Indian Navy Recruitment 2023 : इंडियन नेवी में 910 पदों पर निकली भर्ती

Share on Social Media

Indian Navy Recruitment 2023 : नमस्कार साथियों अगर आप इंडियन नेवी में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका निकलकर आई है Indian Navy Recruitment 2023 के अंतर्गत 910 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें चार्जमैन, सीनियर ड्राफ्ट्समैन और ट्रेड्समैन मेट सहित एनी कमांड के पदों पर भर्ती की जाएगी | इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं |

Indian Navy Recruitment 2023

Indian Navy Recruitment 2023 Important Dates

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि18 दिसंबर 2023
आवेदन की अंतिम तिथि31 दिसंबर 2023
Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here

Indian Navy Recruitment 2023 Overview

भर्ती का नामIndian Navy Recruitment 2023
विभागइंडियन नेवी
कुल पद910 पद
पद का नामचार्जमैन, सीनियर ड्राफ्ट्समैन और ट्रेड्समैन मेट
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि18 दिसंबर 2023
आवेदन की अंतिम तिथि31 दिसंबर 2023
आयु सीमा18-27 वर्ष
अधिकारिक वेबसाइटjoinindiannavy.gov.in
आवेदन मोडOnline

Latest Job Updates :

Indian Navy Recruitment 2023 vacancy Details

Indian Navy Recruitment 2023 में कुल 910 पदों की भर्ती निकाली गई है जिसमें निम्नलिखित पदों की भर्ती कराई जाएगी –

  • ट्रेड्समैन मेट (पूर्वी,पश्चिमी और दक्षिणी नौसेना कमान) : 610 पद
  • चार्जमैन (गोला बारूद कार्यशाला और फैक्ट्री) : 42 पद
  • सीनियर ड्राफ्ट्समैन (इलेक्ट्रिकल, मकेनिकल, कंस्ट्रक्शन, कोर्तोग्रफिक और आर्मामेंट) : 258 पद

Indian Navy Recruitment 2023 आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिक्रम आयु : 25 वर्ष
  • सीनियर ड्राफ्ट्समैन के लिए अधिकतम आयु : 27 वर्ष

Indian Navy Recruitment 2023 शेक्षणिक योग्यता

  • चार्जमैन : सम्बंधित क्षेत्रों से बीएससी या डिप्लोमा |
  • सीनियर ड्राफ्ट्समैन : सम्बंधित क्षेत्रों में आईटीआई या डिप्लोमा |
  • ड्राफ्ट्समैन : 10वीं के साथ सम्बंधित क्षेत्र में आईटीआई |

Indian Navy Recruitment 2023 सेलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन उनके आवेदनों की स्क्रीनिंग और उसके बाद कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा |

Indian Navy Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

  • उम्मीदवारों को 295 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा |
  • SC/ST/PWD/ एक्स-सैनिक और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान में छुट दी गई है |

Indian Navy Recruitment 2023 जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो
  • उम्मीदवार के सिग्नेचर
  • जाति प्रमाणपत्र
  • EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • matric/SSC प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)

Indian Navy Recruitment 2023 आवेदन कैसे करें?

  • उम्मीदवारों को फॉर्म जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.gov.in पर जाएँ |
  • फॉर्म जमा करने से पहले अधिकारिक नोटिफिकेशन को जरुर ध्यान पूर्वक पढ़ लें |
  • उसके बाद online apply के लिंक पर क्लिक करें |
  • मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें एवं जरुरी दस्तावेज को अपलोड करें |
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद सबमिट करें |
  • भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकाल कर जरुर रख लें |

Indian Navy Recruitment 2023 Importante Links

Indian Navy Online ApplyClick Here
Indian Navy Official WebsiteClick Here
Indian Navy Recruitment 2023 NotificationClick Here

Naukri Chaupal Official Social Links

Join Us on InstagramClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here

इंडियन नेवी का काम क्या होता है?

नौसेना (Navy) किसी देश की संगठित समुद्री सेना को कहते हैं। इसके अंतर्गत रणपोत, क्रूज़र (cruiser), वायुयानवाहक, ध्वंसक, सुरंगें बिछाने तथा उन्हें नष्ट करने आदि के साधन एवं सैनिकों के अतिरिक्त, समुद्रतट पर निर्माण, देखभाल, पूर्ति तथा प्रशासन, कमान, आयोजन और अनुसंधान संस्थान भी सम्मिलित हैं।

इंडियन नेवी में कितनी सैलरी है?

कैप्टनवेतन-बैंड-4/37400-670008700
कोमोडोरवेतन-बैंड-4/37400-670008900
रियर एडमिरलवेतन-बैंड-4/37400-6700010000
वाइस एडमिरलवेतन-बैंड 67000-79000शून्य


इंडियन नेवी में कितनी पढ़ाई चाहिए?

10वीं पास उम्मीदवारों की भर्ती ‘इंडियन नेवी MR’ पद पर की जाती है. इस पद के लिए कैंडिडेट मान्यता प्राप्त से 10वीं पास हो. इस पद पर नौकरी पाने से लिए सेलेक्शन प्रोसेस में CBT, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल एग्जाम होता है. एग्जाम पास करने के बाद शेफ, steward, hygienist पद पर काम करने का मौका मिलता है

नेवी का फुल फॉर्म क्या है?

बता दें नेवी का फुलफॉर्म नॉटिकल आर्मी चीफ वॉलेंटियर योमेन (Nautical Army Of Volunteer Yeoman) होता है।


Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: