RRC Recruitment 2022 : रेलवे में 2792 पदों पर निकली बम्पर भर्तियाँ
Important Topic
RRC Recruitment 2022 : नमस्कार साथियों आपके लिए फिर से रेलवे की तरफ से बहुत बड़ी भर्ती निकाली गई है जो भी उम्मीदवार भारतीय रेलवे में नौकरी करने की सोच रहे हैं उसके लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने अपरेंटिस के 2792 पदों पर बड़ी भारती निकाली है. इसके लिए जो भी उम्मीदवार इच्छुक एवं योग्य है जल्दी से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर दें, आवेदन करने के लिए आप रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट www.rrcer.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आपको निचे डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है वहां से भी आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
नोट:- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिसियल notification जरुर पढ़कर पूरी तरह समझ लें.
RRC Recruitment Post details :
रेलवे की तरफ से कुल 2792 पदों पर भर्ती निकाली गई है जो बहुत ही बड़ी है कहाँ कितना पोस्ट के लिए भर्ती है निचे आपको डिविजन अनुसार पोस्ट डिटेल्स बताया गया है.
- Total No. of Post – 2792
- हाबड़ा डिविजन- 659
- लिलुआ डिविजन-612
- सियालदह डिविजन-297
- कंचरापाडा-187
- मालदा डिविजन-138
- आसनसोल डिविजन-412
- जमालपुर डिविजन-667
इसे भी पढ़ें: Jssc : Jharkhand Industrial Training Officer Recruitment 2022
RRC Recruitment Education Qualification
शामिल होने के लिए 10वीं पास के साथ सम्बंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होल्डर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
RRC Recruitment Age Limit
2792 पदों पर निकली भारती के लिए 15 से 24 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
RRC Recruitment आवेदन शुल्क
सामान्य एवं OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये का शुल्क देना होगा जबकि ST, SC, दिब्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छुट दी गई है.
RRC Recruitment आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आवेदक को आवेदन के लिए रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट ww.rrcer.com पर जाना होगा.
- इसके बाद होम पेज पर दी गए न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें और नए पेज पर मांगी गई जानकारी को भरकरसबमिट कर दें.
- अब RRC की तरफ से आवंटित पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करके उम्मीदवार सम्बंधित ट्रेड के लिए अपना एप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएँगे.
Online Apply | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |