Latest Job Updates

Jssc : Jharkhand Industrial Training Officer Recruitment 2022

Jssc : Jharkhand Industrial Training Officer Recruitment 2022-झारखण्ड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा

Jssc : Jharkhand Industrial Training Officer Recruitment 2022 : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखण्ड औद्योगिक प्रसिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा – 2022 के लिए प्रक्रिया शुरू की है, 727 पदों पर बैकलोग व नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन का प्रकाशन किया है, भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी और 12 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

परीक्षा शुल्क भुगतान की तिथि 14 मई तय की गई है, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए १६ मई तक समय रहेगी. समर्पित आवेदन में अशुद्ध प्रव्रिश्तियों के संशोधन के लिए 17 से लेकर 19 मई तक का समय निर्धारित है, जून के प्रथम सप्ताह में ओएमआर आधारित परीक्षा होने की संभावना है, विज्ञापन में कहा गया है कि रमेश हंसदा व अन्य बनाम झारखण्ड सरकार के मामले में पारित होने वाले अंतिम आदेश से इस विज्ञापन के तहत की गई अनुशंसाएं/नियुक्तियां प्रभावित होगी.

Jharkhand Industrial Training Officer Recruitment 2022- योग्यताएं:-

निर्धारित योग्यता के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को झारखण्ड के मान्यता प्राप्त शेक्षणिक संसथान से मैट्रिक व अन्तर पास होना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थी को स्थानीय रीती-रिवाज, भाषा व परिवेश की जानकारी जरुरी होगी. झारखण्ड राज्य की आरक्षण निति से आच्छादित अभ्यर्थियों के मामले में झारखण्ड से मेट्रिक व अन्तर पास होने सम्बन्धी प्रावधान शिथिल रहेगा.

Jharkhand Industrial Training Officer Recruitment 2022- परीक्षा शुल्क :-

आयोग ने इस परीक्षा के लिए 100 रूपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया है. वहीँ झारखण्ड राज्य के ST / SC अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रूपये रहेगा. झारखण्ड राज्य के 40 प्रतिशत या उससे अधिक निःशकतता वाले दिब्यंग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छुट अनुमन्य है.

Jharkhand Industrial Training Officer Recruitment 2022- परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया :-

परीक्षा एक चरण में ( मुख्य परीक्षा )  ओएमआर आधारित ली जाएगी. लिखित परीक्षा में तिन पत्र होंगे. लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय उत्तर आधारित होंगे. पहला पत्र भाषा व सामान्य ज्ञान, द्वितीय पत्र चिन्हित छेत्रिय/जनजातीय भाषा ज्ञान व तृतीय पत्र तकनिकी ज्ञान का रहेगा.

डाउनलोड करें ऑफिसियल Notification

इन्हें भी पढ़ें:-

 

RBI Vacancy 2022

RBI Vacancy 2022 : भारतीय रिजर्व बैंक भर्ती 2022-294 पद

RBI Vacancy 2022 : भारतीय रिजर्व बैंक भर्ती 2022-294 पद

RBI Vacancy 2022 – भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank of India ) ने इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों के लिए बहुत ही बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है,जिसमे सभी राज्यों के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. आवेदक फॉर्म भरने से पहले सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें. टोटल 294 पदों पर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ( RBI Vacancy 2022 ) का फॉर्म आवेदन किया जा रहा है उम्मीदवार 18 अप्रैल 2022 तक online form जमा कर सकते हैं.

RBI Vacancy 2022
RBI Vacancy 2022

RBI Vacancy 2022Reserve Bank of India RBI is issuing notification of the form for varius different post in all the states,by visiting the official site of Reserve Bank of India candidates can see the notification of 294 posts for the candidates of all the states to get jobs in Reserve Bank of India. The opportunity has come, before the last date of application, the eligible candidates will apply for the form as possible.

RBI Recruitment 2022 Details :-

विभाग का नाम भारतीय रिजर्व बैंक नौकरी 2022
पद का नाम RBI Officer Grade B
कुल पद 294 पद
नौकरी का स्थान सभी राज्यों के लिए
आवेदन प्रारंभ तिथि 28/03/2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि 18/04/2022
अधिकारिक वेबसाइट https://rbi.org.in/home.aspx

नोट :- सरकारी नौकरी एवं प्राइवेट नौकरी की तलाश में हैं तो आपको और कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि ” NAUKRI CHAUPAL” लाती है आपके लिए सभी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सही जानकारी वो भी सबसे पहले एवं करंट अफेयर्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से सम्बंधित जानकारी. तो आप सभी समय समय पर इस वेबसाइट में विजिट करते रहें.

RBI Vacancy 2022 Post Details :-

Post Name Total Post
Officer Grade ‘B’ General 238
Officer Grade ‘B’ DEPR 31
Officer Grade ‘B’ DSIM 25

RBI Vacancy Education Qualification Details:

  • Officer Grade ‘B’ General – इस पद के लिए उम्मीदवार को सामान्य स्नातक 60% अंकों के साथ उतीर्ण होना चाहिए तथा पीजी डिग्री 55% अंकों के साथ होना चाहिए.
  • Officer Grade ‘B’ DEPR – इस पद के लिए उम्मीदवार को अर्थशास्त्र एमबीए विद में पीजी डिग्री या पीजी डी एम् होना चाहिए.
  • Officer Grade ‘B’ DSIM – उम्मीदवार को इस पद के लिए गणित सांख्यिकी में डी एस आई एम् पीजी होना चाहिए.

RBI Recruitment 2022 Age Limit Details :-

  • RBI Recruitment 2022 की फॉर्म आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों का न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखा गया है. तथा अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जनवरी 2022 तक की जाएगी,अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छुट भी दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

RBI Recruitment 2022 salary Details :-

  • RBI Recruitment 2022 में चयनित उम्मीदवार की सैलरी रु 83254 प्रति माह मिलेगी.

RBI Vacancy 2022 Fee Details :-

  • आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क General, OBC, EWS उम्मीदवारों के लिए 850 रु एवं ST, SC, PWD उम्मीदवारों के लिए 100 रु तथा RBI स्टाफ के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लग रहा है.

RBI Vacancy 2022 Selection Process :-

  • प्रारंभिक लिखित परीक्षा
  • मुख्य लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परिक्षण

How to Apply RBI Bank Recruitment 2022 :-

  1. सबसे पहले उम्मीदवारों को RBI की ऑफिसियल साईट पर जाना होगा.
  2. होम पेज पर दी गए अधिसूचना को डाउनलोड करें.
  3. आवेदन के पात्र उम्मीदवार अधिसूचना की जानकारी लेने के बाद फॉर्म का आवेदन करें.
  4. फॉर्म का आवेदन हो जाने के बाद फीस का भुगतान करें.
  5. किए गए आवेदन फॉर्म का भविष्य के लिए प्रिंट निकाल कर जरुर रख लें.

RBI Recruitment 2022 जरुरी लिंक :-

ऑनलाइन आवेदन

डाउनलोड ऑफिसियल नोटिस

अधिकारिक वेबसाइट

ज्वाइन Facebook पेज

ज्वाइन Telegram चैनल

Subscribe Youtube चैनल

ज्वाइन Instagram

 

RBI Recruitment 2022: Notification out for 303 vacancies for Group A and Group B Posts

RBI Recruitment 2022: Notification out for 303 vacancies for Group A and Group B Posts

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI Recruitment 2022) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर RBI ग्रेड B और RBI ग्रेड A पदों की भर्ती के लिए दो अलग-अलग अधिसूचना जारी की है। ऑफिसर ग्रेड ‘बी’ (डीआर) – जनरल, ऑफिसर इन ग्रेड ‘बी’ (डीआर) – डीईपीआर, ऑफिसर ग्रेड ‘बी (डीआर) – डीएसआईएम, असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए राजभाषा और असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड के लिए कुल 303 रिक्तियां उपलब्ध हैं। एक प्रोटोकॉल और सुरक्षा।

इच्छुक उम्मीदवार आरबीआई ग्रेड बी भर्ती और आरबीआई ग्रेड ए भर्ती के लिए 28 मार्च 2022 से 18 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा 28 मई से 06 अगस्त 2022 तक और आरबीआई ग्रेड ए परीक्षा 21 मई 2022 को आयोजित की जाएगी।

नीचे दी गई भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां, रिक्ति विवरण, शैक्षिक योग्यता और अन्य जानकारी देखें:

आरबीआई भर्ती 2022 महत्वपूर्ण तिथियां

आरबीआई ग्रेड बी और ग्रुप ए पंजीकरण तिथियां: 28 मार्च, 2022 से 18 अप्रैल, 2022 शाम 6 बजे तक
आरबीआई ग्रेड बी सामान्य अधिकारी परीक्षा तिथि (पेपर- I): 28 मई, 2022
आरबीआई ग्रेड बी सामान्य अधिकारी परीक्षा तिथि (पेपर- II): 25 जून, 2022
आरबीआई ग्रेड बी अधिकारी डीईपीआर और डीएसआईएम (पेपर- I) दिनांक: 02 जुलाई, 2022
आरबीआई ग्रेड बी अधिकारी डीईपीआर और डीएसआईएम (पेपर- II) दिनांक: 06 अगस्त, 2022
आरबीआई ग्रेड ए सहायक प्रबंधक परीक्षा तिथि: 21 मई, 2022

आरबीआई भर्ती 2022 रिक्ति विवरण

अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (डीआर) – सामान्य: 238
अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (डीआर) – डीईपीआर: 31
ऑफिसर्स ग्रेड ‘बी’ (डीआर) – डीएसआईएम: 25
सहायक प्रबंधक राजभाषा: 6
सहायक प्रबंधक प्रोटोकॉल और सुरक्षा: 3

RBI Recruitment 2022 Important Dates

RBI Grade B and Group A Registration Dates: March 28, 2022 to April 18, 2022  upto 6 PM
RBI Grade B General Officer Exam Date (Paper-I): May 28, 2022
RBI Grade B General Officer Exam Date (Paper-II): June 25, 2022
RBI Grade B Officer DEPR & DSIM (Paper-I) Date: July 02, 2022
RBI Grade B Officer DEPR & DSIM (Paper-II) Date: August 06, 2022
RBI Grade A Assistant Manager Exam Date: May 21, 2022

आरबीआई ग्रेड बी 2022 वेतन विवरण
ग्रेड बी अधिकारी: रु। 55200 प्रति माह
अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (डीआर) – डीईपीआर: 44500 रुपये प्रति माह

आरबीआई भर्ती 2022 पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता:

  • ग्रेड ‘बी’ (डीआर) में अधिकारी – (सामान्य): न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक / समकक्ष तकनीकी या व्यावसायिक योग्यता (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों के लिए 50%) या न्यूनतम के साथ स्नातकोत्तर / समकक्ष तकनीकी योग्यता सभी सेमेस्टर / वर्षों में कुल मिलाकर 55% अंक (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों के लिए उत्तीर्ण अंक)।
  • ग्रेड ‘बी’ (डीआर) में अधिकारी – डीईपीआर: अर्थशास्त्र / अर्थमिति / मात्रात्मक अर्थशास्त्र / गणितीय अर्थशास्त्र / एकीकृत अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम / वित्त में मास्टर डिग्री, न्यूनतम 55% अंकों के साथ या सभी सेमेस्टर / वर्षों में कुल मिलाकर समकक्ष ग्रेड। किसी मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय / संस्थान से; या किसी मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय / संस्थान से सभी सेमेस्टर / वर्षों के कुल मिलाकर न्यूनतम 55% अंकों के साथ पीजीडीएम / एमबीए फाइनेंस या समकक्ष ग्रेड; या अर्थशास्त्र की किसी भी उप-श्रेणी में अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री यानी कृषि / व्यवसाय / विकासात्मक / अनुप्रयुक्त, आदि, न्यूनतम 55% अंकों के साथ या किसी मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी से सभी सेमेस्टर / वर्षों के कुल मिलाकर समकक्ष ग्रेड। विश्वविद्यालय / संस्थान।
  • ग्रेड ‘बी’ (डीआर) में अधिकारी – डीएसआईएम – आईआईटी-खड़गपुर से सांख्यिकी / गणितीय सांख्यिकी / गणितीय अर्थशास्त्र / अर्थमिति / सांख्यिकी और सूचना विज्ञान में मास्टर डिग्री / आईआईटी-बॉम्बे से अनुप्रयुक्त सांख्यिकी और सूचना विज्ञान में न्यूनतम 55% अंकों के साथ या सभी सेमेस्टर/वर्षों के योग में समकक्ष ग्रेड; या गणित में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या सभी सेमेस्टर/वर्षों में समकक्ष ग्रेड और किसी प्रतिष्ठित संस्थान से सांख्यिकी या संबंधित विषयों में एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा; या एम. स्टेट। सभी सेमेस्टर/वर्षों के योग में न्यूनतम 55% अंकों के साथ भारतीय सांख्यिकी संस्थान की डिग्री; या आईएसआई कोलकाता द्वारा संयुक्त रूप से पेश किए जाने वाले बिजनेस एनालिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (पीजीडीबीए),
  • सहायक प्रबंधक राजभाषा – स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी / हिंदी अनुवाद में स्नातकोत्तर।
  • असिस्टेंट मैनेजर प्रोटोकॉल- एमरी/नेवी/एयर फ़ोर्स में कम से कम पांच साल का अनुभव रखने वाला ऑफिसर.

RBI Recruitment 2022 आयु सीमा

एक उम्मीदवार को 21 वर्ष की आयु प्राप्त करनी चाहिए और 30 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं करनी चाहिए।

आरबीआई भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया

ऑनलाइन परीक्षा चरण – I और चरण – II में आयोजित की जाएगी, जिसके बाद साक्षात्कार का दौर होगा।

आरबीआई भर्ती 2022 कैसे लागू करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ग्रुप-ए और ग्रुप-बी पदों के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट –https://opportunities.rbi.org.in पर या 18 अप्रैल 2022 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आरबीआई भर्ती 2022 आवेदन शुल्क:

ग्रेड बी

  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी- 100 रुपये
  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 850 रुपये

ग्रेड  

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 600 रुपये

आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें- ग्रुप-बी

आधिकारिक अधिसूचना समूह-ए के लिए यहां क्लिक करें

 

UPSC Recruitment 2022 : यूपीएससी ने सीनियर लेक्चरर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली, 14 अप्रैल तक करें आवेदन

UPSC Recruitment 2022: UPSC में जॉब करने की सोच रहे सभी उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है क्योंकि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उप निदेशक खान सुरक्षा (Electrical), सहायक निदेशक ग्रेड II (Economic Investigation), और वरिष्ठ व्याख्याता (Ophthalmology) के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रहा है । इच्छुक उम्मीदवार 14 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2022 तक है।

UPSC Recruitment 2022: Union Public Service Commission (UPSC) is going to hire candidates for recruitment to the post of Deputy Director of Mines Safety (Electrical), Assistant Director GradeII (Economic Investigation), and Senior Lecturer (Ophthalmology). Interested candidates can apply to the posts through the prescribed format on or before 14 April 2022. However, the last date for printing of submitting online applications is up to 15 April 2022.

Important Dates ( महत्वपूर्ण तिथियाँ):

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 अप्रैल 2022
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 अप्रैल 2022
UPSC Recruitment 2022 Job Summary
अधिसूचना यूपीएससी भर्ती 2022 28 डिप्टी / असिस्टेंट डायरेक्टर और सीनियर लेक्चरर पदों के लिए, पात्रता मानदंड और विवरण यहां देखें
अधिसूचना दिनांक 26 मार्च, 2022
जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2022
शहर नई दिल्ली
राज्य दिल्ली
देश इंडिया
संगठन यूपीएससी, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)
शिक्षा योग्यता अन्य योग्यताएं, स्नातक
कार्यात्मक प्रशासन, अन्य कार्यात्मक क्षेत्र

UPSC Recruitment 2022 Vacancy Details :

  • डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइन्स सेफ्टी (इलेक्ट्रिकल) – 8 पद
  • सहायक निदेशक ग्रेड II (आर्थिक जांच) – 15 पद
  • सीनियर लेक्चरर (नेत्र विज्ञान) – 3 पद
  • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) / असिस्टेंट सर्वेयर ऑफ वर्क्स (सिविल) – 3 पद

UPSC Recruitment 2022 Eligibility Criteria Educational Qualification:

  • डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइन्स सेफ्टी (इलेक्ट्रिकल) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री
  • सहायक निदेशक ग्रेड II (आर्थिक जांच) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री।
  • वरिष्ठ व्याख्याता (नेत्र विज्ञान) – भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की किसी एक अनुसूचियों में शामिल बुनियादी विश्वविद्यालय या समकक्ष योग्यता और एक राज्य चिकित्सा रजिस्टर या भारतीय चिकित्सा रजिस्टर में पंजीकृत होना चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमएस (नेत्र विज्ञान) / एमडी (नेत्र विज्ञान)।
  • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) / असिस्टेंट सर्वेयर ऑफ वर्क्स (सिविल)– किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री.

UPSC Recruitment 2022 Age Limit 

  • खान सुरक्षा उप निदेशक (विद्युत) – 40 वर्ष
  • सहायक निदेशक ग्रेड II (आर्थिक जांच) – 30 वर्ष
  • सीनियर लेक्चरर (नेत्र विज्ञान)- 50 वर्ष
  • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) / असिस्टेंट सर्वेयर ऑफ वर्क्स (सिविल)- 33** वर्ष

UPSC Recruitment 2022 Salary

  • डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइन सेफ्टी (इलेक्ट्रिकल) – लेवल- 12 पे मैट्रिक्स में 7वें सीपीसी के अनुसार।
  • सहायक निदेशक ग्रेड II (आर्थिक जांच) -: लेवल- 07 वेतन मैट्रिक्स में 7 वें सीपीसी के अनुसार
  • सीनियर लेक्चरर (नेत्र विज्ञान) – लेवल- 11 पे मैट्रिक्स में 7वें सीपीसी प्लस एनपीए के अनुसार।
  • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) / असिस्टेंट सर्वेयर ऑफ वर्क्स (सिविल)- लेवल- 07 वेतन मैट्रिक्स में 7वें सीपीसी के अनुसार

How to apply for UPSC Recruitment 2022?

इच्छुक उम्मीदवार 14 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले सकते हैं.

Important Links

Official Notification

Click Here
Apply Online

Click Here

Indian army recruitment 2022

India Army Recruitment 2022- आर्मी भर्ती

India Army Recruitment 2022- आर्मी भर्ती

India Army Recruitment 2022 भारतीय सेना में नौकरी कर देश की सेवा करने की तयारी कर रहे योग युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. क्योंकि भारतीय सेना Indian Army Vacancy 2022 ने SSC यानि Short Service Commission के तहत Officer के 191 पदों पर भर्ती निकाली है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर 6 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Indian army recruitment 2022
Indian army recruitment 2022

India Army Recruitment 2022-Vacancy Details

  • Short Service Commission के लिए कुल 191 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें पुरुष के लिए 175 पद, महिला के लिए 14 पद और रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए 2 पद शामिल की गई है.

India Army Recruitment 2022-Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुवात तिथि : 08/03/2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06/04/2022

India Army Recruitment 2022- Age Limit

  • आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 27 वर्ष के बिच होनी चाहिए, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकार के मानदंडों के अनुसार आयु में छुट दी जाएगी.

India Army Recruitment 2022- Salary

  • सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 56,000/- से 2,50,000/- रूपये तक सैलरी दी जाएगी.इसके साथ ही उन्हें हर महीने सरकार द्वारा दी जाने वाले भत्ते भी मिलेंगे.

India Army Recruitment 2022 – Education Qualification

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संसथान से सम्बंधित स्ट्रीम में इंजिनियर की डिग्री पास होना चाहिए.

India Army Recruitment 2022 – Selection Prosses

  • उम्मीदवार का चयन Servicess Selection Board ( SSB ) द्वारा किए जाने वाले पञ्च दिन चलने वाले इंटरव्यू प्रोसेस द्वारा किए जाएँगे.इस इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों की शोर्ट लिस्टिंग उनके qualification डिग्री के मार्क्स के आधार पर किया जाएगा.
  • शोर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेरिट के अनुसार SSB के लिए बुलाया जाएगा, जिसमे सफल घोषित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा.

India Army Recruitment 2022 – How to apply

  • उम्मीदवार आवेदन करने के लिए Indian Army bharti 2022 के ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएँ.
  • इसके बाद Home पेज पर ऑफिसर सेलेक्शन सेक्शन में दी गए ऑफिसर इंट्री अप्लाई/लॉग इन पर क्लिक करें.
  • फिर उम्मीदवारों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • इसके बाद उम्मीदवार लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट भी जरुर निकल लें.
Some Useful Important Links
भर्ती विज्ञापन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें Clic Here
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें Click Here

 

bpsc vacancy 2022

Bihar Headmaster Vacancy 2022 | BPSC Recruitment 2022

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) Bihar Headmaster Vacancy 2022 ने शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के तहत वरिष्ट माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद की भारती के लिए एक अधिसूचना जरी की है.

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Bihar Headmaster Vacancy 2022 बिहार के स्कूलों में 6421 प्रधानाध्यापक के रिक्तियों के लिए अधिकारिक वेबसाइट- www.bpsc.bih.nic.in के माध्यम से 5 से 28 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

bpsc vacancy 2022
bpsc vacancy 2022

Bihar Headmaster Vacancy 2022 : Important Dates ( बीपीएससी भारती 2022 : महत्वपूर्ण तिथियाँ )

ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ तिथि 5 मार्च 2022
ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2022
पेमेंट भुगतान की अंतिम तिथि 28 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2022
बीपीएससी प्रधानाध्यापक परीक्षा तिथि जल्द ही घोषित किया जाएगा

Bihar Headmaster Vacancy 2022 : Post Details( बीपीएससी भारती 2022 : रिक्ति विवरण)

क्रमांक श्रेणी रिक्त पद रिक्तियां आरक्षित महिलाओं के लिए
1. असेवित 2571 903
2. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 639 189
3. अनुसूचित जाति 1027 385
4. अनुसूचित जनजाति 66 20
5. अति पिछड़ा वर्ग 1157 426
6. पिछड़ा वर्ग 769 256
7. पिछड़ा वर्ग महिला 192 0
सम्पूर्ण 6421 2179

Bihar Headmaster Vacancy 2022 : Application fee( बीपीएससी भारती 2022 : आवेदन शुल्क)

क्रमांक श्रेणी फ़ीस
1. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए  750/- रूपये
2. बिहार राज्य SC/ST उम्मीदवारों के लिए 200/- रूपये
3. बिहार राज्य की महिला उम्मीदवारों के लिए (सब वर्ग) 200/- रूपये
4. शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए 200/- रूपये

आवेदन शुल्क भुगतान डेबिट / क्रेडिट या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है. बैंक शुल्क लागु हो सकते हैं.

Bihar Headmaster Vacancy 2022 : Eligibility ( बीपीएससी भारती 2022 : योग्यता)

  1. उम्मोद्वर भारत का नागरिक और बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए.
  2. उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर होना चाहिए.
  3. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संसथान से B.Ed,BAEd, या B.Sc.Ed किया होना चाहिए.
  4. 2012 को या उसके बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए आयोजित “शिक्षक पात्रता परीक्षा” में उतीर्ण
bihar headmaster vacancy 2022
bihar headmaster vacancy 2022

Bihar Headmaster Vacancy 2022 : Experience( बीपीएससी भारती 2022 : अनुभव)

  1. पंचायती राज संसथान या नगर निकाय संस्था के तहत राज्य सरकार के स्कुल में माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 10 वर्ष की निरंतर सेवा.
  2. सीबीएसई / आईसीएसई / बीएसईबी से स्थायी सम्बधता वाले स्कुल में माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 12 वर्ष की निरंतर सेवा.
  3. पंचायती राज संस्था या नगर निकाय संस्था के तहत राज्य सरकार के स्कुल में वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 8 वर्ष की निरंतर सेवा.
  4. सीबीएसई / आईसीएसई / बीएसईबी से स्थायी सम्बधता वाले स्कुल में वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 10 वर्ष की निरंतर सेवा.

अनुभव की गणना कार्यभार ग्रहण करने की तिथि या प्रशिक्षण योग्यता प्राप्त करने की तिथि से, जो भी बाद में हो, के आधार पर की जाएगी.

उम्मीदवारों ने “शिक्षक पात्रता परीक्षा” उतीर्ण की होगी, जो 2012 में या उसके बाद काम पर रखे गए शिक्षकों के लिए आयोजित की गई थी.

बीपीएससी हेडमास्टर भारती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

चरण 1. बीपीएससी की अधिकारिक भारती वेबसाइट – onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएँ.

चरण 2. होमपेज पर “ऑनलाइन पंजीकरण” पर क्लीक करें या यदि आप पहले से ही एक पंजीकृत उम्मीदवार हैं तो लॉग इन बटन पर क्लिक करें.

चरण 3. आवेदन पात्र को पूरा करें और आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कोपी अपलोड करें.

चरण 4. आवेदन शुल्क भुगतान करें.

चरण 5. फिर “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.

चरण 6. यह अनुशंसा की जाती है कि उम्मीदवारों को भविष्य की जरूरतों के लिए दस्तावेज का एक प्रिंट आउट लेना होगा.


Some Useful Important Links
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सीधा लिंक  क्लिक करें
अधिकारिक अधिसूचना यहाँ पढ़ें क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइट क्लिक करें

आशा है इस पोस्ट से आपको सभी जानकारी मिल गई होगी अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं .

Cisf Fire Recruitment 2022 : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल 1149 पदो पर भर्ती

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने विभाग में रिक्त Constable Fire Jobs के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है, इस सरकारी नौकरी पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 04-03-2022 निर्धारित की गई है जितने भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती ( Cisf Fire Recruitment 2022 )के लिए आवेदन करना चाहते हैं , अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन Online माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

cisf constable recruitment 2022
cisf constable recruitment 2022

Cisf Fire Recruitment 2022 : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल( CISF) भर्ती 

महवपूर्ण तिथियां ( Inmportant Dates ) :- 

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 29-01-2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 04-03-2022

रिक्त पदों की जानकारी ( Post Name ) : 

  • कांस्टेबल ( Constable/ Fire)

रिक्त पदों की कुल संख्या ( Number of Post) –

  • 1149 पद

Cisf Recruitment 2022 Qualification (योग्यता):

  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF) भर्ती पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय पर 12th पास/ समकक्ष होना चाहिए।

Cisf Constable Recruitment 2022 Sallary  (वेतनमान): –

  • 21,700-69,100 एवं अन्य भत्ते प्रदान किए जाएंगे।

Cisf Fire Recruitment Age Limit (आयु सिमा):

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम एवं 23 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

How to Apply Cisf Fire Recruitment 2022 ( आवेदन कैसे करें):

  • योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार Cisf की ऑफिसियल वेबसाइट www.cisf.gov.in पर जाकर Online आवेदन कर सकते हैं आपको ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक एवं ऑनलाइन अप्लाई करने का लिंक निचे दिया गया है.

जरुरी सुचना: फॉर्म अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर ध्यान से पढ़ लें, कहीं पर गड़बड़ी होने पर हमारी जिम्मेवारी नहीं रहेगी।

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक) :

सरकारी नौकरी के नए भर्ती का अपडेट पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.naukrichaupal.com पर जरूर विजिट करें।

Bsf constable recruitment 2022

BSF Constable Recruitment 2022 : बीएसऍफ़ में 2788 कांस्टेबल पदों पर होगी भर्ती

BSF Constable Recruitment 2022 : बीएसऍफ़ में 2788 कांस्टेबल पदों पर होगी भर्ती

Bsf constable recruitment 2022
Bsf constable recruitment 2022

BSF Constable Recruitment 2022: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी करने की इच्छुक सभी अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही सुनहरा मौका निकल कर आ चुकी है, क्यूंकि उन सभी उम्मीदवार के लिए सीमा सुरक्षा बल ( BSF Recruitment 2022 ) की तरफ से बहुत ही बम्पर भर्ती निकलने जा रही है.

टोटल पदों की बात करें तो 2788 पद की भर्ती निकलने वाली है जो कांस्टेबल (Tradesman) के लिए है. तो आप सभी अभ्यर्थी जो सीमा सुरक्षा बल यानि BSF Constable Recruitment 2022 की भर्ती का फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं वो अभी से ही तयारी शुरू कर दें.

महत्वपूर्ण तिथि :

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 15 जनवरी 2022
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 28 फ़रवरी 2022

BSF Tradesman Recruitment 2022

Category-wise vacancies details for the post of Tradersman (Contable) are tabulated below, check them out.

Category

Vacancy
Male

Female

UR

1151

92

EWS

254

4

OBC

615

25

SC

420

11

ST

211

5

Total

2651

137

BSF Constable Recruitment Eligibility Criteria 2022

शेक्षणिक योग्यता :

उम्मीदवार को कोई भी संसथान या विद्यालय से 10 वीं पास या वोकेशनल इंस्टिट्यूट से आईटीआई होना चाहिए.

आयु सीमा :

आयु सीमा की बात करें तो सभी उम्मीदवार को न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 23 वर्ष के बिच होना चाहिए.

More Post:

शारीरिक योग्यता :

ऊंचाई: पुरुष = 167.5 सेमी और महिला = 157 सेमी

छाती ( केवल पुरुष के लिए ) : 78-83 सेमी

एसटी/एससी के लिए :

ऊंचाई: पुरुष = 162.5 सेमी और महिला = 150 सेमी

छाती ( केवल पुरुष के लिए ) : 76-81 सेमी

BSF Tradesman Fee 2022

Category

Fee

SC/ST/Female/ESM

Rs. 0/-

General/OBC/EWS

Rs. 100/-

चयन प्रक्रिया:

    • शारीरिक मानक परिक्षण
    • शारीरिक दक्षता परीक्षा
    • दस्तावेज सत्यापन
    • लिखित परीक्षा
    • चिकित्सा परिक्षण
विडियो में देखें पूरी विस्तार से:-

How To Apply For BSF Constable Recruitment 2022?

आवेदन कैसे करें?

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार BSF की अधिकारिक वेबसाइट  rectt.bsf.gov.in पर 15 जनवरी 2022 से 28 फ़रवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Important Links

Official Website

Click Here

Join Our Youtube Channel

Click Here

Facebook Page

Click Here

Whatsapp Group

Join Now

Instagram

Join Now

Khabri channel

Join Now

लेटेस्ट govt job updates के लिए जुड़े रहें हमारे ऑफिसियल वेबसाइट “NAUKRI CHAUPAL” से!

आपको यहाँ मिलती है सरकारी नौकरी,रिजल्ट,एडमिट कार्ड,सामान्य ज्ञान,करंट अफेयर्स से सम्बंधित सही जानकारी.

CISF SI Recruitment 2021-2022

CISF SI Recruitment 2021-2022

CISF SI Recruitment 2021-2022 : नमस्कार साथियों स्वागत है आप सभी का हमारे वेबसाइट “ NAUKRI CHAUPAL” में, आज के इस पोस्ट में CISF SI Recruitment 2021-2022 के बारे में विस्तार से बताया गया है, तो आप पोस्ट को जरुर पूरा पढ़ें.

दोस्तों आप सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों के लिए CISF में SI ( Sub Inspector ) के कुल 647 पदों पर नै भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है. आप सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भारती के लिए आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म का आवेदन आप ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं.

आवेदन से सम्बंधित पूरी जानकारी आप सभी को निचे देखने को मिल जाएगा.

CISF SI Recruitment 2022

विभाग का नाम Cisf Si Recruitment 2021-2022
पद का नाम Sub Inspector ( SI ) सब इंस्पेक्टर 
कुल पद 647 
आवेदन की प्रकृति ऑफलाइन 
आवेदन शुरू होने की तिथि 28/12/2021
आवेदन को अंतिम तिथि  05/02/2022
स्थान पुरे भारत के लिए 
ऑफिसियल वेबसाइट www.cisf.gov.in

CISF SI Recruitment Vacancy Details:

Category total post
UR 502
SC 97
ST 48
Total 647

CISF SI Recruitment Education Qualification:

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को किसी भी संसथान/मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना जरुरी है.

CISF SI Recruitment 2021-2022 Age Limit :

न्यूनतम आयु : 18 वर्ष

अधिकतम आयु सीमा : 35 वर्ष 

CISF SI Recruitment Selection Process:

जैसे सब इंस्पेक्टर भारती का चयन प्रक्रिया पाच चरणों में कराया जाएगा, सेवा रिकॉर्ड लिखित परीक्षा, शारीरिक, मानक परिक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा,और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा अंत में मेरिट सूचि जरी करके अभ्यर्थियों का फाइनल सेलेक्शन किया जाएगा, फाइनल सूचि में जरी नाम सभी उम्मीदवारों की ऑफिसियल साईट पर अपडेट कर दिया जाएगा, वहीँ से आप सभी को अपना फाइनल सूचि देखने को मिलेगा.

 

CISF SI Recruitment 2021-2022 Physical Standards Test details:

अभ्यर्थियों को इस भारती के पात्र होने के लिए शारीरिक मापन कुछ इस प्रकार है:-

  • पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए
  • महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए
  • पुरुषों में द्वार की छाती 77 सेमी से 82 सेमी होनी चाहिए
  • वजन पुरुष और महिला का चिकित्सा मानक के अनुसार उम्र और ऊंचाई के अनुरूप देखा जाएगा.

जरुरी लिंक :-

Crpf Recruitment 2021

CRPF Recruitment 2021 : CRPF में बिना परीक्षा के ऑफिसर बन्ने का मौका

CRPF Recruitment 2021

CRPF Recruitment 2021 : नमस्कार दोस्तों अगर आप केंद्रीय पुलिस बल (CRPF) में नौकरी की तलाश कर रहें हों तो आपके लिए अच्छा मौका है नौकरी पाने की, क्योंकि इसके ( CRPF Recruitment 2021 ) के लिए CRPF ने CRPF/BNS संस्थानों के विभिन समग्र अस्पतालों में अनुबंध के आधार पर स्पेसिअलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और GDMO के पदों ( CRPF Recruitment 2021 )के लिए आवेदन मांगे हैं.

crpf recruitment 2021
CRPF RECRUITMENT 2021

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो in पदों ( CRPF Recruitment 2021 ) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CRPF के अधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, इन पदों के लिए वाक-इन-इंटरव्यू 22 और 29 नवम्बर 2021 को आयोजित होगा.

CRPF Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ:

वाक-इन-इंटरव्यू की तिथि : 22 और 29 नवम्बर 2021

CRPF Recruitment 2021 के लिए रिक्त विवरण:

  • स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर – 29 पद
  • GDMO – 31 पद

CRPF Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड:

स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर– पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/PG डिप्लोमा के साथ PG डिग्री प्राप्त करने के बाद डेढ़ साल का अनुभव या PG डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद ढाई साल का अनुभव

GDMO – MBBS की डिग्री के साथ उमीदवार को इंटर्नशिप भी किया होना चाहिए.

CRPF Recruitment 2021 के लिए वेतन :

  • स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर – 85,000/- Rs
  • GDMO – 75,000/- Rs

महत्वपूर्ण लिंक:

इन्हें भी पढ़ें:
सामान्य ज्ञान क्विज | GK IN HINDI राज्य एवं उनके प्रमुख लोक नृत्य : States and their main folk dances राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग में निकली नई भर्ती राँची ग्राम रोजगार सेवक भर्ती 2023 रविवार को छुट्टी क्यों दी जाती है?