Pm Kisan Yojn kyc कब तक करना है और क्यों?
किसान भाइयों के लिए सरकार हर चार महिना में 2000 किसान के बैंक अकाउंट में डालती थी.
अभी तक किसानों ने 11वीं क़िस्त अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर चुके हैं
लेकिन अब आपको आधार kyc कराना जरुरी कर दिया गया है.
अगर आप आधार kyc नहीं कराते हैं तो आपकी 12वीं क़िस्त आपके बैंक अकाउंट में सरकार के द्वारा नहीं डाली जाएगी
आहार आप आगे भी Pm Kisan Yojna का लाभ लेना है तो नजदीकी प्रज्ञा केंद्र से अपना kyc करा लें
सरकार ने kyc कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 निर्धारित कर दी है
31 अगस्त 2022 के बाद आपका kyc नहीं हो पाएगा
अगर आप निर्धारित समय तक kyc नहीं करते हैं तो आपकी Pm kisan योजना से लाभान्वित नहीं हो सकते.
अगर आप चाहते हैं कि आपको पीएम किसान योजना का लाभ मिलती रहे तो आज ही नजदीकी प्रज्ञा केंद्र जाकर kyc करा लें.