता में भी भाग लेते थे, और उस समय से ही गायन के छेत्र में अपनी कैरिअर बनाने को शोचा.
- Jharkhand Gk in Hindi 2021-22 Practice set 6 : प्रागैतिहासिक काल में झारखण्ड 2022 महत्वपूर्ण प्रश्न
- ITBP Head Constable Recruitment 2022 : ITBP ने हेड कांस्टेबल के लिए 248 पद की भर्ती निकाली
- India Post GDS Recruitment 2022 : ग्रामीण डाक सेवक की निकली 38926 पदों पर भर्ती