jssc CGL Jharkhand Gk in Hindi Set 36-झारखण्ड सामान्य ज्ञान 2022

Share on Social Media

Jssc cgl Jharkhand gk in hindiset 36 : दोस्तों आज हमलोग फिर से झारखण्ड सामान्य ज्ञान ( Jharkhand Gk) के 15 महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढेंगे जो आगामी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में हमारी मदद करेगी. आज के Jssc cgl Jharkhand gk in hindi पोस्ट के सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है तो सभी प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ें.

Jssc CGL Jharkhand gk in hindi set 36
Jssc CGL Jharkhand gk in hindi set 36

jssc CGL Jharkhand Gk in Hindi Set 36-झारखण्ड सामान्य ज्ञान 2022

Q1) जिला परिषद् की स्थापना किस स्टार पर की जाती है?
a) ग्राम स्तर पर
b) प्रखंड स्तर पर
c) पंचायत स्तर पर
d) जिला स्तर पर
Q2) बिरसा जैविक उद्यान राज्य के किस जिले में अवस्थित है?
a) हजारीबाग
b) राँची
c) दुमका
d) लातेहार
Q3) प्रेमाघाघ जलप्रपात राज्य के किस जिले में अवस्थित है?
a) दुमका
b) राँची
c) गुमला
d) पूर्वी सिंहभूम
Q4) झारखण्ड की आकृति कैसी है?
a) त्रिभुजाकार
b) चतुर्भुजाकार
c) गोलाकार
d) आकृति-विहीन
Q5) राँची पत्थर की औसत ऊंचाई कितनी है?
a) 750 मीटर
b) 700 मीटर
c) 600 मीटर
d) 550 मीटर
Q6) दामोदर घाटी परियोजना की स्थापना कब की गई थी?
a) 1947 ई.
b) 1948 ई.
c) 1952 ई.
d) 1982 ई.
Q7) झारखण्ड की कौन-सी नदी दक्षिण-पूर्व की ओर प्रवाहित होती है?
a) दामोदर
b) स्वर्णरेखा
c) अजय
d) मयूराक्षी
Q8) कोल्हान विश्वविद्यालय किस वर्ष अस्तित्व में आया?
a) 2000 ई.
b) 2006 ई.
c) 2008 ई.
d) 2009 ई.
Q9) झारखण्ड में मैगजीन किस किस्म की चट्टानों से प्राप्त होती है?
a) धारवाड़
b) गोंडवाना
c) आर्कियन
d) कुडरपा
Q10) ‘हमारी मांगें पूरी करो’किसकी रचना है?
a) राधाकृष्ण
b) डब्ल्यू.जी.आचार्य
c) श्रवण कुमार गोस्वामी
d) वंदना टेटे

इन्हें भी पढ़ें:

Q11) निम्न में से किस चित्रकार ने एक खास विषय बिजुका को केंद्र बिंदु बनाकर एक सीरिज में पेंटिंग की है?
a) ललित मोहन राय
b) मुकुंद नायक
c) बुलु इमाम
d) हरेन ठाकुर
Q12) महामाया मंदिर कहाँ अवस्थित है?
a) इटखोरी (चतरा)
b) बोड़ेया (राँची)
c) मझगाँव (गुमला)
d) हपामुनी (गुमला)
Q13) झारखण्ड निवासी सुब्रतो रे का नाम किस क्षेत्र से जुडा हुआ है?
a) अभिनय
b) संगीत
c) चित्रकारी
d) इनमें से कोई नहीं
Q14) हेलेन सोय किस खेल से सम्बंधित है?
a) क्रिकेट
b) होकी
c) फुटबॉल
d) बोलीबोल
Q15) झारखण्ड के किस शहर को ‘शहीदों का नगर’ कहा जाता है?
a) हजारीबाग
b) गिरिडीह
c) धनबाद
d) राँची

इस प्रश्न का सही जबाब क्या होगा ? इस प्रश्न का जबाब आप कमेंट सेक्सन में बताएं.

आशा है सभी प्रश्नों को आपने ध्यान पूर्वक पढ़ लिया होगा और आज के Jharkhand gk Practice set 36 के सभी प्रश्नों को समझ चुके होंगे अगर आपका कोई प्रश्न पूछना हो तो हमें कमेंट सेक्सान में पूछ सकते हैं.

दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं तो आप हमारे साथ social Media में जुड़े रहें आपको निचे सभी प्लेटफोर्म का लिंक मिल जाएगा.

Join Us on Facebook Page Click Here
Join Us on Instagram Click Here
Join Us on Telegram Click Here
Join Us on Whatsapp Click Here
Subscribe Us on Youtube Click Here

Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: