aahar Jharkhand rasan card apply online | राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी
Important Topic
aahar Jharkhand : नमस्कार साथियों स्वगन करते हैं आपका www.naukrichaupal.com पर. साथियों यहाँ आपको सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, कर्रेंट अफेयर, सामान्य ज्ञान इत्यादि से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाती है जो आपकी जरूरतों की जानकारी को सहूलियत बना सकती है.
आज के लेख में हमलोग जानेंगे aahar Jharkhand यानि झारखण्ड में राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी यानि राशन कार्ड अप्लाई कैसे करें? राशन कार्ड में नए सदस्य कसे जोड़ें? सदस्य का नाम कैसे हटाए? राशन की पात्रता, माशिक वितरण विवरण इत्यादि से सम्बंधित जानकारी.
दोस्तों झारखण्ड में राशन कार्ड सभी गरीब परिवार को प्रदान किया गया है जिसकी मदद से आप प्रति माह PDS राशन दुकान से कम कीमत पर चावल, गेहूं इत्यादि खरीद सकते हैं.
नया राशन कार्ड कैसे बनाए?
साथियों नया राशन कार्ड बनाने के लिए कोई भी कठिन नहीं है परन्तु जानकारी नहीं होने के कारण हमें बहुत ही कठिन लगता है. आगे आपको कुछ प्रोसेस बताया गया है जिसे अनुसरण करके आप अपना राशन कार्ड घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं.
नया राशन कार्ड अप्लाई कैसे करें?
स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपने पास अगर कंप्यूटर या लैपटॉप है या फिर एक मोबाइल फोन होना चाहिए किसी भी डिवाइस में कोई भी ब्राउज़र खोल ले और google में सर्च करें aahar Jharkhand या फिर PDS Jharkhand या तो ऑफिसियल वेबसाइट लिंक https://aahar.jharkhand.gov.in/ सर्च करें.
स्टेप 2 – aahar Jharkhand सर्च करने पर आपके स्क्रीन में aahar Jharkhand का अधिकारिक वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा वहां आपको https://aahar.jharkhand.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करना है.
स्टेप 3 – आब आपको aahar jharkhand का अधिकारिक वेबसाइट खुलकर आ जाएगा.
स्टेप 4 – अब आपको ऑनलाइन आवेदन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
स्टेप 5 – अगला पेज में आपको New Ration पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको डॉ ऑप्शन दिखेगा- 1) Register और 2) Already Registerd, आपको पहला ऑप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 6 – Register में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा जहाँ आपको कुछ साधारण जानकारी भरना होगा जैसे – आवेदक का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, अपना पूरा एड्रेस इत्यादि भरने के बाद आवेदक का आधार कार्ड का फोटो अपलोड कर दें और Register बटन पर क्लिक कर दें.
स्टेप 7 – जैसे ही आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करते हैं आपको एक Acknowledgment No. दिया जाएगा उसे संभल कर कही लिख लें या फोटो क्लिक कर लें.
स्टेप 8 – अब आपको फिर से New RATION के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर अब Already Registerd पर क्लिक कर दें और दी गए Acknowledgment No एवं आवेदक के आधार नंबर के अंतिम 8 नंबर को password में डालकर लॉग इन कर लें.
यहाँ पर आपको नए राशन कार्ड बनाने के लिए कुछ सामान्य जानकारी भरना होगा फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप सबमिट करते हैं आपको एक Acknowledgment Slip प्रिंट करने के लिए आएगा उसे प्रिंट कर अपने पास सहेज कर रखे एवं अपने PDS डीलर के पास जमा कर दें 15 से 30 दिनों में आपका नया राशन कार्ड बन कर तैयार हो जाएगा और आप अपने PDS डीलर के पास से राशन ले सकते हैं.
लाभुक के कार्ड की जानकारी एवं अपना राशन कार्ड विवरण कैसे देखें?
स्टेप 1 – सबसे पहले aahar jharkhand के अधिकारिक वेबसाइट में जाने के लिए google में सर्च करें aahar jharkhand या फिर https://aahar.jharkhand.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 2 – आपको https://aahar.jharkhand.gov.in/ की अधिकारिक वेबसाइट खुलकर आएगा यहाँ आपको लाभुक के कार्ड की जानकारी के ऑप्शन पर क्लिक करना है. और राशन कार्ड विवरण पर क्लिक कर दें.
स्टेप 3 – यहाँ एक फॉर्म खुलकर आएगा जहाँ आपको अपने जिला का नाम, ब्लोक का नाम, अपने डीलर, कार्ड की कटेगरी चुनना होगा एवं अपने राशन कार्ड नंबर डालने के बाद कैप्चा भरकर Submit कर दें.
स्टेप 4 – आपके राशन कार्ड का पूरा विवरण खुलकर आ जाएगा जिसे आप देखकर अपने राशन कार्ड की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे- आपके राशन कार्ड में कितने सदस्य का नाम है एवं अपने राशन कार्ड की पूर्ण जानकारी.
राशन कार्ड सुधार कैसे करें?
दोस्तों अगर आप चाहते हैं अपने राशन कार्ड में कुछ सुधार करना जैसे –
- नए सदस्य को जोड़ना |
- डीलर बदलना |
- मोबाइल नंबर में सुधार या परिवर्तन |
- जिला के अंतर्गत सदस्य का एक कार्ड से दूसरे कार्ड में स्थानांतरण |
- आधार नंबर में सुधार |
- सदस्यों के नाम में सुधार
- परिवार के मुखिया का परिवर्तन |
- सदस्य को हटाना |
- राशनकार्ड सरेंडर करना |
- सदस्य के Gender में सुधार |
- परिवार के मुखिया से सदस्य के संबंध में परिवर्तन करना |
- जन्म तिथि में सुधार |
- पेट्रोल सब्सिडी के लिए आवेदन करना |
तो आगे आपको बताया गया है कि आप कैसे राशन कार्ड में इन सारी कार्य को कर सकते हैं.
जैसे ही आप ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपको अगला पेज खुल कर दिखेगा यहाँ पर आपको Cardholder Login पर क्लिक करना है.
स्टेप 6 – यहाँ पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा लॉग इन करने के लिए आपको अलग अलग जगह पर अलग-अलग कार्य की सुविधा प्रापर होगी.
- अगर आप UID Base Login के माध्यम से लॉग इन करते हैं तो आपको निम्लिखित कार्य करने की सुविधा प्राप्त होगी.
परिवार के मुखिया के द्वारा UID के द्वारा लॉग इन करने पर कुछ प्रमुख सुविधाएँ दी गई है |
- परिवार के मुखिया परिवार के सभी सदस्यों के Gender में सुधार कर सकते हैं |
- परिवार के मुखिया अपने डीलर को परिवर्तन कर सकते हैं |
- परिवार के मुखिया अपने राशनकार्ड के प्रकार ( AAY (पीला) से PHH (लाल) ) में परिवर्तन कर सकते हैं |
- परिवार के मुखिया परिवार के सभी सदस्यों के ( मुखिया से संबंध ) में सुधार कर सकते हैं|
- यूआईडी आधारित लॉगिन कर इन सारी प्रक्रिया को स्वयं ही सत्यापित कर OTP के माध्यम से उसमे परिवर्तन कर सकते हैं |
- अगर आप Login As Rationcard No and Password के माध्यम से लॉग इन करते हैं तो आपको निम्लिखित कार्य करने की सुविधा प्राप्त होगी.
राशनकार्ड नंबर के द्वारा लॉग इन करने पर कुछ प्रमुख सुविधाएँ दी गई है जो कि इस प्रकार से है:-
इस ऑप्शन द्वारा राशनकार्ड में सुधार के लिए मिलने वाली सुविधा :
- नए सदस्य को जोड़ना |
- डीलर बदलना |
- मोबाइल नंबर में सुधार या परिवर्तन |
- जिला के अंतर्गत सदस्य का एक कार्ड से दूसरे कार्ड में स्थानांतरण |
- आधार नंबर में सुधार |
- सदस्यों के नाम में सुधार
- परिवार के मुखिया का परिवर्तन |
- सदस्य को हटाना |
- राशनकार्ड सरेंडर करना |
- सदस्य के Gender में सुधार |
- परिवार के मुखिया से सदस्य के संबंध में परिवर्तन करना |
- जन्म तिथि में सुधार |
- पेट्रोल सब्सिडी के लिए आवेदन करना |
इन सारी प्रक्रिया का आवेदन करने के पश्चात उस आवेदन कि स्वीकृति होने के लिए सबसे पहले BSO LOGIN मे जाना है | BSO LOGIN से आवेदन की स्वीकृति हो जाने के बाद वह आवेदन DSO LOGIN मे स्वीकृति के लिए जाएगा | DSO LOGIN से स्वीकृति हो जाने पश्चात वह आवेदन पूर्ण रूप से स्वीकृत हो जायेगी |