RBI Vacancy 2022 : भारतीय रिजर्व बैंक भर्ती 2022-294 पद

Share on Social Media

RBI Vacancy 2022 : भारतीय रिजर्व बैंक भर्ती 2022-294 पद

RBI Vacancy 2022 – भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank of India ) ने इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों के लिए बहुत ही बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है,जिसमे सभी राज्यों के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. आवेदक फॉर्म भरने से पहले सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें. टोटल 294 पदों पर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ( RBI Vacancy 2022 ) का फॉर्म आवेदन किया जा रहा है उम्मीदवार 18 अप्रैल 2022 तक online form जमा कर सकते हैं.

RBI Vacancy 2022
RBI Vacancy 2022

RBI Vacancy 2022Reserve Bank of India RBI is issuing notification of the form for varius different post in all the states,by visiting the official site of Reserve Bank of India candidates can see the notification of 294 posts for the candidates of all the states to get jobs in Reserve Bank of India. The opportunity has come, before the last date of application, the eligible candidates will apply for the form as possible.

RBI Recruitment 2022 Details :-

विभाग का नाम भारतीय रिजर्व बैंक नौकरी 2022
पद का नाम RBI Officer Grade B
कुल पद 294 पद
नौकरी का स्थान सभी राज्यों के लिए
आवेदन प्रारंभ तिथि 28/03/2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि 18/04/2022
अधिकारिक वेबसाइट https://rbi.org.in/home.aspx

नोट :- सरकारी नौकरी एवं प्राइवेट नौकरी की तलाश में हैं तो आपको और कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि ” NAUKRI CHAUPAL” लाती है आपके लिए सभी सरकारी नौकरी से सम्बंधित सही जानकारी वो भी सबसे पहले एवं करंट अफेयर्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से सम्बंधित जानकारी. तो आप सभी समय समय पर इस वेबसाइट में विजिट करते रहें.

RBI Vacancy 2022 Post Details :-

Post Name Total Post
Officer Grade ‘B’ General 238
Officer Grade ‘B’ DEPR 31
Officer Grade ‘B’ DSIM 25

RBI Vacancy Education Qualification Details:

  • Officer Grade ‘B’ General – इस पद के लिए उम्मीदवार को सामान्य स्नातक 60% अंकों के साथ उतीर्ण होना चाहिए तथा पीजी डिग्री 55% अंकों के साथ होना चाहिए.
  • Officer Grade ‘B’ DEPR – इस पद के लिए उम्मीदवार को अर्थशास्त्र एमबीए विद में पीजी डिग्री या पीजी डी एम् होना चाहिए.
  • Officer Grade ‘B’ DSIM – उम्मीदवार को इस पद के लिए गणित सांख्यिकी में डी एस आई एम् पीजी होना चाहिए.

RBI Recruitment 2022 Age Limit Details :-

  • RBI Recruitment 2022 की फॉर्म आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों का न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखा गया है. तथा अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जनवरी 2022 तक की जाएगी,अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छुट भी दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

RBI Recruitment 2022 salary Details :-

  • RBI Recruitment 2022 में चयनित उम्मीदवार की सैलरी रु 83254 प्रति माह मिलेगी.

RBI Vacancy 2022 Fee Details :-

  • आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क General, OBC, EWS उम्मीदवारों के लिए 850 रु एवं ST, SC, PWD उम्मीदवारों के लिए 100 रु तथा RBI स्टाफ के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लग रहा है.

RBI Vacancy 2022 Selection Process :-

  • प्रारंभिक लिखित परीक्षा
  • मुख्य लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परिक्षण

How to Apply RBI Bank Recruitment 2022 :-

  1. सबसे पहले उम्मीदवारों को RBI की ऑफिसियल साईट पर जाना होगा.
  2. होम पेज पर दी गए अधिसूचना को डाउनलोड करें.
  3. आवेदन के पात्र उम्मीदवार अधिसूचना की जानकारी लेने के बाद फॉर्म का आवेदन करें.
  4. फॉर्म का आवेदन हो जाने के बाद फीस का भुगतान करें.
  5. किए गए आवेदन फॉर्म का भविष्य के लिए प्रिंट निकाल कर जरुर रख लें.

RBI Recruitment 2022 जरुरी लिंक :-

ऑनलाइन आवेदन

डाउनलोड ऑफिसियल नोटिस

अधिकारिक वेबसाइट

ज्वाइन Facebook पेज

ज्वाइन Telegram चैनल

Subscribe Youtube चैनल

ज्वाइन Instagram

 


Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: