interesting gk quiz in hindi-भारत में सबसे बड़ा कृषि प्रायोगिक फार्म कहाँ स्थित है?

Share on Social Media

interesting gk quiz in hindi : नमस्कार साथियों आज के पोस्ट interesting gk quiz in hindi में हमलोग कुछ महत्वपूर्ण interesting gk in hindi को पढने वाले हैं जो प्रत्येक बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.

interesting gk quiz in hindi
interesting gk quiz in hindi

निचे दिए interesting gk quiz in hindi के सभी प्रश्न महत्वपूर्ण हैं अतः सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें |

interesting gk quiz in hindi

5
Created on By 0fb1ee89f5d11578afc2b8b95756d8d0?s=32&d=mm&r=gnaukrichaupal24
Science gk question in hindi Set 1

science gk question in hindi set 1

1 / 12

Q1. रेड-रॉट रोग किसमें पाया जाता है?

2 / 12

Q2. आलू एक उदहारण है?

3 / 12

Q3. केंचुएँ में कितनी आँखें पाई जाती हैं?

4 / 12

Q4. निम्न में से 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण तत्व है?

5 / 12

Q5. एक केकड़ा में कुल कितने पाद होते हैं?

6 / 12

Q6. मधुमेह (डायबिटीज मेलाईटस) किस हरमों के अल्प-स्राव से होता है?

7 / 12

Q7.सर्वप्रथम भेंड क्लोन का क्या नाम था?

8 / 12

Q8. निम्नलिखित में से क्षय रोग के उपचार हेतु क्या उपयोग किया जाता है?

9 / 12

Q9. पक्षियों से फैलने वाला H 5N1 विषाणु की खोज सर्वप्रथम कब हुई?

10 / 12

Q9. केनिस बल्पस वैज्ञानिक नाम है:-

11 / 12

Q10. साईकिल के टायर का अचानक से फट जाना क्या दर्शाता है?

12 / 12

Q11. रडार के आविष्कारक कौन हैं?

Your score is

The average score is 36%

0%

Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here

interesting gk questions with answers in hindi

1) बीजापुर अपनी किस चीज के किए जाना जाता है?
a) घोर सूखे की दशा
b) गोल गुम्बज✅
c) भारी वर्षा
d) गोमतेश्वर की प्रतिमा
2) निम्न में से कौन-सा भारत आने वाला पहला अंग्रेजी जहाज है?
a) एलिजाबेथ
b) फ्रांसिस डे
c) रैड ड्रैगन✅
d) मेप्लावर
3) लाहौर षड्यंत्र मामला किसके विरुद्ध रजिस्टर किया गया?
a) बी.डी. सावरकर
b) भगत सिंह✅
c) चंद्रशेखर आजाद
d) अरविन्द घोष
4) ‘अहस्त्खेप निति’ का अर्थ क्या है?
a) निष्पक्ष विशी
b) व्यापार पर नियंत्रण
c) ‘कुछ प्रतिबंधों’ का हट जाना✅
d) इन प्रतिबंधों से कोई नहीं.
5) किस देश के साथ भारत की सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है?
a) भूटान
b) नेपाल
c) बांग्लादेश✅
d) पाकिस्तान
6) अक्तूबर और नवम्बर के महीने में भारी वर्ष होती है-
a) गारो, खासी तथा जयंतिया की पहाड़ियों में
b) छोटानागपुर के पठार में
c) कोरोमंडल तट पर✅
d) मालवा पठार में
7) मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से किस पशु के सर्वाधिक अभ्यारण्य है?
a) बाघ✅
b) सिंह
c) मोर
d) लंगूर
8) भारत में सबसे बड़ा कृषि प्रायोगिक फार्म कहाँ स्थित है?
a) भोपाल
b) अम्बाला✅
c) सूरतगढ़
d) जामनगर
9) निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है, जिसका उद्गम भारतीय क्षेत्र में नहीं है?
a) महानदी
b) ब्रह्मपुत्र✅
c) रावी
d) चिनाव
10) प्रथम केन्द्रीय विधान सभा का गठन कब किया गया था?
a) 1922
b) 1923
c) 1921✅
d) 1920
11) भारतीय संविधान के किस भाग में कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण किया गया है?
a) प्रस्तावना
b) मूल-अधिकार
c) राज्य की निति के निदेशक तत्व✅
d) सातवीं अनुसूची
12) पंचायती राज व्यवस्था में एक मध्यवर्ती श्रेणी है-
a) ग्राम पंचायत
b) जिला परिषद्
c) सरपंच पंचायत
d) पंचायत समिति✅
13) राज्य की वास्तविक कार्यपालिका शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है?
a) मुख्यमंत्री✅
b) मंत्रिपरिषद
c) राज्यपाल
d) उच्च न्यायालय का मुख्य-न्यायाधीश
14) सार्वजनिक क्षेत्र के निम्नलिखित उप्कर्मों में से कौन-सा ‘नवरत्न’ नहीं है?
a) ONGC
b) BPCL✅
c) BHEL
d) MTNL
e) MTNL
15) केंद्रीकृत योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था के अंतर्गत……………………उस अर्थव्यवस्था के सभी महत्वपूर्ण क्रिया-कलापों की योजना बनाती है.
a) उद्योगपति
b) नागरिक
c) सरकार✅
d) न्यायपालिका

interesting gk quiz in hindi

16) निम्न में से किसने तुंगभद्रा दोआब के लिए लड़ाई नहीं लड़ी?
a) पल्लव और चालुक्य
b) चोल और कल्याण के पूर्व चालुक्य
c) गोलकुंडा और अहमदनगर साम्राज्य✅
d) विजय नगर और बहमनी साम्राज्य
17) निम्न में से किसने मध्यकालीन भारत में तोपों का इस्तेमाल किया था?
a) बाबर✅
b) इब्राहीम लोदी
c) शेरशाह
d) अकबर
18) पंजाब में कृषि आन्दोलन आयोजित करने के लिए लाला लाजपत राय को किस वर्ष निर्वासित करके मांडले भेजा गया था?
a) 1905
b) 1907✅
c) 1909
d) 1911
19) जब महात्मा गाँधी की हत्या हुई, तब किसने कहा था, कोई विश्वास नहीं करेगा कि ऐसे शारीर और आत्मा वाले कोई व्यक्ति कभी इस धरती पर चला था.
a) बाट्रेण्डरसेल
b) लियो टॉलस्टॉय
c) एल्बर्ट आइन्स्टीन✅
d) खां अब्दुल गफ्फार खान
20) भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस का पहला अंग्रेज अध्यक्ष कौन था?
a) जोर्ज युल✅
b) विलियम वेडेरबर्न
c) ए.ओ.ह्युम
d) हेनरी कॉटन
21) भारत में सबसे ऊँचा पठार कौन-सा है?
a) दक्षिणी पठार✅
b) छोटा नागपुर पठार
c) लद्दाख पठार
d) बघेलखंड पठार
22) शीतऋतू के दौरान पंजाब में रबी की फसल के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी बौछार अनुकूल होती है?
a) जेट-प्रवाह द्वारा उत्पन्न बौछार
b) आम बौछार
c) पश्चिमी विक्षोभों द्वारा उत्पन्न बौछार✅
d) काल-बैसाखी
23) निम्नलिखित में से कौन-सी खरीफ की प्रमुख फसल नहीं है?
a) चावल
b) गन्ना
c) कपास
d) गेंहू✅
24) दुधवा तिगर रिजर्व किस राज्य में है?
a) कर्णाटक
b) उत्तर प्रदेश✅
c) छत्तीसगढ़
d) प.बंगाल
25) कोलंबिया की राजधानी निम्न में से कौन है?
a) ब्रुसेल्स
b) अकरा
c) पेरिस
d) बोगोटा✅
26) इनमें से किस संविधान संशोधन के द्वारा उच्च न्यायलय के न्यायाधीशों की सेवानिवृति की आयु 60 वर्ष से बढ़कर 62 वर्ष कर डी गई?
a) 12 वा
b) 15 वा✅
c) 10 वा
d) 25 वा
27) राज्य सरकार के सम्बन्ध में स्थानीय सरकार द्वारा निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
a) प्रत्यायोजित प्राधिकार✅
b) उच्च प्राधिकार
c) स्वतंत्र प्राधिकार
d) समकक्ष प्राधिकार
28) निम्न में से किसका संशोधन विशेष बहुमत से किया जाता है?
a) राज्य की निति निदेशक सिद्धांत✅
b) संसद में प्रक्रिया के नियम
c) नए राज्यों की स्थापना
d) संसद में अंग्रेजी भाषा का उपयोग
29) भारतीय संविधान के अनुसार निम्न में से कौन-सा संवैधानिक निकाय है?
a) राष्ट्रिय विकास प्रसिद्ध
b) योजना आयोग
c) वित आयोग✅
d) इनमें से कोई नहीं
30) भारत की संसद द्वारा दाल-बदल कानून किस वर्ष पारित किया गया था?
a) 1984
b) 1985✅
c) 1986
d) 1988

interesting gk quiz questions

31) सरकार ने ‘नरेगा’ का नाम बदल कर किस नए नाम से योजना को लाया?
a) राजीव गाँधी
b) जवाहरलाल नेहरु
c) महात्मा गाँधी✅
d) इंदिरा गाँधी
32) किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया था?
a) प्रथम पंचवर्षीय योजना
b) दूसरी पंचवर्षीय योजना
c) तीसरी पंचवर्षीय योजना
d) चौथी पंचवर्षीय योजना✅
33) नए पूंजी निर्गम…………में रखे जाते हैं?
a) द्वितीयक बाजार
b) ग्रे बाजार
c) प्राथमिक बाजार✅
d) काला बाजार
34) इनमें से कौन आर्थिक सर्वेक्षण प्रकाशित करता है?
a) भारत सरकार
b) वित्त मंत्रालय✅
c) निति आयोग
d) प्रधानमंत्री
35) कितनी बार ब्राजील ने फुटबोल विश्वकप प्रतियोगिता जीती?
a) पांच✅
b) एक
c) चार
d) दो
36) कंप्यूटर में IC का पूर्ण विस्तार क्या है?
a) इंटिग्रेटेड चार्ज
b) इंटीग्रेडेट करंट
c) इंटीग्रेटेड सर्किट✅
d) इंटरनल सर्किट
37) अर्थशास्त्र में नोबेल पुरुस्कार को स्थापना किस के द्वारा की गई?
a) अल्फ्रेड नोबेल
b) सेन्ट्रल बैंक ओद स्वीडन✅
c) नोबेल समिति
d) विश्व बैंक
38) निम्न मरण से पाखुपिला लोकनृत्य किस राज्य से सम्बंधित है?
a) उत्तर परदेस
b) नागालैंड
c) पंजाब
d) मिजोरम✅
39) जगमोहन महल निम्न में से किस राज्य में स्थित है?
a) राजस्थान✅
b) मध्यप्रदेश
c) तमिलनाडु
d) उत्तर प्रदेश
40) 3 मार्च, 2018 को विश्व का सबसे बड़ा सौर पार्क ‘शक्ति स्थल’ का उद्घाटन भारत के किस राज्य में किया गया है?
a) तमिलनाडु
b) कर्णाटक✅
c) त्रिपुरा
d) केरल
41) 12 अप्रैल, 2018 को किस देश ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण समाप्त किया?
a) नेपाल
b) ईरान
c) बांग्लादेश✅
d) चीन
42) 6 मई, 2018 को किस देश में पहला संसदीय चुनाव हुआ?
a) लेबनान✅
b) चीन
c) इंग्लॅण्ड
d) फ़्रांस
43) 28 मई, 2018 को माउन्ट एवेरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली सबसे वरिष्ट भारतीय महिला कौन बनी?
a) संगीता बहल✅
b) संतोष यादव
c) नर्गिस लाल
d) आशा देवी
44) 10 सितम्बर, 2018 को भारत-बांग्लादेश ने संयुक्त रूप से कितनी परियोजनाओं की शुरुआत की है?
a) तीन✅
b) चार
c) पांच
d) सात
45) 3 जुलाई, 2018 को किस सरकार ने स्कुल के छात्रों केलिए ‘हैप्पीनेस करिकुलम’ शुरू किया है/
a) दिल्ली सरकार✅
b) बिहार सरकार
c) हरियाणा सरकार
d) उत्तर प्रदेश सरकार

interesting gk questions in hindi

46) रेड-रॉट रोग किसमें पाया जाता है?
a) धान
b) गन्ना✅
c) सरसों
d) गेंहू
47) आलू एक उदहारण है?
a) कंद✅
b) बड (बल्ब)
c) कर्मस
d) राइजोम (प्रकंद)
48) केंचुएँ में कितनी आँखें पाई जाती हैं?
a) एक
b) दो
c) बहुत सी
d) आँख रहित✅
49) निम्न में से 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण तत्व है?
a) प्रोटीन✅
b) विटामिन
c) वसा
d) दूध
50) एक केकड़ा में कुल कितने पाद होते हैं?
a) 12
b) 10
c) 8✅
d) 6
51) मधुमेह (डायबिटीज मेलाईटस) किस हरमों के अल्प-स्राव से होता है?
a) इन्सुलिन✅
b) ग्लूकोज
c) याय्रोक्सिन
d) एंड्रोजन
52) सर्वप्रथम भेंड क्लोन का क्या नाम था?
a) मोली
b) डॉली✅
c) जोली
d) रोली
53) निम्नलिखित में से क्षय रोग के उपचार हेतु क्या उपयोग किया जाता है?
a) पेनिसिलिन✅
b) एस्पिरिन
c) पेरासिटामोल
d) डिटोल
54) पक्षियों से फैलने वाला H 5N1 विषाणु की खोज सर्वप्रथम कब हुई?
a) 1991
b) 1995
c) 1997✅
d) 2001
55) केनिस बल्पस वैज्ञानिक नाम है:-
a) कुत्ता
b) भेड़िया
c) लोमड़ी✅
d) हाईना
56) साईकिल के टायर का अचानक से फट जाना क्या दर्शाता है?
a) आइसोथर्मल प्रक्रिया
b) एसियाबेटिक प्रक्रिया✅
c) आइसोकोरिक प्रक्रिया
d) आइसोबारिक प्रक्रिया
57) रडार के आविष्कारक कौन हैं?
a) एच.एन. वैन टेसल
b) विलियम के रोंट्जन
c) पी.टी. फर्नास्वर्थ
d) ए.एच.टेलर तथा लियो.सी.यंग✅
58) कोई व्यक्ति सूक्ष्मदर्शी और दूरदर्शी यंत्रों के अंतर क्या देखकर जन सकता है?
a) लम्बाई
b) रंग
c) लेंस का आकर✅
d) लेंस का आकर तथा लम्बाई
59) प्रकाश तरंगें हैं-
a) वेध्युत तरंगें
b) चुम्बकीय तरंगें
c) विद्युत चुम्बकीय तरंगें✅
d) स्थिर विद्युत तरंगें
60) कम्पन की उत्पति का कारण है-
a) व्यक्तिकरण✅
b) प्रवर्तन
c) अपवर्तन
d) डॉप्लर प्रभाव
61) निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है?
a) स्वच्छ जल
b) नमकीन जल
c) पेट्रोल✅
d) मर्करी
62) जल गैस किसका संयोजक है?
a) CO और H2O
b) CO2 और CO
c) CO और H2✅
d) CO2 और H2
63) कोयले की खानों में प्रायः विस्फोट करने वाली गैस है-
a) हैड्रोजन
b) कार्बन मोनोऑकसाईड
c) वायु
d) मीथेन✅
64) निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बोलिक अम्ल के नाम से भी जाना जाता है? interesting gk questions in hindi
a) फिनोल✅
b) हाईड्रोक्लोराइड
c) गंधक का अम्ल
d) एथेनोल
65) खोई का प्रयोग किसके निर्माण के लिए किया जाता है?
a) कागज✅
b) वार्निश
c) प्लास्टिक
d) पेंट

अंतिम शब्द:

आशा है आज के पोस्ट “interesting gk quiz in hindi” के सभी प्रश्नों को आपनें ध्यानपूर्वक पढ़ लिया होगा और interesting gk questions in hindi के सभी प्रश्न आपको समझ में आ गया होगा | ऐसे ही महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान (General knowledge ) के प्रश्नों के संग्रह पाने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप में ज्वाइन करें एवं पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ shere करें |

Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here

Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: