23 May 2023 Current Affairs in Hindi : नमस्कार पाठकों स्वागत है आपका Naukri Chaupal में एक नए पोस्ट में Daily Current Affairs के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ, आज के पोस्ट में हमलोग देखेंगे 23 May 2023 के जितने भी कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न बनते हैं उनमें से महत्वपूर्ण प्रश्नों को. जो आगामी सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – SSC GD, UPSC, JSSC, Banking,Railway इत्यादि में पूछे जा सकते हैं तो आज के इस पोस्ट के सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ें.
Join Us on Facebook Page | Click Here |
Join Us on Instagram | Click Here |
Join Us on Telegram | Click Here |
Join Us on Whatsapp | Click Here |
Subscribe Us on Youtube | Click Here |
23 May 2023 Current Affairs in Hindi | कर्रेंट अफेयर्स महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी 23 मई 2023
Important Topic
आपको इन सभी प्रश्नों का एक Current Affairs MCQ Test भी इस पोस्ट में दिया जाएगा जिसे आप सोल्व करके अपनी तयारी को जाँच सकते हैं साथ ही आपको उन सभी प्रश्नों के उत्तर भी बताए जाएँगे.
23 May 2023 Current Affairs in Hindi Quiz
कर्रेंट अफेयर्स महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी 23 मई 2023
- आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है?
(a) जोस बटलर
(b) डेविड वार्नर
(c) शुभमन गिल
(d) विराट कोहली ✅
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) ब्राजील
(c) तुर्किये
(d) फिजी ✅
- भारत ने 4जी नेटवर्क लगाने के लिए बीएसएनएल ने किस कंपनी के साथ हाथ मिलाया है?
(a) टेक महिंद्रा
(b) एयरटेल
(c) टीसीएस ✅
(d) रिलायंस कम्युनिकेशन
- पीएम मोदी ने जापान के किस शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण किया?
(a) टोक्यो
(b) हिरोशिमा ✅
(c) नागासाकी
(d) ओसाका
- भारतीय क्रिकेट टीम के नए किट स्पोंसर के रूप में किसके साथ सौदा किया है?
(a) एडिडास ✅
(b) नाइकी
(c) ड्रीम 11
(d) रिबॉक
- Gk Questions in Hindi : सामान्य ज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
- GK Questions: भारत में हीरे की खान कहां है? जानें ऐसे सवाल-जवाब जो परीक्षाओं में पूछे जाते हैं
- Gk in Hindi : कौन सा फुल 36 साल में एक बार खिलता है?
- किसे भारतीय सेना के नए मास्टर जनरल सस्टेनेंस (MGS) के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) संदीप बख्शी
(b) अजयवीर सिंह
(c) अमरदीप सिंह औजला ✅
(d) दलवीर सिंह सिहाग
- भारत की अध्यक्षता के तहत G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक किस शहर में आयोजित की जा रही है?
(a) देहरादून
(b) श्रीनगर ✅
(c) जयपुर
(d) मनाली
- देश के नए कानून मंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) डीके शिवकुमार
(b) अर्जुन राम मेघवाल ✅
(c) केसी वेणुगोपाल
(d) किरेन रिजिजू
- कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) डीके शिवकुमार
(b) रणदीप सुरजेवाला
(c) सिद्धारमैया ✅
(d) टी स्वामीनाथन
- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की पहली महिला चेयरपर्सन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रेखा शर्मा
(b) रवनीत कौर ✅
(c) गुरमीत सिंह बादल
(d) काव्या कोहली
- CRPF Sub Inspector Recruitment 2023 : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने 212 पदों की भर्ती निकाली है.
- BSF HC Recruitment 2023: BSF में 247 हेड कांस्टेबल की निकली भर्ती
23 May 2023 Daily Current Affairs in Hindi
- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अनिल कुमार जैन ✅
(b) संजय सिन्हा
(c) अशोक गांगुली
(d) महेश राजपूत
- केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सोनल गोयल
(b) अखिलेश प्रताप सिंह
(c) प्रवीण सूद ✅
(d) नृपेन्द्र मिश्रा
- किस राज्य ने 13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 जीती?
(a) हरियाणा ✅
(b) ओडिशा
(c) झारखंड
(d) उत्तर प्रदेश
- नासा ने एक नए भू-स्थानिक फाउंडेशन मॉडल के लिए किस प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ साझेदारी की है?
(a) ओरेकल
(b) गूगल
(c) हेवलेट पैकार्ड
(d) आईबीएम ✅
- हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में 2 नए जजों की नियुक्ति के बाद जजों की संख्या बढ़कर कितनी हो गयी है?
(a) 31
(b) 32
(c) 33
(d) 34 ✅
- सर्वाधिक मोबाइल डेटा स्पीड के मामले में दुनिया में शीर्ष पर कौन-सा देश हैं?
(a) कतर ✅
(b) यूएसए
(c) यूके
(d) जापान
One liner current affairs in hindi 23 may 2023
- तमिल और तेलुगु सिनेमा के प्रसिद्ध एक्टर कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है-सरथ बाबू
- आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है- विराट कोहली
- भारतीय क्रिकेट टीम के नए किट स्पोंसर के रूप में किसके साथ सौदा किया है- एडिडास
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है- फिजी
- भारत ने 4जी नेटवर्क लगाने के लिए बीएसएनएल ने किस कंपनी के साथ हाथ मिलाया है- टीसीएस
- पीएम मोदी ने जापान के किस शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण किया- हिरोशिमा
- किसे भारतीय सेना के नए मास्टर जनरल सस्टेनेंस (MGS) के रूप में नियुक्त किया गया है- अमरदीप सिंह औजला
- भारत की अध्यक्षता के तहत G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक किस शहर में आयोजित की जा रही है- श्रीनगर
अंतिम शब्द:
आशा है आपने सभी प्रश्नों को पढ़ लिया होगा और 23 may 2023 Current Affairs Quiz Test को जरुर से प्रक्टिस किया होगा ऐसे ही रोजाना कर्रेंट अफेयर्स, झारखण्ड जीके, सामान्य ज्ञान के पोस्ट पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें और नए अपडेट पाने के लिए हमारे whatsapp Group एवं Telegram Channel ज्वाइन जरुर से करें.
Join Us on Facebook Page | Click Here |
Join Us on Instagram | Click Here |
Join Us on Telegram | Click Here |
Join Us on Whatsapp | Click Here |
Subscribe Us on Youtube | Click Here |