Latest Job Updates

AIIMS Bhopal Non facalty Recruitment 2023

AIIMS Bhopal Non facalty Recruitment 2023 : एम्स भोपाल में नॉन फकाल्टी के 357 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं,12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

AIIMS Bhopal Non facalty Recruitment 2023 : नमस्कार साथियों आप सभी के लिए AiiMS Bhopal में नौकरी पाने की सुनहरा मौका है | ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS) भोपाल (aiims bhopal vacancy 2023) में नॉन फैकल्टी के 357 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं | इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एम्स भोपाल की अधिकारिक वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं |

AIIMS Bhopal Non facalty Recruitment 2023
AIIMS Bhopal Non facalty Recruitment 2023

AIIMS Bhopal Non facalty Recruitment 2023 – Overview

Name of the CommissionAIIMS Bhopal Non facalty
Name of the ArticleAIIMS Bhopal Non facalty Recruitment 2023
Type of ArticleLatest Job
Who Can Apply?Every Eligible Applicant of India Can Apply.
No of Total Vacancies?357 Vacancies.
Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023 Age Limit?Minimum Age Limit – 18 Yr Maximum Age Limit – 40 yr
Online Application Starts From?27.10.2023
Last Date of Online Application?20.11.2023
Mode of Application?Online Mode Only
Official WebsiteClick Here

AIIMS Bhopal Non facalty Recruitment 2023 vacancy Details

एम्स भोपाल की तरफ से नॉन फैकल्टी के 357 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिसमें विभिन पदों के लिए भर्ती की जाएगी |

क्र.सं.पद का नामपदों की संख्या
1.हॉस्पिटल अटेंडेंट (ग्रेड 3)106
2.लेब अटेंडेंट (ग्रेड 2)41
3.मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन38
4.फार्मासिस्ट (ग्रेड 2)27
5.वायरमैन20
6.सैनिटरी इंस्पेक्टर (ग्रेड 2)18
7.प्लंबर15
8.आर्टिस्ट(मोडलर)14
9.कैशियर13
10.ओपरेटर (E&M)12
11.जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर5
12.मेनिफोल्ड टेक्नीशियन (गैस भंडारी)6
13.इलेक्ट्रिशियन6

AIIMS Bhopal Non facalty Recruitment 2023 Educatio Qualification

उम्मीदवारों के पास पदों के अनुसार 10वीं/ 12वीं/ ITI डिप्लोमा/ सम्बंधित क्षेत्र में B.Sc/ कॉमर्स में डिग्री के साथ एनी योग्यता होनी चाहिए |

AIIMS Bhopal Non facalty Recruitment 2023 Age Limit

एम्स भोपाल में नॉन फकाल्टी के 357 पदों पर निकली भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष उम्र सीमा तय किया गया है | आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छुट दी जाएगी

AIIMS Bhopal Non facalty Recruitment 2023 Selection Prosess

उम्मीदवारों को भर्ती में सफलता पूर्वक सेलेक्ट होने के लिए निम्न स्टेप से गुजरना पड़ेगा |

  • सीबीटी एग्जाम
  • स्किल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

AIIMS Bhopal Recruitment 2023 एग्जाम पेटर्न

  • एग्जाम में 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएँगे |
  • पेपर की समय सीमा 90 मिनट का होगा |
  • गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक काटे जाएँगे |
  • एग्जाम में पास होने के लिए 35% अंक प्राप्त करना जरुरी है |

AIIMS Bhopal Non facalty Recruitment 2023 Importante Links

AIIMS Bhopal Form Online ApplyClick Here
AIIMS Bhopal Official NotificationClick Here
AIIMS Bhopal Official WebsiteClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here

AIIMS Bhopal भर्ती की फॉर्म अप्लाई अंतिम तिथि कब है ?

AIIMS Bhopal भर्ती के लिए 20 नवम्बर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म जमा कर सकते हैं |

AIIMS Bhopal भर्ती 2023 में सैलरी कितना दिया जाएगा ?

AIIMS Bhopal भर्ती 2023 में सैलरी की जानकारी पाने के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ें | क्लिक करें

BSSC Recruitment 2023

BSSC Recruitment 2023 : 11000 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्ती, 11 नवंबर से पहले करें APPLY, जानें डिटेल्स

BSSC Recruitment 2023 : साथियों फिर से बिहार में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। Bihar Staff Selection Commission ने 12वीं पास युवाओं के लिए सेकंड इंटर लेवल कंबाइंड कॉम्पटिटिव एग्जाम (BSSC Inter Level Recruitment 2023) ने 11098 पदों पर भर्तियां निकाली है। इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी 27 सितंबर 2023 से 11 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खास बात ये है कि स्टेट से बाहर के लोगों को इस वैकेंसी में मिलने वाले आरक्षण की छूट नहीं दी जाएगी। इसके अलावा कैंडिडेट्स के लिए स्थायी निवास प्रमाण देना जरूरी है।

Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here

BSSC Recruitment 2023 : 11000 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्ती, 11 नवंबर से पहले करें APPLY, जानें डिटेल्स

BSSC Recruitment 2023
BSSC Recruitment 2023

Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023 – Overview

Name of the CommissionBihar Staff Selection Commission, Patna
Name of the ArticleBihar SSC Inter Level Vacancy 2023
Type of ArticleLatest Job
Who Can Apply?Every Eligible Applicant of India Can Apply.
No of Total Vacancies?11,098 Vacancies.
Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023 Age Limit?Minimum Age Limit – 18 Yr Maximum Age Limit – 42 yr
Online Application Starts From?27.09.2023
Last Date of Online Application?11.11.2023
Mode of Application?Online Mode Only
Official WebsiteClick Here

BSSC Recruitment 2023 Important Dates :

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 27-09-2023
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 11-11-2023
  • आवेदन फ़ीस भुगतान की अंतिम तिथि : 09-11-2023

Bihar Staff Selection Commission 2023 कुल पद- 11098 पद

पदों का विवरण :

  • राजस्व कर्मचारी : 3559 पद ( भूमि और राजस्व विभाग के तहत होंगे)
  • पंचायत सचिव : 3532 पद (पंचायती राज विभाग )
  • लोअर क्लास क्लर्क : 2039 पद ( नगर विकास एवं आवास विभाग )
  • सामान्य श्रेणी के लिए सीटों की संख्या 5064
  • ईडब्ल्यूएस के लिए 1090, बीसी (पिछड़ा वर्ग) के लिए 1249
  • ईबीसी (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) के लिए 1884
  • अनुसूचित जाति के लिए 1367
  • अनुसूचित जनजाति के लिए 76
  • बीसी महिला (पिछला वर्ग की महिला) के लिए 368 पद हैं
  • विभिन्न श्रेणीवार वैकेंसी में 223 पद स्वतंत्रता सेनानी के पोता-पोती और नाती-नतनी के लिए आरक्षित हैं

BSSC Inter Level Recruitment 2023 आयु सीमा–

उम्मीदवारों की आयु 37 वर्ष से 42 वर्ष तक बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट के लिए नोटिफिकेशन चेक करें। परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी।

न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है जबकि सामान्य श्रेणी के पुरुष अभ्यार्थियों की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष, सामान्य श्रेणी की महिलाओं, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है।

कैटेगरी वाइस क्वालिफाइंग मार्क्स

  • सामान्य वर्ग- 40%
  • पिछड़ा वर्ग- 36.5%
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 34%
  • एससी-एसटी- 32%
  • सभी वर्ग की महिला व दिव्यांग- 32%

BSSC Inter Level Recruitment 2023 आवेदन शुल्क-

  • सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग के पुरुष : 540 रुपये
  • एससी-एसटी, दिव्यांग, सभी श्रेणी की महिलाएं : 135 रुपये
  • राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए : 540 रुपये
  • परीक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क भरना होगा और 9 नवंबर तक ही अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद पेमेंट गेटवे पर पेमेंट कर सकते हैं।
  • 9 नवंबर रजिस्ट्रेशन के बाद पेमेंट जमा करने का आखिरी दिन है, जबकि 11 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरा जा सकता है।

BSSC Inter Level Recruitment 2023 परीक्षा पैटर्न

  • ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • एग्जाम टोटल 150 मार्क्स के लिए होगी।
  • हर सही जवाब पर 4 अंक दिए जाएंगे।
  • हर गलत जवाब पर 1 अंक कटेगा।
  • क्वेश्चन पेपर हिंदी और इंग्लिश में होगा।

BSSC Inter Level Recruitment 2023 ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • फॉर्म भरें और फीस जमा करें।
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सबमिट कर दें।
  • इसकी एक कॉपी डाउनलोड करके रखें।

BSSC Inter Level Recruitment 2023 Important Links

BSSC अधिकारिक नोटिफिकेशनClick Here
BSSC अधिकारिक वेबसाइटClick Here
BSSC Vacancy 2023 Online ApplyRegistration / Login
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here

National Seeds Corporation limited recruitment 2023

National Seeds Corporation limited Recruitment 2023 – जूनियर ऑफिसर मेनेजमेंट ट्रेनी और ट्रेनी के पदों  पर निकली भर्ती

National Seeds Corporation limited Recruitment 2023 : National Seeds Corporation limited ने बम्पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है | इस भर्ती के अनुसार संसथान में जूनियर ऑफिसर मेनेजमेंट ट्रेनी और ट्रेनी के पदों  पर भर्ती की जाएगी | इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार National Seeds Corporation limited की अधिकारिक वेबसाइट indiaseeds.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इस भर्ती (National Seeds Corporation limited) की विस्तृत जानकारी निचे दी गई है आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here

National Seeds Corporation limited Recruitment 2023 – जूनियर ऑफिसर मेनेजमेंट ट्रेनी और ट्रेनी के पदों  पर निकली भर्ती

National Deeds Corporation limited Recruitment 2023
National Seeds Corporation limited Recruitment 2023

National Seeds Corporation limited vacancy 2023 important Dates :

आवेदन की प्रारंभिक तिथि28 अगस्त 2023
आवेदन की अंतिम तिथि10 अक्टूबर 2023
पद का नाममैनेजर ट्रेनी और एनी
कुल पदों की संख्या89 पद
आवेदन शुक्ल500 रुपया

National Seeds Corporation limited vacancy 2023 Details :

क्र.सं.पद का नामकुल पद
1.जूनियर ऑफिसर (लीगल)04 पद
2.जूनियर ऑफिसर (सतर्कता)02 पद
3.मैनेजमेंट ट्रेनी (सतर्कता)15 पद
4.मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग)01 पद
5.मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)01 पद
6.मैनेजमेंट ट्रेनी (सिविल इंजीनियरिंग)01 पद
7.ट्रेनी (कृषि)40 पद
8.ट्रेनी (मार्केटिंग)06 पद
9.ट्रेनी (क्वालिटी कंट्रोल)03 पद
10.ट्रेनी (स्टेनोग्राफर)05 पद
11.ट्रेनी (एग्रीकल्चर स्टोर)12 पद
 कुल पद89 पद

National Seeds Corporation limited vacancy 2023 Qualification :

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं/12वीं/ITI/सम्बंधित क्षेत्र में BE/B.Tech/डिप्लोमा पास होना अनिवार्य है तभी आप इस भर्ती के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं |

National Seeds Corporation limited vacancy 2023 Age Limit :

उम्मीदवारों की उम्र 27 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए | आयु सीमा में ST/SC को 5 साल की छुट एवं दिब्यंगों को 10 साल की छुट दी जाएगी |

National Seeds Corporation limited vacancy 2023 Salary :

भर्ती में सिलेक्टेड अभ्यर्थियों को 23,664/- से 55,680/- रूपये तक प्रतिमाहिना वेतन दिया जाएगा |

National Seeds Corporation limited vacancy 2023 सेलेक्सन प्रोसेस :

अभ्यर्थियों का सेलेक्शन निचे दिए गए तालिका के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा –

  • सीबीटी एग्जाम
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • स्किल टेस्ट
  • मेरिट लिस्ट

National Seeds Corporation limited vacancy 2023 फीस :

  • जनरल : 500रुपया
  • st/sc/दिब्यंग : कोई फीस नहीं

National Seeds Corporation limited vacancy 2023 ऐसे करें आवेदन :

  • सबसे पहले National Seeds Corporation limited की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
  • होम पेज पर कैरीअर टैब पर क्लिक करें |
  • इसके बाद applicationn लिंक पर क्लिक करें |
  • फॉर्म को अच्छी तरह से भरें और सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें |
  • फॉर्म जमा करें और आगे की जरुरत के लिए प्रिंट निकाल कर रखें |

National Seeds Corporation limited vacancy 2023 Importante लिंक :

अधिकारिक नोटिफिकेशन लिंकClick Here
ऑनलाइन आवेदन लिंकClick Here
अधिकारिक वेबसाइटClick Here

Read Also :

Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Jssc Excise Constable Recruitment 2023

Jssc Excise Constable Recruitment 2023 Notification | झारखण्ड उत्पाद सिपाही की 583 पदों पर निकली भर्ती

Jssc Excise Constable Recruitment 2023 Notification : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एक बड़ी भर्ती का नोटिस जारी कर दिया गया है. बहुत सरे अभ्यर्थी काफी लम्बे समय से Jssc Excise Constable Vacancy 2023 के लिए तयारी कर रहें हैं और Jssc Excise Constable की exam Notice 2023 की इंतजार कर रहे हैं, उन सभी उम्मीदवारों को बता देना चाहते हैं

Jssc Excise Constable Recruitment 2023
Jssc Excise Constable Recruitment 2023

Jssc Excise Constable Recruitment 2023 Notification

कि अब आपको इन्तेजार की घडी समाप्त हो चुकी है क्यूंकि jssc ने Excise Constable (उत्पाद सिपाही) की अधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है, Jssc Excise Constable Notification 2023 में बताया गया है कि Jssc Excise Constable Vacancy 2023 के लिए आप 01 जून 2023 से 30 जून 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से jssc की अधिकारिक वेबसाइट https://www.jssc.nic.in/ पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते है.

Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here

Jssc Excise Constable Recruitment 2023 Details

Organization NameJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Exam nameJSSC Excise Constable 2023
Post NameExcise Constable
Online Apply date01/06/2023
Online Apply Last Date30/06/2023
Total Post583
Exam DateUpdate Soon
ResultUpdate Soon
CategoryJharkhand Job
Job LocationJharkhand Job
Examination ModeOnline
Official Websitehttps://www.jssc.nic.in

Jssc Excise Constable Bharti 2023

Jssc Excise Constable Recruitment 2023 : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 2022 में भी भर्ती नितिफिकेशन जारी किया गया था परन्तु किसी कारण वश परीक्षा नहीं कराई गई , जो भी अभ्यर्थी भर्ती नोटिफिकेशन 2023 में अपना फॉर्म भरे थे उन्हें भी इस भर्ती प्रक्रिया में फॉर्म फिर से भरना होगा, और Jssc Excise Constable भर्ती 2022 का Registration Number, जन्म तिथि, अपना नाम एवं पिता का नाम सही-सही भरना होगा, अगर आप Jssc Excise Constable भर्ती 2022 की Registration Number, जन्म तिथि, अपना नाम एवं पिता का नाम नहीं भरते हैं तो फिर से आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

Jssc Excise Constable Vacancy 2023 Total Post

Jssc Excise Constable 2023 भर्ती में कुल पदों की बात करें तो 583 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है जो केटेगरी अनुसार अलग अलग विस्तार से निचे तालिका में बताया गया है-

Jssc Excise Constable Recruitment 2023 Total Post
Jssc Excise Constable Recruitment 2023 Total Post

Jssc Excise Constable Bharti 2023 Height & Chest

उम्मीदवार की ऊंचाई से.मी. (Centimetar) में मापा जाएगा, एवं छाती की माप केवल पुरुष उम्मीदवार की मापी जाएगी जो आपको निचे तालिका में योग्यता बताई गई है-

Jssc Excise Constable Recruitment 2023
Jssc Excise Constable Recruitment 2023

Jssc Excise Constable Vacancy 2023 Salary

Jssc Excise Constable Recruitment 2023
Jssc Excise Constable Recruitment 2023

Jssc Excise Constable भर्ती 2023 Age Limit

उक्त पदों के सन्दर्भ में उम्र की गणना निम्नलिखित सन्दर्भ तिथियों के आधार पर की जाएगी-

क्र. सं.पदनामन्यूनतम आयु सीमा की गणना हेतु सन्दर्भ तिथिअधुकतम आयु सीमा की गणना हेतु सन्दर्भ तिथि
1.उत्पाद सिपाही, उत्पाद एवं मध् निषेध विभाग01.08.202301.08.2018
  • न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा – (उत्पाद सिपाही, उत्पाद एवं मध् निषेध विभाग की अधिनियम संख्या – 2346, दिनांक – 20.12.2021 द्वारा यथा निर्धारित)

(i) अनारक्षित एवं आर्थिक कमजोर वर्ग – 25 वर्ष |

(ii) अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – 1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – 2) (पुरुष) – 27 वर्ष |

(iii) महिला

[अनारक्षित, आर्थिक कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची -1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2) ] – 28 वर्ष |

(iv) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवम महिला) – 30 वर्ष |

Jharkhand Utpad Sipahi Important Dates

Notice Out24/06/2023
Form Apply Date01/06/2023
Form Apply Last Date30/06/2023
Last date For Fee Payment02/07/2023
Last Date For Uploading Photo and Signature04/07/2023
Form Correction Date06 July to 08 July 2023
Admit Card Update Soon
Answer KeyUpdate Soon
ResultUpdate Soon

How To Apply Jssc Excise Constable 2023 Form?

  • सबसे पहले उम्मीदवार jssc की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • उसके बाद आप jharkhand Excise Constable 2023 (JECCE) के निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर आप Registration के Option पर क्लिक करे.
  • Registration Form में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी और Documents को Scane करके सबमिट कर लें.
  • फॉर्म को अच्छी तरह भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा कर दें.
  • सभी कुछ सही-सही भरने के बाद Application Fee का Receipt भी निकाल लें.
  • भविष्य के लिए Application Form को Print कर अपने पास रख लें.

Watch Video for full information

jssc excise constable recruitment 2023 information full video

Jssc Excise Constable Recruitment 2023 Selection Process

परीक्षा का स्वरुप एवं पाठ्यक्रम:-

परीक्षा निम्नलिखित तीन चरणों में ली जाएगी –

(क) शारीरिक दक्षता परिक्षण

(ख) लिखित परीक्षा

(ग) चिकित्सीय जाँच

Jssc Excise Constable Recruitment 2023 Syllabus

लिखित परीक्षा :-

लिखित परीक्षा में निम्नलिखित तीन पत्र होंगे | प्रत्येक परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी | तीनों ही पत्रों के प्रत्येक प्रश्न तीन अंक के होंगे | सही उत्तर उत्तर के लिए तीन अंक प्रदान किए जाएँगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी | तीनों पत्रों के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर आधारित होंगे |

(i) पत्र 1 – विषय : (भाषा ज्ञान)
(क) हिंदी भाषा ज्ञान 80 प्रश्न
(ख) अंग्रेजी भाषा ज्ञान40 प्रश्न
कुल120 प्रश्न

इस परीक्षा में उतीर्ण होने के लिए 30 प्रतिशत न्यूनतम आर्हतांक निर्धारित रहेगा | न्यूनतम आर्हतांक से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए चयन हेतु असफल /योग्य मानें जाएँगे | प्राप्त अंक मेधा निर्धारण के लिए नहीं जोड़ा जाएगा |

(ii) पत्र 2 – (क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा ज्ञान)

हिंदी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दू / संथाली / बंगला / मुंडारी / हो / खड़िया / कुडुख (उराँव / कुरमाली / खोरठा / नागपुरी / पंचपरगनिया / उड़िया में से किसी एक भाषा की परीक्षा विकल्प के आधार पर अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे | इस परीक्षा में सम्बंधित भाषा के एक सौ (100) बहुविकल्पीय उत्तर आधारित प्रश्न पूछे जाएँगे |

नोट – पत्र – 2 में 30 प्रतिशत न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा |

(ii) पत्र 3

इस पत्र में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या 120 (एक सौ बीस) होगी एवं विषय तथा प्रश्नों की संख्या अधोलिखित होगी –

सामान्य अध्ययन40 प्रश्न
झारखण्ड राज्य से सम्बंधित ज्ञान50 प्रश्न
सामान्य विज्ञान20 प्रश्न
सामान्य गणित10 प्रश्न
कुल120 प्रश्न

नोट – पत्र-3 में 30 प्रतिशत न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है |

मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम :-

(i) पत्र -1 – विषय : (भाषा ज्ञान)

(क) हिंदी भाषा ज्ञान :-

(i) हिंदी अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न20 प्रश्न
(ii) हिंदी व्याकरण पर आधारित प्रश्न20 प्रश्न

इस विषय में हिंदी अपठित अनिच्छेद तथा हिंदी व्याकरण पर आधारित प्रश्न रहेंगे |

(ख) अंग्रेजी भाषा ज्ञान :-

(i) अंग्रेजी अनुच्छेद पर आधारित प्रश्न20 प्रश्न
(ii) अंग्रेजी व्याकरण पर आधारित प्रश्न20 प्रश्न

इस विषय में अंग्रेजी अपठित अनिच्छेद तथा हिंदी व्याकरण पर आधारित प्रश्न रहेंगे |

(ii) पत्र -2 – विषय : (क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा ज्ञान)

क्षेत्रीय / जनजातीय भाषा ज्ञान का पाठ्यक्रम परिशिष्ट – XIII के रूप में विवरणिका के साथ संलग्न है |

(iii) पत्र -3 – विषय : (सामान्य ज्ञान)

(क) सामान्य अध्ययन : – इसमें प्रश्नों का उद्धेश्य अभ्यर्थियों के आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के सम्बन्ध में उसकी योग्यता की जाँच करना होगा | वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा प्रतिवैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी जैसा कि किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है | इसमें भारत देश एवं झारखण्ड राज्य के सम्बन्ध में विशेष रूप से यथा संभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं | सैम-सामयिक विषय – राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरुस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, लिपि राजधानी,मुद्रा,खेल-खिलाडी महत्वपूर्ण घटनाएँ | भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, पर्यावरण, स्वतंत्रता आन्दोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेशताएँ एवं भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, पंचय्री राज, सामुदायिक विकास, झारखण्ड राज्य की सामान्य जानकारी |

(ख) झारखण्ड राज्य से सम्बंधित ज्ञान :- झारखण्ड राज्य के भूगोल, इतिहास, सभ्यता संस्कृति, भाषा-साहित्य, स्थान, खान खनिज, उधोग, राष्ट्रीय आन्दोलन में झारखण्ड का योगदान, विकास योजनाएं, खेल-खिलाडी इत्यादि |

(ग) सामान्य विज्ञान :- सामान्य विज्ञान के प्रश्न में दिन-प्रतिदिन के आवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की सामान्य समझ एवं परिबोध से सम्बंधित विषय रहेंगे, जैसे कि एक सुरक्षित व्यक्ति से,जिसने किसी विज्ञान विषय का विशेष अध्ययन नहीं किया हो, अपेक्षित है |

(घ) सामान्य गणित :- इस विषय में सामान्यतः अंक गणित से सम्बंधित प्रश्न रहेंगे | सामान्यतः इसमें मैट्रिक/दसवीं कक्षा स्टार के प्रश्न रहेंगें |

लिखित परीक्षा :-

Jssc Excise Constable Recruitment 2023 Important Links

Jssc Excise Constable Short NoticeClick Here
Jssc Excise Constable Recruitment 2023 Full NotificationClick Here
Jssc Excise Constable Recruitment 2023 Official WebsiteClick Here
Online Apply FormRegister / Apply

JSSC Excise Constable Vacancy 2023 कब आएगा?

Jharkhand Excise Constable Vacancy का ऑनलाइन आवेदन 1 जून 2023 से शुरू होगा।

उत्पाद सिपाही का दौड़ कब होगा 2023

Jssc उत्पाद सिपाही : भर्ती में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को ये प्रश्न मैन में आ रही है कि उत्पाद सिपाही का दौड़ कब होगा 2023 ? तो साथियों आप सभी को बताना चाहता हूँ कि अभी तक jssc excise constable (उत्पाद सिपाही) के फिजिकल टेस्ट यानि दौड़ कब होगा उसके बारे में कोई अधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है मगर संभावना जताया जा रहा है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह या तो सितम्बर में उत्पाद सिपाही का दौड़ होने वाली है |

जेएसएससी एक्साइज कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

www.JSSC.nic.in पर जाएं, जो झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट है। “महत्वपूर्ण लिंक” बॉक्स में, प्रवेश पत्र विकल्प पर क्लिक करें। ड्रॉप-डाउन मेनू से “JSSC एक्साइज कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड” चुनें। अपनी आवेदन जानकारी भरें और “सबमिट करें” पर क्लिक करें।

What is Jharkhand excise constable?

Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) is a government body that conducts government recruitment exams. Out of these Excise Constable Exam is a recruitment exam in which Matriculation / 10th level passed candidates from the recognized board within Jharkhand can participate.

झारखंड उत्पाद सिपाही का एडमिट कार्ड कब आएगा?

इस बार झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म 25 फरवरी से 26 मार्च 2022 तक जारी किये गए थे। जिन उमीदवारो ने अपना आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि से पहले किया है,वे सभी अभियर्थी इस भर्ती में शामिल हो सकते है। Jharkhand Police Admit Card 2023 को ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा

झारखंड पुलिस बहाली 2023 में कब होगी?

Jharkhand Police Vacancy 2023; झारखण्ड में 6000 कांस्टेबल तथा 947 सब इंस्पेक्टर की जल्द होगी बहाली , रिक्त पदों का डाटा तैयार हुआ। झारखण्ड में जल्द ही 6 हजार सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी। पुलिस मुख्यालय द्वारा रिक्त पदों का डाटा तैयार कर लिया गया हैं। इसको लेकर शुक्रवार को गृह विभाग की बैठक की जनि हैं।

झारखंड पुलिस का वेतन कितना है?

झारखण्ड पुलिस का वेतन 5200 से 20200/- रूपये है. कुल मिलाकर पुलिस की सैलरी ठीक होती है.


झारखंड पुलिस का हाइट कितना लेता है?

झारखंड के पुलिस सर्विस केलिए लड़कों केलिए जो हाइट लिमिट होता है वो है 5’8″ और लड़कियों केलिए 5’4″ होता है

झारखंड उत्पाद सिपाही का सिलेबस क्या है?

झारखण्ड excise constable / उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा (JECCE) लिखित परीक्षा (Written Test) तीन पेपर में होगा. paper I– भाषा ज्ञान (English / Hindi), paper II– क्षेत्रीय भाषा ज्ञान, paper III- सामान्य अध्ययन विषय का होगा. प्रत्येक पेपर के लिए परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित होगा.

jssc excise constable rejection list 2023

jssc excise constable rejection list 2023 | JSSC Excise Constable Syllabus 2023

jssc excise constable rejection list 2023 : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन संख्या 01/2022 द्वारा jssc excise constable प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के लिए अर्हता प्राप्त आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन दिनांक-25. 02.2022 से 10.04.2022 की मध्यरात्रि तक प्राप्त किया गया। आवेदकों को यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड किए बिना, जैसा भी मामला हो, आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी और इसके अभाव में आयोग द्वारा संबंधित आवेदक की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। जिसका जिम्मेदार आवेदक स्वयं होगा।

jssc excise constable rejection list 2023
jssc excise constable rejection list 2023

jssc excise constable rejection list 2023

उपरोक्त जानकारी एवं सुविधाओं के बावजूद 25338 आवेदकों द्वारा आवेदन का प्रारंभिक चरण पूरा नहीं किया गया तथा परीक्षा शुल्क का भुगतान भी नहीं किया गया। 17 आवेदक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने अपनी आरक्षण श्रेणी को अनारक्षित/अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 (अनुसूची-1), पिछड़ा वर्ग-2 (अनुसूची-2) एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों की श्रेणी में संशोधित किया है। . लेकिन उक्त अभ्यर्थी ने संशोधित श्रेणी के लिए स्वीकार्य परीक्षा शुल्क की अंतर राशि का भुगतान नहीं किया।

उपरोक्त सभी आवेदकों का आवेदन निरस्त किया जाता है जिनकी सूची (आवेदन संख्या) नीचे दी गयी है:

jssc excise constable  vacancy 2023 Important Dates

  • Start Date for Apply : 25/02/2022
  • Last Date for Apply : 05/04/2022
  • Last Date for Pay Exam Fee : 08/04/2022
  • Last Date for Form Print Out : 08/04/2022
  • Form Correction : 11/04/2022  To 14/04/2022
  • Exam Date : Available Soon
  • Admit Card : Available Soon

jssc excise constable  vacancy 2023 Application Fee

  • General / OBC / EWS: 100/-
  • SC/ST: 50/-
  • Pay the Examination Fee Through Debit Card, Credit Card, UPI, Net Banking Fee Mode Only.

JSSC Excise Constable Age Limit as on : 01/08/2022

  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 30 Years
  • Age Relaxation Extra as per Recruitmen Rules.

JSSC Excise Constable Vacancy Details Total : 583 Post

Post NameExcise Constable
Total Post583
EligibilityMatriculation/10th Class Pass From Recognized Educational Institution

JSSC Excise Constable Category Wise Details

Post NameReservation CategoryTotalFemaleSports Quota
General23712
ST14807
SC5703
Excise ConstableBC I500312
BC II3202
EWS5903

JSSC Excise Constable Physical Eligibility

CategoryHeightChest
General / EWS160 CM81 CM
ST155 CM79 CM
SC155 CM 79 CM
EBC I160 CM81 CM
EBC II160 CM81 CM
Female148 CMWill Not Measure (No)

JSSC Excise Constable Syllabus 2023

JSSC Excise Constable Syllabus 2023 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 583 पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना में उल्लिखित JSSC Excise Constable Syllabus 2023 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार झारखंड एक्साइज कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने की योजना बना रहे हैं, उन्हें JSSC Excise Constable Syllabus 2023 और परीक्षा पैटर्न से गुजरना होगा। इस लेख में, उम्मीदवार विस्तृत JSSC Excise Constable परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम देख सकते हैं। JSSC Excise Constable Syllabus 2023 pdf डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।

JSSC ने आधिकारिक अधिसूचना में JSSC Excise Constable Syllabus 2023 का उल्लेख किया है। JSSC Excise Constable Syllabus 2023 में हिंदी और अंग्रेजी भाषा, चयनित क्षेत्रीय भाषाएं और सामान्य ज्ञान के विषय शामिल हैं। JSSC एक्साइज कांस्टेबल परीक्षा में प्रश्न इन विषयों से पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को इन भाषा पेपरों की मूल बातें तैयार करने की आवश्यकता है और सामान्य ज्ञान पेपर की तैयारी के लिए आसपास होने वाली चीजों के बारे में पता होना चाहिए।

पेपर 1, 2 और 3 के लिए विस्तृत जेएसएससी एक्साइज कांस्टेबल सिलेबस नीचे दिया गया है। यहां अवलोकन देखें.

Jharkhand Excise Constable Syllabus 2023 Overview

OrganizationJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Post NameExcise Constable ( उत्पाद सिपाही)
Total Vacancy583
Jharkhand Excise Constable Selection ProcessJharkhand Excise Constable Selection Process

Jharkhand Excise Constable Exam Pattern

Paper 1:120 Questions
Paper 2:100 Questions
Paper 3:120 Questions

Jharkhand Excise Constable Selection Process

जो उम्मीदवार जेएसएससी एक्साइज कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें निम्नलिखित मूल्यांकन चरणों से गुजरना होगा:

  1. Physical Efficiency Test
  2. Written Exam
  3. Medical Test
पेपर 1: भाषा
  1. कुल 120 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा
  2. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नकारात्मक अंकन है
  3. पेपर 2 और 3 में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को 30% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

Jharkhand Excise Constable Exam Pattern: Paper 1

Language TopicsQuestionsDuration
1. Hindi Comprehension
2. Grammar
20
20
60 Minutes
3. English Comprehension
4. Grammar
20
60
60 Minutes
Total120
पेपर 2: क्षेत्रीय जनजातीय भाषा:
  1. प्रत्येक 3 अंक के 100 प्रश्न होंगे।
  2. कुल अवधि 120 मिनट है.
  3. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नकारात्मक अंकन है।
  4. परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को 30% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

     उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए यहां उल्लिखित भाषाओं में से किसी एक को चुन सकते हैं:

अंग्रेजी/हिंदी/उर्दू/बांग्ला/संथाली/मुंडारी/उड़िया/संस्कृत/नागपुरी/हो/खड़िया/कुड़ुख/कुरमाली/खोरठा/पंचपरगनिया।

पेपर 3: सामान्य ज्ञान:
  1. कुल प्रश्न 3 अंकों में से 120 हैं।
  2. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नकारात्मक अंकन है।
  3. अवधि 120 मिनट है

SSC Excise Constable Exam Pattern: Paper 3

SubjectsQuestionsMarks
General Studies40120
General Science2060
General Math1030
Knowledge about Jharkhand50150
Total120360

JSSC Excise Constable Physical Test details :

शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों का मूल्यांकन सीमित समय में दौड़ने की गति के आधार पर किया जाएगा।

  • पुरुषों के लिए: 60 मिनट में 10 किमी.
  • महिलाओं के लिए: 40 मिनट में 4 किमी.

Jharkhand Excise Constable Syllabus 2023 Details

झारखंड एक्साइज कांस्टेबल सिलेबस 2023 विवरण: झारखंड एक्साइज कांस्टेबल सिलेबस का पूरा विवरण यहां दिया गया है।

JSSC Excise Constable Paper 1 Syllabus : इस पेपर में, हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अनदेखे अनुच्छेदों और व्याकरण पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को 30% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

JSSC Excise Constable Paper 2 Syllabus : उम्मीदवार द्वारा चुनी गई भाषा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। न्यूनतम योग्यता अंक 30% है।

JSSC Excise Constable Paper 3 Syllabus :

विषय : सामान्य अध्ययन

यह उम्मीदवारों की उनके परिवेश और उनके आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में जागरूकता का परीक्षण करने के लिए है। साथ ही, उसे समाज में लागू करने की उसकी क्षमता भी.

  1. राष्ट्रीय जागरूकता एवं महत्वपूर्ण घटनाएँ
  2. भारतीय भाषाएँ
  3. स्क्रिप्ट
  4. पुस्तकें
  5. राजधानी
  6. मुद्रा
  7. खेल और खिलाड़ी
  8. भारतीय इतिहास एवं संस्कृति
  9. भूगोल
  10. स्वतंत्रता आंदोलन
  11. राजनीति
  12. अर्थव्यवस्था
  13. संविधान
  14. भारतीय कृषि
  15. पंचायती राज
  16. सामुदायिक विकास
  17. झारखण्ड राज्य जी.के

झारखण्ड राज्य जी.के

  1. भूगोल
  2. इतिहास
  3. राजनीति
  4. भाषा एवं साहित्य
  5. स्थान
  6. खानों
  7. उद्योग
  8. महत्वपूर्ण व्यक्तित्व
  9. विकास योजनाएँ
  10. खेल खिलाड़ी, आदि।

सामान्य विज्ञान सामान्य विज्ञान दिन-प्रतिदिन के अवलोकन और अनुभव पर आधारित है सामान्य गणित 10वीं कक्षा आधारित गणित प्रश्न।

अंतिम शब्द : आशा है आज के लेख से jssc excise constable rejection list 2023 या JSSC Excise Constable Syllabus 2023 से सम्बंधित जानकारी आपको मिल गई होगी अगर कोई जानकारी छुट गई हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं |

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे social media प्लेटफार्म से जुड़े और हमें फॉलो करें |

Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here
India Post Office GDS Recruitment 2023

India Post Office GDS Recruitment 2023 | 10वीं पास युवाओं के लिए ग्रामीण डाक सेवक के 15000 पदों पर निकली सीधी भर्ती

India Post Office GDS Recruitment 2023 : भारतीय डाक विभाग ने 10वीं 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए 15000+ ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है, दरअसल हाल ही में डाक विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार देशभर के बेरोजगार महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी किया है India Post Office GDS Recruitment 2023 के अंतर्गत अभ्यर्थियों के चयन बिना लिखित परीक्षा के मेरिट सूचि के आधार पर किया जाएगा |

India Post Office GDS Recruitment 2023
India Post Office GDS Recruitment 2023

India Post Office GDS Recruitment 2023 | 10वीं पास युवाओं के लिए ग्रामीण डाक सेवक के 15000 पदों पर निकली सीधी भर्ती

India Post Office GDS Vacancy 2023 के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से 25 मई 2023 से 11 जून 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस भर्ती की विस्तृत जानकारी निचे आपको दिया गया है पूरी जानकारी पाने के लिए पोस्ट को पूरा विस्तार से पढ़ें |

India Post Office GDS Recruitment 2023 Overview

विभाग का नामभारतीय डाक विभाग
भर्ती का नामग्रामीण डाक सेवक भर्ती
पद का नामग्रामीण डाक सेवक
पदों की संख्या15000+
योग्यता10वीं, 12वीं पास
आयु सीमा18 से 25 वर्ष
कटेगरीGovt. Job
चयन प्रक्रियामेरिट सूचि
नौकरी का स्थानभारत
आवेदन प्रारंभ तिथि22 मई 2023
आवेदन अंतिम तिथि11 जून 2023
अधिकारिक वेबसाइटIndiapostgdsonline.gov.in
Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here

India Post Gramin Dak Sevak Notification

भारतीय डाक विभाग ने देशभर के बेरोजगार युवा एवं युवतियों के लिए लिए ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती हेतु अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है इस पदों के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार निचे दिए लिंक के माध्यम से पोस्ट ऑफिस GDS ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

India Post Office GDS Recruitment 2023 Required Documents

भारतीय डाक विभाग GDS भर्ती आवश्यक दस्तावेज : डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक जॉब के लिए जो भी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनके पास निचे दिए गए दस्तावेजों का होना अनिवार्य है-

  • शेक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

How To Apply India Post GDS Online Form

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें? – भारतीय डाक विभाग GDS भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं वह भारतीय डाक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निचे दिए गए स्टेप को फोल्लो करके ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.

  • सबसे पहले भारतीय डाक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट या निचे दिए लिंक पर विजित करें
  • उसके बाद “Post Office GDS Online Form”  लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर फॉर्म पर अपनी सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करें
  • निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो चूका है
  • आगे के लिए फॉर्म को प्रिंट करके रख लें.

भारतीय डाक विभाग भर्ती जरुरी लिंक

भारतीय डाक विभाग अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
ऑनलाइन फॉर्म भरने की लिंकक्लिक करें
भारतीय डाक विभाग अधिकारिक नोटिफिकेशनक्लिक करें

ssc cgl recriotment 2023

SSC CGL Recruitment 2023 Apply Online for 7500 Post

SSC CGL Recruitment 2023 Apply Online: Staff Selection Commission (SSC) has released the notification of Combined Graduate Level CGL Examination 2023. All the candidates who are interested in this SSC CGL 2023 recruitment and fulfill the eligibility can apply online form 03 April 2023 to 03 May 2023. Read the notification for eligibility,age limit, selection procedure, syllabus, pattern, pay scale and all other information in SSC CGL Recruitment 2023 Exam.

Staff Selection Commission (SSC)

SSC CGL 2023 Rxam Shorts Details of Notification

SSC CGL Recruitment 2023

SSC CGL Recruitment 2023 Important Dates:

  • Application Begine : 03/04/2023
  • Last Date for Apply Online : 03/05/2023 upto 11:30 PM Only
  • Online Fee Payment Last Date : 04/05/2023
  • Offline E Challan Payment Last Date : 05/05/2023
  • Correction Date : 07-08 May 2023
  • Exam Date Tier I : 14-27 July 2023
  • Admit Card Avilable : Before Exam

SSC CGL Recruitment 2023 Application Fee :

  • General/OBC/EWS : 100/-
  • SC/ST/PH : 0/- (Nill)
  • All Category Female : 0/- (Exempted)
  • Correction Fee First Time : 200/-
  • Correction Fee Second Time : 500/-
  • Pay the Examination Fee Through Debit Card,Credit Card, Net Banking or Pay the Exam Fee Through Offline E Challan Fee Mode Submit Fee at State Bank of India Any Branches in India.

SSC CGL Recruitment 2023 Age Limit as on 01/08/2023

  • Minimum Age : 18 Years.
  • Maximum Age : 27-32 Years (Post Wise)
  • Age Relaxation Extra as per SSC CGL Graduate Level Exam 2023 Recruitment Rules.
Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here

SSC Combined Graduate Level CGL 2023 Vacancy Details

SSC Combined Graduate Level CGL 2023 Vacancy Details
Post NameTotal PostSSC CGL Eligibility
Combined Graduate Level CGL 2023 Various Post7500Passed / Appearing Bachelor Degree in Any Stream. More Details Read Notification.

 SSC Combined Graduate Level 2023 Department Wise Details  

DepartmentPost NameSSC CGL 2023 Post Wise Eligibility
Indian Audit & Accounts Department under C&AGAssistant Audit OfficerBachelor Degree in Any Stream in Any Stream. Age Limit : 18-30 Years.
Assistant Accounts Officer
Central Secretariat ServiceAssistant Section OfficerBachelor Degree in Any Stream. Age Limit : 20-30 Years.
Intelligence Bureau IBAssistant Section OfficerBachelor Degree in Any Stream. Age Limit : 18-30 Years.
Ministry of RailwayAssistant Section OfficerBachelor Degree in Any Stream. Age Limit : 20-30 Years.
Ministry of External AffairsAssistant Section OfficerBachelor Degree in Any Stream. Age Limit : 20-30 Years.
AFHQAssistant Section OfficerBachelor Degree in Any Stream. Age Limit : 20-30 Years.
Ministry of Electronics and Information TechnologyAssistant Section OfficerBachelor Degree in Any Stream. Age Limit : 18-30 Years.
Other Ministries/ Departments/ OrganizationsAssistantBachelor Degree in Any Stream. Age Limit : 20-30 Years.

Assistant Section OfficerBachelor Degree in Any Stream.
Age Limit : 18-30 Years.
CBDTInspector of Income TaxBachelor Degree in Any Stream. Age Limit : 18-30 Years.    
CBIC  Inspector, (CGST & Central Excise)
Inspector (Preventive Officer)
Inspector (Examiner)
Directorate of Enforcement, Department of RevenueAssistant Enforcement Officer
Central Bureau of Investigation CBISub InspectorBachelor Degree in Any Stream. Age Limit : 20-30 Years.
Department of PostInspector PostsBachelor Degree in Any Stream. Age Limit : 18-30 Years.
Central Bureau of NarcoticsInspector
Indian Coast GuardAssistant/ Superintendent
Other Ministries/ Departments/ OrganizationsAssistant
National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT)Assistant
National Human Rights Commission (NHRC)Research AssistantBachelor Degree in Any Stream. Age Limit : 18-30 Years.
Offices under C&AGDivisional AccountantBachelor Degree in Any Stream. Age Limit : 18-30 Years.
National Investigation Agency (NIA)Sub Inspector SI
M/O Statistics & Program ImplementationJunior Statistical Officer (JSO)Bachelor Degree in Any Stream with at Least 60% Marks in Math Subject in 12th Standard OR Bachelor Degree with Statistics Subject. Age Limit : 18-32 Years.
Registrar General of IndiaStatistical Investigator Grade-IIBachelor Degree in Any Stream with Statistics as a Subject. Age Limit : 18-30 Years.
Offices under C&AGAuditorBachelor Degree in Any Stream. Age Limit : 18-27 Years.
Other Ministry / DepartmentAuditor
Offices under CGDAAuditor
Offices under C&AGAccountantAge Limit : 18-27 Years
Other Ministry / DepartmentAccountant/ Junior AccountantBachelor Degree in Any Stream. Age Limit : 18-27 Years
Ministry of Electronics and Information TechnologySenior Secretariat Assistant/ Upper Division ClerksBachelor Degree in Any Stream. Age Limit : 18-27 Years
Central Govt. Offices/ Ministries other than CSCS cadres.Senior Secretariat Assistant/ Upper Division ClerksBachelor Degree in Any Stream. Age Limit : 18-27 Years
CBDTTax AssistantBachelor Degree in Any Stream. Age Limit : 18-27 Years
CBICTax AssistantBachelor Degree in Any Stream. Age Limit : 18-27 Years
Central Bureau of NarcoticsSub InspectorBachelor Degree in Any Stream. Age Limit : 18-27 Years

How to Fill SSC CGL Recruitment 2023 Online Form

  • Staff Selection Commission SSC are Issued Combined Graduate Level CGL Recruitment 2023 Notification and Invited Online Application Form for the SSC Graduate Level Recruitment 2023 Candidate Can Apply Online for 03/04/2023 to 03/05/2023.
  • Candidate Read the Notification Before Apply the Staff Selection Combination SSC CGL Career Latest Various Graduate Level Recruitment 2023 Application Form in Naukri Chaupal Recruitment Latest Job Section.
  • Kindle Check and Cillect the All Document- Hand Writing, Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
  • Kindle Read Scane Document Related to Recruitment Form – Photo, Sign, ID, Thumb, Proof, Etc.
  • Before Submit the Application Form Must Check the preview and All Column Carefully.
  • If Candidate Requered to Paying the Application Fee Must Submit. If You have Note the Required Application Fees Your Form is not Completed.
  • Take A Print Out of Final Submitted Form.

SSC CGL Recruitment 2023 Some Useful Important Links

Apply OnlineClick Here
How to Fill Form (Video in Hindi)Click Here
How to Registration (Video in Hindi)Click Here
Download SSC CGL Notification PdfClick Here
SSC Official WebsiteClick Here
crpf tradesman recruitment 2023

CRPF Tradesman Recruitment 2023 [9212 Post] Notification Released, Apply Online

CRPF Tradesman Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) – पुरुष / महिला 2023 की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार वेबसाइट सीआरपीएफ से CRPF Tradesman Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म अप्लाई 27 मार्च, 2023 से शुरू हो रहा है। सीआरपीएफ ट्रेड्समैन रिक्ति 2023 से संबंधित सभी विवरण नीचे दिए गए हैं।

CRPF Tradesman Recruitment 2023 [9212 Post]

CRPF Tradesman Recruitment 2023
CRPF Tradesman Recruitment 2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि27/03/2023
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने और ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि25/04/2023
कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी20/06/2023 से 25/04/2023
कंप्यूटर आधारित टेस्ट की नियत तिथि (अनंतिम)01/07/2023 से 13/07/2023

CRPF Tradesman Recruitment 2023 Overview

Recruitment OrganizationCentral Reserve Police Force (CRPF)
Post NameConstable (Technical and Tradesman)
Advt No.R.II-8/2023- Rectt- DA-10
Vacancies9212
Salary/ Pay ScaleRs. 21700- 69100/- (Level-3)
Job LocationAll India
Last Date to ApplyApril 25, 2023
Mode of ApplyOnline
CategoryCRPF Tradesman Recruitment 2023
Official Websitecrpf.gov.in
Join Telegram GroupTelegram Group
CRPF Tradesman Recruitment 2023

CRPF Tradesman Vacancy 2023 रिक्तियां :

कुल 9212 पदों की भर्ती कराई जाएगी जिसमे पुरुषों की-9105 एवं महिलाओ की-107 रिक्तियों को सिपाही (तकनिकी एवं ट्रेड्समैन) भर्ती 2023 के माध्यम से भरा जाना है. राज्य/संघ राज्य क्षेत्र/ट्रेड/पद-वर रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार है.

CRPF Tradesman Recruitment 2023
CRPF Tradesman Recruitment 2023

CRPF Tradesman Bharti 2023 Application Fees

CategoryFees
Gen/ OBC/ EWSRs. 100/-
SC/ ST/ ESM/ FemaleRs. 0/-
Mode of PaymentOnline

CRPF Tradesman Vacancy 2023 Post Details, Eligibility & Qualification

  • सिपाही (चालक): दिनांक 01/08/2023 को 21-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों का जन्म 02/08/1996 से पहले और 01/08/2023 के बाद का नहीं होना चाहिए.
  • सिपाही (MMV/मोची/बढाई/दर्जी/ब्रास बैंड/पाईप बैंड/बिगुलर/माली/पेंटर/रसोइया/वाटर कैरियर/धोबी/नाई/सफाई कर्मचारी/मेसन/प्लंबर/इलेक्ट्रीशियन: दिनांक 01/08/2023 को 21-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों का जन्म 02/08/2000 से पहले और 01/08/2005 के बाद का नहीं होना चाहिए.
Post NameVacancyQualification
Constable (Male)910510th Pass
Constable (Female)10710th Pass

CRPF Tradesman Recruitment 2023 Selection Process

सीआरपीएफ कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीबीटी)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • स्किल टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

CRPF Tradesman Recruitment 2023 Exam Pattern

  • Negative Marking: 1/4th
  • Time Duration: 2 Hours
  • Mode of Exam: Computer-Based Test (CBT)
SubjectQuestionsMarks
English/ Hindi2525
Elementary Maths2525
General Awareness and GK2525
Reasoning2525
Total100100

How to Apply for CRPF Constable Tradesman Recruitment 2023

सीआरपीएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें

  • सीआरपीएफ ट्रेड्समैन अधिसूचना 2023 से पात्रता की जांच करें
  • नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं
  • आवेदन पत्र भरें
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • शुल्क भुगतान करें
  • आवेदन पत्र प्रिंट करें

Important Links

CRPF Tradesman Recruitment 2023 Notification PDFNotification
CRPF Tradesman Recruitment 2023 To Register and Login Register/Login
CRPF Official WebsiteCRPF
Check Other Govt. JobsNaukrichaupal.com

दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं तो आप हमारे साथ social Media में जुड़े रहें आपको निचे सभी प्लेटफोर्म का लिंक मिल जाएगा.

Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here
cisf driver recruitment 2023

CISF Driver Recruitment 2023: 10वीं पास युवाओं के लिए CISF में 451 पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती

CISF Driver Recruitment 2023: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force-CISF) में कांस्टेबल/ड्राईवर एवं ड्राईवर कम पम्प ऑपरेटर पद पर बम्पर vacancy निकली है.

CISF Recruitment 2023
CISF Driver Recruitment 2023: 10वीं पास युवाओं के लिए CISF में 451 पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती

CISF Driver Recruitment 2023 vacancy Details:

CISF New vacancy 2023 की बात करें तो कांस्टेबल/ड्राईवर एवं ड्राईवर कम पम्प ऑपरेटर की खाली पदों के लिए 451 पदों की भर्ती निकाली गई है.

CISF Driver Recruitment 2023 Important Dates:

ऑनलाइन अप्लाई शुरू होने की तिथि23 जनवरी 2023
ऑनलाइन अप्लाई की अंतिम तिथि22 फ़रवरी 2023

CISF Driver Recruitment 2023 Education Qualification:

CISF की इन पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए.

साथ ही हेवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट व्हीकल या लाइट मोटर व्हीकल और मोटर साइकिल ड्राइविंग का तीन साल का अनुभव होना चाहिए.

CISF Driver Recruitment 2023 Age Limit:

आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छुट मिलेगी.

CISF Driver Recruitment 2023 Selection Process:

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन निम्न अनुसार किया जाएगा –

  • फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST)
  • फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET)
  • डॉक्यूमेंटेशन (Documentation)
  • ट्रेड टेस्ट (Trade test)
  • लिखित परीक्षा (Written टेस्ट)
  • मेडिकल examination

इन्हें भी पढ़ें:

CISF Recruitment 2023 Salary:

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानि CISF में in पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे मेट्रिक्स (21700-69100 रूपये प्रति माह) में पे लेवल-3 के अनुसार सैलरी दिया जाएगा.

CISF Recruitment 2023 How To Apply:

  • सबसे पहले अभ्यर्थी CISF के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • (ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में निचे दिया गया है)
  • होम पेज पर दी गए Recruitment सेक्शन में जाएँ.
  • यहाँ पर सम्बंधित पद के लिए ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.
  • ईमेल आईडी (Email-ID) आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • अब शेक्षणिक योग्यता आदि दस्तावेज अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

CISF Recruitment 2023 Important Links

Online ApplyClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं तो आप हमारे साथ social Media में जुड़े रहें आपको निचे सभी प्लेटफोर्म का लिंक मिल जाएगा.

Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here
SSC MTS Havaldar Recruitment 2023

SSC MTS Havaldar Recruitment 2023: 10वीं पास युवाओं के लिए SSC ने निकाली MTS एवं हवालदार की बम्पर भर्ती

SSC MTS Havaldar Recruitment 2023
SSC MTS Havaldar Recruitment 2023

MTS Havaldar Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष CHSL, CGL, MTS, gd इत्यादि पदों की इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्तियाँ निकाली जाती है उसी प्रकार से इस वर्ष भी SSC की तरफ से MTS Havaldar Recruitment 2023 के अंतर्गत MTS और हवालदार की कुल 11409 खाली पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. SSC के द्वारा प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी 2023 से ही शुरू कर दिया गया है.इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार SSC की अधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से 17 फ़रवरी 2023 तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.

MTS Havaldar Recruitment 2023

SSC द्वारा MTS एवं हवालदार की खाली पदों के लिए प्रकाशित की गई अधिसूचना के अनुसार सम्पूर्ण जानकारी आप निचे दी गई तालिका के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.

MTS Havaldar Recruitment 2023 टोटल पोस्ट

MTS (Multi-Tasking Staff)10880
हवालदार (CBIC और CBN)529
कुल पोस्ट11409

MTS Havaldar Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ

एसएससी के द्वारा MTS एवं हवालदार समेत जारी किए गए भर्ती प्रक्रिया हेतु आवेदन प्रारंभ कर दी गए हैं. जिसकी जानकारी निचे दी गई तालिका के माध्यम से महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी दी गई है.

इन्हें भी पढ़ें:

आवेदन की प्रारंभिक तिथि18 जनवरी 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि17 फ़रवरी 2023 रात 11 बजे तक
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि19 फ़रवरी 2023
फॉर्म सुधार करने की तिथि23-24 फ़रवरी 2023
परीक्षा तिथि ( पहला पेपर )अप्रैल 2023

Havaldar Recruitment 2023 शेक्षणिक योग्यता

कर्मचारी चयन आयोग में सम्मिलित होने वाले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 40% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.

MTS Havaldar Recruitment 2023 आयु सीमा

एसएससी द्वारा जारी किए गए mts एवं हवालदार के रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है हालाँकि SC,ST एवं अन्य उम्मीदवार को सरकारी नियम के अनुसार आयु में छुट भी दी गई है.

MTS Havaldar Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया

हवालदार भर्ती 2023 के अंतर्गत जारी किए गए MTS एवं हवालदार के रिक्त पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों का चयन निचे दी गई चरणों के अनुसार चयन किया जाएगा.

  • CBT लिखित परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट (PET/PST)- केवल हवालदार पदों के लिए
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परिक्षण

MTS Havaldar Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो एसएससी द्वारा जारी किए गए हवालदार एवं MTS की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों से निम्नलिखित आवेदन शुल्क का निर्धारण किया गया है.

  • जनरल/ओबीसी/EWS: 100/- रूपये
  • SC/ST: शून्य/- रूपये
  • महिला (सभी वर्ग): शून्य/- रूपये

परीक्षा शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान के माध्यम से कर सकते हैं.

MTS Havaldar Recruitment 2023 आवेदन कैसे करें?

  • इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर विजिट करें.
  • अब अपने सामने एसएससी वेबसाइट की होम पेज प्रदर्शित होगा जिस पर प्रदान की गई रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करें.
  • अब सभी उम्मीदवार ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से रजिस्ट्रेशन कार्य को पूर्ण करें.
  • रजिस्ट्रेशन कार्य को समाप्त होने के पश्चात् आप सभी की स्क्रीन पर हवालदार भर्ती 2023 के अंतर्गत आवेदन फार्म प्रदर्शित होग.
  • आवेदन फॉर्म में सभी सम्बंधित एवं महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़ते हुए दर्ज करें.
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात् पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर को स्कैन करें.
  • अंतिम चरण में श्रेणी अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान करके कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट के विकल्प का चयन करें.
  • इस प्रकार से आप सभी का MTS Havaldar Recruitment 2023 हेतु आवेदन सफलतापूर्वक संपन हो जाएगा.

SSC MTS Recruitment 2023 आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • Marksheet
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Aadhar Card
  • Address Proof- Aadhar card, Voter Card, Driving Licence
  • Passport Size Photo

दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं तो आप हमारे साथ social Media में जुड़े रहें आपको निचे सभी प्लेटफोर्म का लिंक मिल जाएगा.

Join Us on Facebook PageClick Here
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Subscribe Us on YoutubeClick Here