रविवार को छुट्टी क्यों दी जाती है?

10 जून 1890 को पहली बार रविवार को छुट्टी के रूप में स्वीकारा गया.

अंग्रेजी हुकूमत में मजदूरों को सप्ताह में लगातार 7 दिन तक काम करना पड़ता था.

इसी वजह से उस वक्त के नेता नारायण मेघाजी लोंखाड़े ने मजदूरों के लिए राप्तः में 1 दिन छुट्टी की मांग किया

पर अंग्रेजों ने उनके प्रस्ताव को मानने से इंकार कर दिया 

और लगातार 7 सैलून की लड़ाई के बाद उनके प्रस्ताव को अंग्रेजों ने आख़िरकार मान लिया 

और सप्ताह के आखरी दिन यानि रविवार को मजदूरों के लिए छुट्टी का दिन रखा गया 

और उसी समय से रविवार के दिन छुट्टी दी जाती है