CISF SI Recruitment 2021-2022

Share on Social Media

CISF SI Recruitment 2021-2022

CISF SI Recruitment 2021-2022 : नमस्कार साथियों स्वागत है आप सभी का हमारे वेबसाइट “ NAUKRI CHAUPAL” में, आज के इस पोस्ट में CISF SI Recruitment 2021-2022 के बारे में विस्तार से बताया गया है, तो आप पोस्ट को जरुर पूरा पढ़ें.

दोस्तों आप सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों के लिए CISF में SI ( Sub Inspector ) के कुल 647 पदों पर नै भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है. आप सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भारती के लिए आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म का आवेदन आप ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं.

आवेदन से सम्बंधित पूरी जानकारी आप सभी को निचे देखने को मिल जाएगा.

CISF SI Recruitment 2022

विभाग का नाम Cisf Si Recruitment 2021-2022
पद का नाम Sub Inspector ( SI ) सब इंस्पेक्टर 
कुल पद 647 
आवेदन की प्रकृति ऑफलाइन 
आवेदन शुरू होने की तिथि 28/12/2021
आवेदन को अंतिम तिथि  05/02/2022
स्थान पुरे भारत के लिए 
ऑफिसियल वेबसाइट www.cisf.gov.in

CISF SI Recruitment Vacancy Details:

Category total post
UR 502
SC 97
ST 48
Total 647

CISF SI Recruitment Education Qualification:

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को किसी भी संसथान/मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना जरुरी है.

CISF SI Recruitment 2021-2022 Age Limit :

न्यूनतम आयु : 18 वर्ष

अधिकतम आयु सीमा : 35 वर्ष 

CISF SI Recruitment Selection Process:

जैसे सब इंस्पेक्टर भारती का चयन प्रक्रिया पाच चरणों में कराया जाएगा, सेवा रिकॉर्ड लिखित परीक्षा, शारीरिक, मानक परिक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा,और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा अंत में मेरिट सूचि जरी करके अभ्यर्थियों का फाइनल सेलेक्शन किया जाएगा, फाइनल सूचि में जरी नाम सभी उम्मीदवारों की ऑफिसियल साईट पर अपडेट कर दिया जाएगा, वहीँ से आप सभी को अपना फाइनल सूचि देखने को मिलेगा.

 

CISF SI Recruitment 2021-2022 Physical Standards Test details:

अभ्यर्थियों को इस भारती के पात्र होने के लिए शारीरिक मापन कुछ इस प्रकार है:-

  • पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए
  • महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए
  • पुरुषों में द्वार की छाती 77 सेमी से 82 सेमी होनी चाहिए
  • वजन पुरुष और महिला का चिकित्सा मानक के अनुसार उम्र और ऊंचाई के अनुरूप देखा जाएगा.

जरुरी लिंक :-


Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

सामान्य ज्ञान क्विज | GK IN HINDI राज्य एवं उनके प्रमुख लोक नृत्य : States and their main folk dances राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग में निकली नई भर्ती राँची ग्राम रोजगार सेवक भर्ती 2023 रविवार को छुट्टी क्यों दी जाती है?
सामान्य ज्ञान क्विज | GK IN HINDI राज्य एवं उनके प्रमुख लोक नृत्य : States and their main folk dances राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग में निकली नई भर्ती राँची ग्राम रोजगार सेवक भर्ती 2023 रविवार को छुट्टी क्यों दी जाती है?
%d bloggers like this: