Happy New Year 2024 Quotes in Hindi- नमस्कार साथियों साल 2023 अब ख़तम हो चूका है और अब हमलोग साल 2024 में प्रवेश कर चुके हैं तो आप सभी को मेरी तरफ से “Happy New Year 2024”. आप सभी लोग इस नए वर्ष में खुश रहें और अपने परिवार एवं अपने पडोसी और अपने दोस्तों को खुशियाँ बांटें. आज के पोस्ट में मे आप सभी के लिए दोस्तों को मेसेज भेजने के लिए कुछ बेहतरीन Happy New Year 2024 Quotes हिंदी में ले कर आया हूँ जिसे आप अपने दोस्तों को भेजकर नए साल 2024 की शुभकामना डे सकते हैं.
Happy New Year 2024 Quotes in Hindi-नए साल के दिल छू लेने वाले मैसेजेज
Happy New Year 2024 Quotes #1
“मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।”
happy new year 2024 wishes #2
“प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश।
नव वर्ष की बैला छाई हैं हर जगह,
चलो मनाये नव वर्ष फिर एक साथ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।”
Happy New Year 2024 Quotes #3
“भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल.
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।”
Happy New Year 2024 Quotes #3
“ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।”
Happy New Year 2024 Quotes #4
“सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन ही दुआओं
के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.”
Happy New Year 2023 Quotes #5
“हर पल धन की बौछार हो,
साथ हमेशा अपनों का प्यार हो,
बर्ष 2023 कुछ ऐसा खास हो आपके लिए ,
आपके जीवन में सिर्फ खुशियां ही खुशियां हो ||”
Happy New Year 2024 Quotes #6
“सुख , समृद्धि , शांती और स्वास्थय हो इस
नववर्ष में हर दिन आपकी तरक्की हो,
शुभकामनाएँ हमारी नए साल में आपकी सारी आशाएं पूरी हो।।”
HHappy New Year 2024 Wishes in Hindi #7
“नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको वर्ष 2024 का ये नया साल मुबारक हो, ढेरों दुआओं के साथ ।”
Happy New Year 2024 Quotes #8
“शुभ आशीषों का साथ हो,
दु:खों से कभी ना हो मुलाकात,
प्यारी हर याद हो आपकी ,स्वास्थ्य, धन-सम्पदा बनी रहे आपके सदा ।
नववर्ष में आपके लिए यही है हमारी शुभेच्छा ।”
Happy New Year 2024 Quotes #9
“हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.”
Happy New Year 2024 Quotes #10
“आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से”
Happy New Year 2024 Quotes #11
“नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.
हैप्पी न्यू ईयर 2023!!!”
Happy New Year 2024 Quotes #12
“नया साल हम सबके लिए एक नई आशा और उमंग लेकर आया है
ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं हम आपके लिए इस साल,
आपकी हर मनोकामना पूरी हो और आप अपने जीवन में
जो कुछ भी प्राप्त करना चाहते हैं वो सबकुछ आपको मिले ।”
Happy New Year 2024 Quotes #13
“वर्ष 2023 का यह नया साल अपने साथ
एक नई आशा की किरण लेकर आया है
अपना एक निश्चित लक्ष्य निर्धारित करें
और उसे प्राप्त करने के लिए जान लगा दे ।”
आशा है सभी Happy New Year 2024 Quotes आपको पसंद आया होगा. आपको कितना और कौन सा Quotes पसंद आया आप कमेंट सेक्सान में जरुर बताएं.
दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं तो आप हमारे साथ social Media में जुड़े रहें आपको निचे सभी प्लेटफोर्म का लिंक मिल जाएगा.
Join Us on Facebook Page | Click Here |
Join Us on Instagram | Click Here |
Join Us on Telegram | Click Here |
Join Us on Whatsapp | Click Here |
Subscribe Us on Youtube | Click Here |
- CRPF HCM RECRUITMENT 2023- सीआरपीएफ में निकली 1458 पदों पर भर्ती
- ITBP Constable Tradesman Recruitment 2022 | 10वी पास अभ्यर्थियों के लिए ITBP में निकली 287 पोस्ट की भर्ती
- Jharkhand gk in hindi practice set 49 | झारखण्ड जीके 2022