SSC GD परीक्षा की तयारी कैसे करें?-SSC GD ki taiyari kaise kare 2022

Share on Social Media

SSC GD परीक्षा की तयारी कैसे करें?-SSC GD ki taiyari kaise kare 2022

SSC GD ki taiyari kaise kare 2022 | SSC GD Constable ki tayari kaise kare | SSC GD परीक्षा की तयारी कैसे करें

SSC GD ki taiyari kaise kare 2022
SSC GD ki taiyari kaise kare 2022

SSC GD ki taiyari kaise kare 2022 : नमस्कार साथियों आज के पोस्ट में हम बताएँगे कि SSC GD 2022 परीक्षा की तयारी कैसे करे? साथ ही हमलोग जानेंगे SSC GD Exam Best Prepration Tips के बारे में जो आपकी एग्जाम क्रैक करने में मदद करेगी. साथ ही हम बात करेंगे एसएससी GD के सिलेबस क्या है और इसका एग्जाम पेटर्न क्या है और किस तरह की रणनीति बनाकर इस परीक्षा की तयारी शुरू करनी चाहिए.

दोस्तों SSC GD EXam 2022 को क्रैक करने के लिए आपको धैर्य, निरंतर म्हणत, योजनाबद्ध तरीके से पढाई करनी होगी, लगन और ईमानदारी के साथ इस परीक्षा पर फोकस करके पढाई करना होगा.

SSC GD ki Taiyari kaise Kare 2022 -एसएससी जीडी की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों एसएससी जीडी की तैयारी कैसे करनी है, किस टॉपिक या subject को कैसे पढनी है और किस टॉपिक को पढने से कम समय में अच्छे मार्क्स ला सकते हैं, आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानने को मिलेगी तो आप इस लेख को पूरा अंतिम तक जरुर से पढ़ें.

दोस्तों आप अगर बेहतरीन तरीके से परीक्षा की तयारी करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले SSC GD EXAM के सिलेबस पर ध्यान दें एवं पूरी फोकस के साथ पढाई करें. सभी टोपिक को ध्यान से अध्ययन करना होगा एवं हमें ये देखना होगा कि इसमें टॉपिक कौन-कौन सा है, सिलेबस में जो टॉपिक शामिल है हमें उन्ही टोपिक को पढाई करना है कोई भी बहरी टोपिक पर समय बर्बाद नहीं करना होगा.

SSC GD Constable 2022 की परीक्षाएं कितने चरण में होगा?

SSC GD Constable 2022 की परीक्षाएं 4 चरणों में आयोजित किया जाएगा.

  • पहला चरण : लिखित परीक्षा जो कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा.
  • दूसरा चरण : शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST)
  • तीसरा चरण : विस्तृत चिकित्सा जाँच
  • चौथा चरण : दस्तावेज सत्यापन

SSC GD परीक्षा में सफल होने के लिए बेहतरीन टिप्स

स्टेप 1 : सिलेबस का समापन- दोस्तों उम्मीदवार को परीक्षा में सफल होने के लिए सिलेबस को पूरा करना जरुरी है क्यूंकि अगर आप सिलेबस पूरा नहीं कर पते हैं तो आपकी तयारी अधूरी रह जाती है और आप परीक्षा के लिए पूरी योग्य नहीं रह जाते हैं, उम्मीदवार को इस उद्देश्य के लिए संदर्भित सामग्री की गुणवता पर ध्यान देना चाहिए, प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में अच्छेस्कोर करने के लिए अव्धार्नाओं पर एक अच्छी पकड़ जरुरी है.

स्टेप 2 : मोक टेस्ट देना और स्कोर में सुधार करना- एक बार जब आप पाठ्यक्रम को कवर करने में सक्षम हो जाते हैं तो मोक टेस्ट शुरू करें. मोक टेस्ट आपकी तैयारी का सटीक विश्लेषण देते हैं. इसके अलावा मोक टेस्ट आपकी गति और स्कोर में सुधार के विभिन्न तरीकों का सुझाव देता है.

SSC GD Constable Exam pattern 2022

  • परीक्षा की अवधि 1 घंटे 30 मिनट की होगी
  • परीक्षा ऑनलाइन माध्यम यानि कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगी.
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
  • प्रत्येक प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा.
  • इसमें 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.
  • परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में आयोजित की जाएगी
Part Subject No. of Questions Maximum Mark
A General Intelligence & Reasoning 25 25
B General Knowledge & General Awareness 25 25
C Elementary Mathematics 25 25
D English/Hindi 25 25
Total 100 100

SSC GD Constable Syllabus in Hindi

SSC GD Constable Syllabus 2022 for General Knowledge

  • भारत और उसके पडोसी देश
  • खेल
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसन्धान
  • सामान्य विज्ञान

SSC GD Syllabus 2022 Pdf Download for Elementary Mathematics

  • संख्या प्रणाली/पद्धति
  • सम्पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और अंश और संख्या के बीच सम्बन्ध/भिन्न
  • मौलिक अंकगणित
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छुट
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दुरी
  • अनुपात और समय
  • समय और काम

SSC GD Syllabus in Hindi 2022 for Reasoning

  • Analogies
  • Similarities and differences
  • Spatial visualization
  • Discrimination
  • Observation
  • Relationship concepts
  • Arithmetical reasoning and figural classification
  • Arithmetic number series
  • Non-verbal series
  • Visual memory
  • Coding and decoding, etc.

Hindi (हिंदी)

  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
  • शब्दों के बहुवचन
  • किसी वाक्य को एनी लिंग में परिवर्तन
  • मुहावरा व उनका अर्थ
  • अशुद्ध वाक्यों के शिद्ध रूप
  • विलोमार्थी शब्द
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियाँ के अर्थ
  • संधि विच्छेद
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • रचना एवं रचयिता

English (अंग्रेजी)

  • Spot the error
  • Sill in the Blanks
  • Synonyms/Homonyms
  • Antonyms
  • Spellings/Detecting Mis-spelt words
  • Idoms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active/Passive Voice
  • Dirrect /Indirect Speech
  • Prajumbles
  • Cloze passage & Reading Comprehension

SSC GD 2022 Selection Process

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
  • शारीरिक दक्षता परिक्षण (PET)
  • शारीरिक मानक परिक्षण (PST)
  • विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME)

इन्हें भी पढ़ें :

दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं तो आप हमारे साथ social Media में जुड़े रहें आपको निचे सभी प्लेटफोर्म का लिंक मिल जाएगा.

Join Us on Facebook Page

Click Here

Join Us on Instagram

Click Here

Join Us on Telegram

Click Here

Join Us on Whatsapp

Click Here

Subscribe Us on Youtube

Click Here


Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: