4 November 2021 Current Affairs Quiz in hindi : सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा का मूल भाग होता है कोई भी परीक्षा ऐसा नहीं होता है जिसमे सामान्य ज्ञान (General Knowledge Quiz) प्रश्न पूछा नहीं जाता है.
सभी परीक्षाओं Ssc, Railway, Banking में General Knowledge से 20 से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं उनमे से करंट अफेयर्स ( Current Affairs Quiz in hindi ) के प्रश्न भी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होते हैं .
परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए क्यूंकि जनरल अवेर्नेंस ( General Awareness in hindi ) में करंट अफेयर्स ( Current Affairs in hindi ) के प्रश्न भी होते हैं इसलिए आपको करंट अफेयर्स ( Current Affairs ) के प्रश्नों को भी ध्यान देना बहुत ही जरुरी होता है .
इसी को देखते हुए मै आप सभी अभ्यर्थियों के लिए daily current affairs Quiz in hindi के 8 से 10 प्रश्नों के जबाब पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत करता हूँ ताकि आपको सही करंट अफेयर्स के प्रश्न मिले जो आपकी परीक्षाओं में पूछी जा सकती है
आज यानि 4 नवम्बर 2021 से जितने भी करंट अफेयर्स के प्रश्न बनते हैं उनमे से कुछ महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्नों को देखेंगे.
4 November 2021 Current Affairs in hindi Quiz
#1. Q1. मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने कितने क्रिकेटर की सूची जारी की है ?
व्याख्या : इस साल की सूची में 16 पुरुष और 2 महिला खिलाड़ियों सहित 18 खिलाड़ियों के नाम है ।
#2. Q2. ” पावर सेल्यूट ” की पेशकश के लिए किस बैंक ने भारतीय नोसेना के साथ समझौता किया है ?
व्याख्या : ” पावर सेल्यूट ” के तहत शामिल प्रमुख लाभ 56 लाख रुपये तक का आकस्मिक कवर है ।
#3. Q3. "गंगा उत्सव 2021 – द रिवर फेस्टिवल" निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है ?
व्याख्या : 2021 के कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में किया गया है ।
#4. Q4. तुशील किस देश द्वारा विकसित P1135.6 वर्ग का भारतीय नोसेना का युद्धपोत है ?
व्याख्या : तुशील एक संस्कृत शब्द है । जिसका अर्थ है रक्षक ढाल ।
#5. Q5. G20 शिखर सम्मेलन किस देश मे आयोजित किया गया है ?
व्याख्या : 2021 G20 शिखर सम्मेलन 30 ओर 31 अक्टूबर 2021 को रोम , इटली में आयोजित किया गया था ।
#6. Q6. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 कब दिए जायँगे ?
व्याख्या : भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 13 नवंबर 2021 को पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करेंगे ।
#7. Q7. "उत्तम बीज पोर्टल ” किस राज्य सरकार ने लॉन्च किया है ?
व्याख्या : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ” ” उत्तम बीज पोर्टल ” लॉन्च किया है ।
#8. Q8. राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव 2021 किस राज्य में आयोजित किया जाएगा ?
व्याख्या : इसका उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ।
- 3 November 2021 Current Affairs in hindi
- 50+ Gk in hindi 2021 (सामान्य ज्ञान 2021 महत्वपूर्ण प्रश्न)
- 10 important history gk quiz in hindi