इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 || India Post GDS Recruitment 2024

Share on Social Media

India Post GDS Recruitment 2024 : नमस्कार साथियों आज का लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है क्यूंकि आज के लेख में हमलोग जानने वाले है एक नई भर्ती जो मैट्रिक (10th पास ) अभ्यर्थियों के लिए इंडिया पोस्ट को तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है | आप सभी अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 (India Post GDS Recruitment 2024) में अपनी कैरियर को सँवारने की | जो भी अभ्यर्थी India Post GDS Recruitment 2024 के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं 05 अगस्त 2024 तक इंडिया पोस्ट (india post GDS) की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म जमा कर सकते हैं |

Join Us on FacebookClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Subscribe me on YoutubeClick Here
इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 || India Post GDS Recruitment 2024
इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 || India Post GDS Recruitment 2024

इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 || India Post GDS Recruitment 2024

भारतीय डाक विभाग ने अपने विभिन्न पोस्टल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) कि बम्पर भर्तियाँ निकाली हैं | लगभग 23 राज्यों के विभिन्न पोस्टल सर्कल में कुल 44,228 पदों की नियुक्तियां होगी | ये नियुक्तियां ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) श्रेणी के तहत कि जाएगी | इच्छुक उम्मीदवार 05 अगस्त 2024 तक इंडिया पोस्ट की अधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in से फॉर्म भर सकते हैं |

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) कुल पद – 44228 (अनुरक्षित – 19862)

राज्यवार रिक्तियों का वर्गवार विवरण :
राज्यपद
उत्तरप्रदेश4588 (अनारक्षित-2092)
उत्तराखंड1238 (अनारक्षित-663)
बिहार2558 (अनारक्षित-1067)
झारखण्ड2104 (अनारक्षित-895)
दिल्ली22 (अनारक्षित-05)
आंध्र प्रदेश1355 (अनारक्षित-656)
असम896 (अनारक्षित-420)
मध्य प्रदेश4011 (अनारक्षित-1628)
छत्तीसगढ़1338 (अनारक्षित-561)
गुजरात2034 (अनारक्षित-910)
हरियाणा241 (अनारक्षित-100)
हिमाचल प्रदेश708 (अनारक्षित-291)
जम्मू- कश्मीर442 (अनारक्षित-182)
कर्णाटक1940 (अनारक्षित-827)
केरल2433 (अनारक्षित-1326)
महाराष्ट्र3170 (अनारक्षित-1365)
नार्थ ईस्ट2255 (अनारक्षित-1052)
ओडिशा2477 (अनारक्षित-1049)
पंजाब387 (अनारक्षित-169)
राजस्थान2718 (अनारक्षित- 1250)
तमिलनाडु3789 (अनारक्षित-1794)
तेलंगाना981 (अनारक्षित-454)
पश्चिम बंगाल2543 (अनारक्षित-1106)

India Post GDS Recruitment 2024 शेक्षणिक योग्यता

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड/संसथान से दसवीं कक्षा उतीर्ण या समकक्ष होना चाहिए | गणित और अंग्रेजी विषयों में पास होना अनिवार्य है |
  • जिस पोस्टल सर्कल में आवेदन करना चाहते हैं, वहां की स्थानीय भाषा की दसवीं कक्षा तक पढाई कि हों या स्थानीय भाषा की जानकारी हों |
  • कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हो |
  • साईकिल / मोटरसाईकिल चलानी आती हों |

India Post GDS Recruitment 2024 वेतनमान (पद के अनुसार)

  • ग्रामीण डाक सेवक (GDS) BPM के लिए – 12,000 से 29,380 रूपये |
  • ग्रामीण डाक सेवक (GDS) ABPM के लिए- 10,000 से 24,470 रूपये |

India Post GDS Recruitment 2024 आयु सीमा

  • न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो | आयु सीमा की गणना आवेदन करने की अंतिम तिथि से की जाएगी |
  • अधिकतम आयु सीमा में ST/SC वर्ग को पांच वर्ष, OBC वर्ग और दिव्यांग को 10 वर्ष कि छुट प्रदान की जाएगी |

India Post GDS Recruitment 2024 आवेदन शुल्क

  • 100 रूपये | ST/SC वर्ग, दिव्यंगों और महिलाओं के लिए कोई शुल्क देने नहीं होंगे |
  • शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा |

India Post GDS Recruitment 2024 जरुरी दस्तावेज

  • दसवीं कक्षा कि मार्कशीट कि स्कैन कॉपी
  • पहचान पत्र / आधार कार्ड कि स्कैन कॉपी
  • जन्म प्रमाण पत्र कि स्कैन कॉपी

India Post GDS Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

  • ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूचि तैयार किया जाएगा |
  • अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा |

India Post GDS Recruitment 2024 आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले इंडिया पोस्ट की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ | होम पेज पर बाई तरफ मौजूद नोटिफिकेशन टैब में जाएँ और वहां डिस्क्रिप्टिव नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें |
  • नए पेज पर पद से सम्बंधित विज्ञापन खुल जाएगा | इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और योग्यता की जांच कर लें |आवेदन से पहले अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन करना होगा | इसके लिए होमपेज पर वापस आएं और कैंडिडेट कार्नर में दिए स्टेज- 1 रजिस्ट्रेशन के अन्दर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें |
  • खुलने वाले फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि दर्ज कर कप्चा भरकर सबमिट पर क्लिक करें | रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा | इसे नोट कर लें |
  • अब अप्लाई ऑनलाइन प् क्लिक करें | रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करें | इसके बाद जिस राज्य के लिए आवेदन करना है उसका चयन करें | इसके बाद पोस्टल सर्कल का चयन करें |इससे आवेदन पत्र खुल जाएगा |
  • अब अपनी सारी जानकारी भर दें जो आपसे पूछा जाएगा | जैसे व्यक्तिगत, शेक्षणिक योग्यता एवं अनुभव से जुडी जानकारी इत्यादि | साथ ही अंतिम में अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें |
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें | आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी | अब प्रिंट एप्लीकेशन पर क्लिक कर जमा हुए आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल कर रख लें |

India Post GDS Recruitment 2024 जरुरी लिंक

ऑनलाइन आवेदन अप्लाई लिंकक्लिक करें
इंडिया पोस्ट GDS भर्ती 2024 अधिकारिक नोटिफिकेशन क्लिक करे
इंडिया पोस्ट GDS भर्ती 2024 अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: