Jharkhand Gk in Hindi : नमस्कार, साथियों जैसे की आप सभी को पता है झारखण्ड में लगातार भर्तियाँ निकाली जा रही है और इस भारतियों की परीक्षाएं भी बहुत ही जल्द कराई जाएगी ऐसे में तयारी को अभी से ही मजबूत करना जरुरी है. औरआप सभी को ये भी पता होगा कि झारखण्ड में जितने भी परिक्षाएँ कराई जाती है उन सभी परीक्षाओं में झारखण्ड सामान्य ज्ञान (Jharkhand Gk) से लगभग 40 से 60 प्रश्न पूछे जाते है तो झारखण्ड सामान्य ज्ञान (Jharkhand Gk) की मजबूत तयारी होना बहुत ही जरुरी है अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए |
Jharkhand Gk in Hindi : झारखण्ड मुण्डा मानकी शासन व्यवस्था से सम्बंधित प्रश्नोतरी
Important Topic
आइये आज हमलोग Jharkhand Gk के झारखण्ड मुण्डा मानकी शासन व्यवस्था से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढने वाले हैं जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे : उत्पाद सिपाही, झारखण्ड सचिवालय, डिप्लोमा स्तरीय परीक्षाएं, झारखण्ड पुलिस इत्यादि परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है |
jharkhand gk quiz in hindi
Jharkhand Gk in Hindi
1) हो जनजाति की पारंपरिक शासन व्यवस्था को किस नाम से जाना जाता है?
a) ढोकलो सोहोर शासन व्यवस्था
b) माँझी परगना शासन व्यवस्था
c) मुण्डा-मंकी शासन व्यवस्था✅
d) इनमें से कोई नहीं
2) निम्न में किस शासन व्यवस्था को भारत की प्रथम गणतांत्रिक व्यवस्था के रूप में जाना जाता है?
a) ढोकलो सोहोर शासन व्यवस्था
b) माँझी परगना शासन व्यवस्था
c) मुण्डा-मंकी शासन व्यवस्था✅
d) नागवंशी शासन व्यवस्था
3) मुण्डा-मानकी शासन व्यवस्था को किस अंग्रेज अधीकारी द्वारा मान्यता प्रदान की गई थी?
a) रुक
b) मॉर्गन
c) डाकुआ✅
d) युल
4) मुण्डा-मनकी शासन व्यवस्था में मुण्डा निम्न में से कौन-सा कार्य करता है?
a) प्रशासनिक कार्य
b) न्यायिक कार्य
c) राजस्व वसूली
d) उपरोक्त सभी✅
5) मुण्डा-मानकी शासन व्यवस्था में गाँव का प्रधान कौन होता है?
a) मुण्डा✅
b) मानकी
c) डाकुआ
d) दिउरी
6) मुण्डा-मानकी शासन व्यवस्था में गाँव के प्रधान मुण्डा का सहयोगी कौन होता है?
a) मानकी
b) दिउरी
c) यात्रा दिउरी
d) डाकुआ✅
7) मुण्डा-मानकी शासन व्यवस्था में मुण्डा के आदेशों को गाँव के लोगों तक पहुँचाने का कार्य कौन करता है?
a) मानकी
b) डाकुआ✅
c) दिउरी
d) पाहन
8) मुण्डा-मानकी शासन व्यवस्था पड़हा का निर्माण कितने गाँवों से मिलकर होता है?
a) 7-12✅
b) 15-20
c) 30-40
d) इनमें से कोई नहीं
9) मुण्डा-मानकी शासन व्यवस्था में 7-12 गाँवों को मिलाकर निर्मित पड़हा का प्रमुख कौन होता है?
a) डाकुआ
b) दिउरी
c) मानकी✅
d) मुण्डा
10) मुण्डा-मानकी शासन व्यवस्था में पड़हा का प्रधान क्या कहलाता है?
a) मानकी
b) पड़हा राजा
c) पिरपंच✅
d) दिउरी
11) मुण्डा-मानकी शासन व्यवस्था में गाँव का राजस्व अधिकारी कौन होता है?
a) डाकुआ
b) मानकी
c) दिउरी
d) तहसीलदार✅
12) मुण्डा-मानकी शासन व्यवस्था में गाँव का धार्मिक प्रधान क्या कहलाता है?
a) मानकी
b) दिउरी✅
c) यात्रा दिउरी
d) डाकुआ
13) मुण्डा-मानकी शासन व्यवस्था में गाँव के धार्मिक मामलों का निपटारा कौन करता है?
a) मुण्डा
b) मानकी
c) दिउरी✅
d) डाकुआ
14) मुण्डा मानकी शासन व्यवस्था में दिउरी का सहयोगी कौन होता है?
a) बीसा दिउरी
b) यात्रा दिउरी✅
c) उप दिउरी
d) नव दिउरी
- Interesting gk question quiz : ऐसा कौन सा चीज है जिसे मर्द छिपाता है पर औरत सबको दिखाता है?
- Interesting Gk questions : जीवन में दो बार फ्री मिलने वाली चीज क्या है जो तीसरी बार नहीं मिल पाती है?
- Jharkhand Gk Questions : झारखण्ड के प्रमुख योजनाएं एवं कार्यक्रम
अंतिम शब्द :
आशा है सभी प्रश्नों को आपने अच्छी तरह पढ़ लिए होंगे और याद भी कर लिए होंगे, अगर आज का लेख अच्छा लगा हो तो दोस्तों के साथ shere करें और प्रतिदिन ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्नों के संग्रह पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें |
Join Us on Facebook Page | Click Here |
Join Us on Instagram | Click Here |
Join Us on Telegram | Click Here |
Join Us on Whatsapp | Click Here |
Subscribe Us on Youtube | Click Here |