11 November 2021 Current Affairs in Hindi – करंट अफेयर्स

Share on Social Media

11 November 2021 Current Affairs in hindi

11 November 2021 Current Affairs in hindi : सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा का मूल भाग होता है कोई भी परीक्षा ऐसा नहीं होता है जिसमे सामान्य ज्ञान (General Knowledge Quiz) प्रश्न पूछा नहीं जाता है

सभी परीक्षाओं Ssc, Railway, Banking में General Knowledge से 20 से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं उनमे से करंट अफेयर्स ( Today Current Affairs Quiz in hindi ) के प्रश्न भी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होते हैं .

परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए क्यूंकि जनरल अवेर्नेंस ( General Awareness in hindi ) में करंट अफेयर्स ( 11 November 2021 Current Affairs in hindi ) के प्रश्न भी होते हैं इसलिए आपको करंट अफेयर्स ( Current Affairs today) के प्रश्नों को भी ध्यान देना बहुत ही जरुरी होता है .

इसी को देखते हुए मै आप सभी अभ्यर्थियों के लिए daily current affairs Quiz in hindi के 10 से 15 प्रश्नों के जबाब पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत करता हूँ ताकि आपको सही करंट अफेयर्स के प्रश्न मिले जो आपकी परीक्षाओं में पूछी जा सकती है

11 november 2021 current affairs in hindi
11 November 2021 Current Affairs in Hindi

आज की करंट अफेयर्स , 11 November 2021 करंट अफेयर्स हिंदी में । TODAY CURRENT AFFAIRS , CURRENT AFFAIRS 2021 , OCTOBER CURRENT AFFAIRS , CURRENT AFFAIRS IN HINDI , BEST CURRENT AFFAIRS .

Results

Share on Social Media


Share on Social Media
Share on Social Media


Share on Social Media

#1. हाल ही में किस मशहूर मलयालम अभिनेत्री का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

मशहूर मलयालम अभिनेत्री कोझीकोड शारदा का 09 नवंबर 2021 को एक मेडिकल कालेज में निधन हो गया. वे 84 वर्ष की थीं और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. कोझीकोड की रहने वाली शारदा एक प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार थी, जिन्हें कोझीकोड शारदा के नाम से जाना जाता था. फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री ने साल 1979 में अपनी पहली मलयालम फिल्म अंगाकुर में काम किया था. उन्होनें लगभग 80 फिल्मों में काम किया था.

#2. भारत और किस देश ने हाल ही में तकनीकी सहयोग को और प्रगाढ बनाने के लिए नवाचार के क्षेत्र में एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?

भारत और इजरायल ने हाल ही में तकनीकी सहयोग को और प्रगाढ बनाने के लिए नवाचार के क्षेत्र में एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. भारत और इजरायल ने ड्रोन, रोबोटिक, कृत्रिम बुद्धिमता और क्वांटम कंप्यूटिंग समेत अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी और उत्पादों के संयुक्त रूप से विकास हेतु समझौता किया है. यह उनके बीच बढ़ते रक्षा संबंधों का प्रतीक है. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह बढ़ते भारत-इजरायल तकनीकी सहयोग का एक ठोस प्रदर्शन है.

#3. केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे अगले नौ सेना प्रमुख के रूप नियुक्त किया है?

केंद्र सरकार ने वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को अगले नौ सेना प्रमुख के रूप नियुक्त किया है. वे वर्तमान में पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन चीफ हैं. वे 30 नवंबर को अपना नया कार्यालय संभालेंगे. वर्तमान नौसेना प्रमुख, एडमिरल करमबीर 30 नवंबर, 2021 को सेवा से रिटायर होंगे.

#4. शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस (World Science Day for Peace and Development) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

प्रत्येक साल 10 नवंबर को संपूर्ण विश्व में ‘शांति और विकास के लिए विश्वं विज्ञान दिवस’ (World Science Day for Peace and Development) के रूप में मनाने का चलन है. शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस एक अंतरराष्ट्रीय दिवस है. यह दिवस समाज में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालता है. यह दिवस साल 2002 में पहली बार मनाया गया था.

#5. भारत सरकार ने ‘यंग इनोवेटर्स’ के लिए किस तारीख को मेंटरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया है?

भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए केंद्र सरकार ने यंग इनोवेटर्स के लिए मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू किया गया है. भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 08 नवंबर, 2021 को पहली बार इस मेंटरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है. यह कार्यक्रम एक अखिल भारतीय योजना के तौर पर शुरू किया गया है, जिसमें जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) द्वारा समर्थित हर जिले में स्टार कॉलेज की परिकल्पना की गई है. यह परामर्श कार्यक्रम भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार प्रयासों को मजबूत करके जनता के बीच वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने में मदद करेगा. यह कार्यक्रम नेटवर्किंग, आउटरीच और हैंड होल्डिंग की अवधारणा की दिशा में मदद करेगा.

#6. अभी हाल ही में भारत ने अफगानिस्तान पर NSA-स्तरीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी की है. इस शिखर सम्मेलन में कुल कितने देश शामिल हुए हैं?

भारत ने 10 नवंबर, 2021 को अफ़गानिस्तान में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार के पतन और इस देश के तालिबान के अधिग्रहण के बाद, पड़ोसी अफगानिस्तान में चल रही स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी की है. इस सम्मेलन की अध्यक्षता भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल कर रहे हैं और ईरान, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और ताजिकिस्तान के उनके समकक्ष भी इस सम्मेलन में उपस्थित हुए हैं. हालांकि चीन और पाकिस्तान पहले ही कह चुके हैं कि वे इस सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे और इस सम्मेलन के लिए अफगानिस्तान से किसी प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित नहीं किया गया था.

#7. भारतीय नौसेना को प्रोजेक्ट 75 के तहत चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी सौपीं है, उसका नाम निम्न में से क्या है?

भारतीय नौसेना को प्रोजेक्टप 75 के तहत चौथी पनडुब्बीा ‘Vela’ सौपीं गई है. प्रोजेट 75 में स्कॉीर्पीन क्ला्स की 6 पनडुब्बीह शामिल हैं. ये सभी पनडुब्बी मेड इन इंडिया हैं. अब तक जितनी भी पनडुब्बीी इस प्रोजेक्टि के तहत बनी हैं, उन्हें मझगांव डॉक शिप बिल्ड‍र्स लिमिटेड (MDL) मुंबई में बनाया गया है. इसका फ्रांस के मैसर्स नेवल ग्रुप के साथ समझौता है. वेला पनडुब्बी को बनाने की शुरुआत 6 मई 2019 को हुई थी. इसके बाद इसके बंदरगाह और समुद्र के अंदर जुड़े ट्रायल, जिनमें हथियार और सेंसर का ट्रायल शामिल था.

#8. आईसीसी की तरफ से अक्टूबर 2021 के लिए किसे सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर एवं सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना है?

पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली और आयरलैंड की ऑलराउंडर लॉरा डेलानी को अक्टूबर के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ी चुना. आसिफ ने बांग्लादेश के साकिब अल हसन और नामीबिया के डेविड वाइसी को पछाड़कर पुरुष वर्ग का पुरस्कार अपने नाम किया, जबकि महिला वर्ग मे लॉरा ने टीम की अपनी साथी गैबी लुईस और जिंबाब्वे की मेरी आन मुसोंडा को पछाड़ा.

#9. शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस कब है?

दुनिया भर में विज्ञान के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 10 नवंबर को शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस (डब्लूएसडीपीडी) मनाया जाता है। यह दिन, जिसे विश्व विज्ञान दिवस के रूप में भी जाना जाता है, समाज में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका और उभरते वैज्ञानिक मुद्दों पर बहस में व्यापक जनता को शामिल करने की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है।

#10. भारत की सबसे धनी स्व-निर्मित महिला अरबपति कौन बन गई है?

Nykaa की संस्थापक और CEO फाल्गुनी नायर 10 नवंबर, 2021 को भारत की 7वीं महिला अरबपति और सबसे धनी स्व-निर्मित अरबपति बनीं। 58 वर्षीया ने 2012 में Nykaa की स्थापना की थी, जब वह 50 साल की थीं। वह दो पारिवारिक ट्रस्टों और अन्य प्रमोटर संस्थाओं के माध्यम से आधे से अधिक Nykaa की मालिक हैं। नायका में नायर की हिस्सेदारी का मूल्य 7 अरब डॉलर है।

#11. किस राज्य सरकार ने जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों का जल्द पता लगाने और इलाज के लिए 30 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों का डेटाबेस बनाने का फैसला किया है?

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने 6 नवंबर, 2021 को घोषणा की कि केरल सरकार जीवन शैली की बीमारियों का जल्द पता लगाने और उपचार के लिए 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का डेटाबैंक बनाने पर काम कर रही है। इस परियोजना को सभी स्थानीय निकायों, विधायकों और सांसदों के सहयोग से पंचायत स्तर पर अंजाम दिया जाएगा।

#12. कौन सी राज्य सरकार 11 नवंबर से खुले में जलाने के खिलाफ अभियान शुरू करेगी?

दिल्ली सरकार ने 9 नवंबर, 2021 को घोषणा की कि वह दिल्ली में खुले में जलने और वायु प्रदूषण की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए 11 नवंबर से 11 दिसंबर, 2021 तक दिल्ली में ओपन बर्निंग विरोधी अभियान शुरू करेगी।

#13. डीआरडीओ ने दोहरे उपयोग वाली प्रौद्योगिकियों के विकास के लिए किस देश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और रक्षा अनुसंधान और विकास निदेशालय (DDR & D), रक्षा मंत्रालय, इज़राइल ने 9 नवंबर, 2021 को एक द्विपक्षीय नवाचार समझौते (BIA) में प्रवेश किया। समझौते पर DRDO के अध्यक्ष के बीच हस्ताक्षर किए गए थे। डॉ जी सतीश रेड्डी और डीडीआर एंड डी के प्रमुख, इज़राइल बीजी (सेवानिवृत्त) डॉ डैनियल गोल्ड नई दिल्ली में।

#14. भारतीय T20I पक्ष के नए कप्तान के रूप में किसे नामित किया गया है?

रोहित शर्मा को भारतीय T20I टीम के नए कप्तान के रूप में नामित किया गया है, जबकि केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की T20 श्रृंखला के लिए उप-कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह लेंगे, जिन्होंने भारत के आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2021 से बाहर होने के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कप्तान के रूप में कदम रखा।

#15. एनडीआरएफ के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

IPS अतुल करवाल को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) का नया महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

#16. नौसेना स्टाफ के अगले प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

रक्षा मंत्रालय ने 9 नवंबर, 2021 को घोषणा की कि वाइस एडमिरल आर हरि कुमार, एडमिरल करमबीर सिंह के 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद भारतीय नौसेना के अगले प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे। वाइस एडमिरल कुमार ध्वज के रूप में सेवा कर रहे हैं पश्चिमी नौसेना कमान के ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ।

Finish

DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI . FOR ALL GOVERNMENT EXAMS LIKE SSC , UPSC AND RRB EXAM AND ALSO FOR ALL STATE LEVEL GOVERNMENT EXAMS .

Today’s Topic : 11 November 2021 Current Affairs in Hindi .
Most Important Current Affairs in Hindi . Also here You can get weekly current affairs , monthly current affairs and latest current affairs .
आपको 11 November 2021 की current affairs in hindi कैसी लगी ये आप comments box में जरूर बताएं । ओर आपको अगर हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर सकते हो । जिसका लिंक ऊपर दिया गया है ।

facebook
11 november 2021 current affairs

इन्हें भी पढ़ें:


Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: