9 November 2021 Current Affairs Quiz in hindi : सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा का मूल भाग होता है कोई भी परीक्षा ऐसा नहीं होता है जिसमे सामान्य ज्ञान (General Knowledge Quiz) प्रश्न पूछा नहीं जाता है.
सभी परीक्षाओं Ssc, Railway, Banking में General Knowledge से 20 से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं उनमे से करंट अफेयर्स ( Current Affairs Quiz in hindi ) के प्रश्न भी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होते हैं .
परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए क्यूंकि जनरल अवेर्नेंस ( General Awareness in hindi ) में करंट अफेयर्स ( Current Affairs in hindi ) के प्रश्न भी होते हैं इसलिए आपको करंट अफेयर्स ( Current Affairs today) के प्रश्नों को भी ध्यान देना बहुत ही जरुरी होता है .
इसी को देखते हुए मै आप सभी अभ्यर्थियों के लिए daily current affairs Quiz in hindi के 8 से 10 प्रश्नों के जबाब पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत करता हूँ ताकि आपको सही करंट अफेयर्स के प्रश्न मिले जो आपकी परीक्षाओं में पूछी जा सकती है
आज यानि 9 नवम्बर 2021 से जितने भी करंट अफेयर्स के प्रश्न बनते हैं उनमे से कुछ महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्नों को देखेंगे.
Current affairs Quiz in hindi
#1. विश्व रेडियोग्राफी दिवस (International Day of Radiography) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
हर साल 8 नवंबर को विश्व स्तर पर विश्व रेडियोग्राफी दिवस (International Day of Radiography) मनाया जाता है. इस दिन लोगों के बीच रेडियोग्राफी के बारे में जागरूकता बढ़ाया जाता है. रेडियोलॉजिस्ट और रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजिस्ट स्वास्थ्य सेवा में एक अहम भूमिका निभाता है. यह रोगियों की देखभाल करने में सहायता करता है. एक्स-रे लोगों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को खोजने में सहायता करती हैं. विश्व रेडियोग्राफी दिवस पहली बार साल 2012 में मनाया गया था.
#2. अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक दुनिया के विभिन्न नेताओं में किसे सर्वे में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं. अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में पीएम मोदी की एप्रूवल रेटिंग अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन से भी ज्यादा है. इस सर्वे में पीएम मोदी की एप्रूवल रेटिंग 70 प्रतिशत है. दुनिया के 13 राष्ट्रप्रमुखों की लिस्ट में पीएम मोदी पहले नंबर पर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति 6ठे और बोरिस जॉनसन 10वें नंबर पर हैं.
#3. हाल ही में नेल्सन मंडेला शांति पुरस्कार (पार्श्व गायन और एक्टिंग के लिए) किसे डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है?
मशहूर सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण को नेल्सन मंडेला नोबेल शांति पुरस्कार के लिए प्लेबैक सिंगिंग और एक्टिंग में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है. आदित्य ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने ‘सा रे गा मा पा’ के 4 सीजन की होस्टिंग की है जो कि 170 एपिसोड हैं, फिर ‘इंडियन आइडल’ के 2 सीजन यानी 120 एपिसोड, ‘खतरा खतरा खतरा’ का 1 सीजन यानी कुल 110 एपिसोड जिससे यह कुल 400 एपिसोड बन गए हैं. उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘राइजिंग स्टार’, ‘एंटरटेनमेंट की रात’, ‘किचन चैंपियन’ और ‘जी कॉमेडी शो’ जैसे शो भी होस्ट किए हैं.
#4. हरियाणा सरकार ने प्राइवेट नौकरियों में कितने फीसदी आरक्षण वाले कानून की अधिसूचना जारी कर दी है?
हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने प्रदेश की जनता को सबसे बड़ा तोहफा दिया है. इसके तहत प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. यह कानून 15 जनवरी 2022 से लागू हो जाएगा. इस अधिनियम में प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय लोगों को मौका दिया जाएगा. हालांकि, पहले यह कोटा 50 हजार रुपए तक की मासिक नौकरियों पर था. लेकिन अब इसे घटाकर 30 हजार रुपए कर दिया गया.
#5. किस देश के स्वास्थ्य नियामकों ने रोगसूचक COVID-19 के मामलों के इलाज के लिए दुनिया की पहली गोली को मंजूरी दे दी है?
ब्रिटेन के स्वास्थ्य नियामकों ने रोगसूचक COVID-19 के मामलों के इलाज के लिए दुनिया की पहली गोली को मंजूरी दे दी है. Medicines and Healthcare Products Regulatory Agency (MHRA) ने कहा कि एंटीवायरल लेगेवरियो (molnupiravir) को हल्के से मध्यम COVID-19 वाले लोगों में अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु के जोखिम को कम करने में सुरक्षित और प्रभावी पाया गया है.
#6. 12वें द्विवार्षिक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (EPI) में वायु प्रदूषण के मामले में भारत का विश्व में कौन–सा स्थान है?
12वें द्विवार्षिक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (EPI) के अनुसार, 168वें स्थान के साथ भारत अपने पड़ोसियों से भी बदतर स्थिति में है. भारत के कई शहर इस समय वायु गुणवत्ता में गंभीर गिरावट से जूझ रहे हैं. जबकि वायु प्रदूषण, सामान्य रूप से, स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, यह बच्चों के लिए विशेष रूप से हानिकारक है, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और UNICEF जैसे अंतर्ऱाष्ट्रीय निकायों के अनुसार, किसी भी किस्म के प्रदूषक बच्चों पर सबसे अधिक हमला करते हैं क्योंकि उनके शरीर पूरी तरह से विकसित नहीं होते हैं.
#7. चीन की स्पेस वॉक करने वाली पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कौन हैं?
अंतरिक्षयात्री वांग यापिंग ने अंतरिक्ष में चलनेवाली पहली चीनी महिला की उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया है. वे निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर निकलीं और छह घंटे से ज्यादा समय तक उन्होंने अन्य गतिविधियों में हिस्सा लिया. चाइना मेन्ड स्पेस एजेंसी ने एक बयान में कहा कि चीन के अंतरिक्ष इतिहास में ऐसा पहली बार था जब एक महिला अंतरिक्षयात्री ने अंतरिक्ष में चहलकदमी की. चीन ने तीन अंतरिक्ष यात्रियों को छह महीने के लिए शेनजो-13 यान से अंतरिक्ष में रवाना किया था.
#8. जस्टिस आदित्य कुमार महापात्र ने निम्न में से किस हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है?
ओडिशा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस आदित्य कुमार महापात्र ने शपथ ली है. महापात्र की नियुक्त के बाद ओडिशा हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 18 हो गई है. जस्टिस महापात्र का जन्म 16 फरवरी 1969 को हुआ था. उन्होंने 1984 में रेवेन्सा कालेजिएट स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की. वे मधुसूदन कानून कालेज से एलएलबी डिग्री हासिल करने के बाद 1995 में हाईकोर्ट में वकिल के तौर पर उन्होंने अपना कार्य शुरू किया.
#9. गूगल डूडल ने डॉ. कमल रणदिवे की 104वीं जयंती मनाई। उसका पेशा क्या था?
8 नवंबर, 2021 को Google ने भारतीय कोशिका जीवविज्ञानी डॉ. कमल रणदिवे को उनकी 104वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक डूडल समर्पित किया। डॉ. कमल रणदिवे भारत के पहले शोधकर्ताओं में से एक थे जिन्होंने स्तन कैंसर और आनुवंशिकता के बीच एक कड़ी का प्रस्ताव रखा और कैंसर और कुछ वायरस के बीच संबंधों की पहचान की।
#10. सार्वजनिक मामलों के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए किस विश्व नेता को प्रतिष्ठित पद्म विभूषण पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया?
जापान के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे को 8 नवंबर, 2021 को सार्वजनिक मामलों के क्षेत्र में उनकी प्रमुख उपलब्धियों के लिए वर्ष 2021 के प्रतिष्ठित पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पद्म विभूषण भारत के बाद भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। रत्ना।
#11. किस राज्य की पार्टियों ने 14 नवंबर को अलग राज्य की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है?
इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी), जो त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की सहयोगी है, एक अलग राज्य- टिपरालैंड की मांग को लेकर 14 नवंबर, 2021 को दिल्ली में एक प्रदर्शन करेगी। विपक्ष सहित कुछ अन्य समान विचारधारा वाले दलों, टिपरा मोथा के प्रदर्शन में शामिल होने की उम्मीद है।
#12. श्री रामायण यात्रा ट्रेन का पहला दौरा किस शहर से शुरू हुआ?
आईआरसीटीसी की श्री रामायण यात्रा ट्रेन का पहला दौरा 7 नवंबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ था। इसमें भगवान राम के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण होगा। यह दौरा कुल 17 दिनों में पूरा होगा।
आशा करता हूँ सभी प्रश्न आपको समझ में आ गया होगा, प्रतिदिन Gk, Current Affairs, Latest Govt Job अपडेट पाने के लिए हमारे वेबसाइट “NAUKRI CHAUPAL” से जुड़े रहें, यहाँ आपको सटीक जानकारी सबसे पहले पब्लिक की जाती है.
इन्हें भी पढ़ें :
- 4 November 2021 Current Affairs quiz in hindi
- 3 November 2021 Current Affairs in hindi
- SSC GD GK Quiz in hindi 2021
- India Gk Quiz in Hindi-General Knowledge
- 50+ Gk in hindi 2021 (सामान्य ज्ञान 2021 महत्वपूर्ण प्रश्न)