17 November 2021 Current Affairs in Hindi

Share on Social Media

17 november 2021 current affairs in hindi, Today current affairs 17 november 2021, daily current affairs in hindi, Top 15 Current affairs in hindi, आज का करंट अफेयर्स

17 November 2021 Current Affairs in hindi : सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा का मूल भाग होता है कोई भी परीक्षा ऐसा नहीं होता है जिसमेसामान्य ज्ञान (General Knowledge Quiz in hindi) प्रश्न पूछा नहीं जाता है.

सभी परीक्षाओं Ssc, Railway, Banking में General Knowledge से 20 से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं उनमे से करंट अफेयर्स ( Current Affairs in hindi 15 November 2021) के प्रश्न भी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होते हैं .

Current Affairs in hindi 17 November 2021

Q1. हाल ही में किस देश ने अमेरिका को पछाड़कर वैश्विक धन में वृद्धि कर शीर्ष स्थान हासिल की है?

Ans: c. चीन
चीन ने अमेरिका को पछाड़कर वैश्विक धन में वृद्धि कर शीर्ष स्थान हासिल की है. पिछले दो दशकों में वैश्विक संपत्ति तीन गुना हो गई है, जिसमें चीन सबसे आगे है. पिछले बीस सालों में दुनिया की संपत्ति तीन गुना ही बढ़ी है.

दुनियाभर के देशों की बैलेंसशीट पर नजर रखने वाली मैनेजमेंट कंसल्टेंट मैकिन्ज़ी एंड कंपनी (Management Consultant McKinsey & Company) की अनुसंधान शाखा की रिपोर्ट के अनुसार चीन अब दुनिया का सबसे अमीर देश बन चुका है.

Q2. भारत सरकार ने सुशासन को बढ़ावा देने के लिए मंत्री परिषद के सभी 77 मंत्रियों को कितने समूहों में बांटा है? 

Ans: a. 08 समूह 
भारत सरकार के शासन के लिए व्यावहारिक दृष्टिकोण के तौर पर एक प्रमुख प्रेरक के रूप में, मोदी सरकार युवा पेशेवरों को शामिल करने, सेवानिवृत्त अधिकारियों से सुझाव लेने और परियोजना की निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का सर्वोत्तम उपयोग करने की योजना बना रही है.

सूत्रों के मुताबिक इसके अलावा, अन्य कई कदमों की देखरेख करने के लिए 08 विभिन्न समूह बनाये गये हैं जिनमें संपूर्ण मंत्रिपरिषद के सदस्य शामिल हैं. मंत्री परिषद के सभी 77 मंत्री इन 08 समूहों में से एक का हिस्सा हैं, जिनमें से प्रत्येक में 09 से 10 मंत्री शामिल हैं और जिसमें एक केंद्रीय मंत्री को समूह समन्वयक के रूप में नामित किया गया है.

Q3. कोलंबिया के एक पूरे शहर का सफाया करने वाला कौन-सा ज्वालामुखी अब फिर सक्रिय हो गया है?

Ans: c. नेवाडो डेल रुइज़     
कोलंबियाई भूवैज्ञानिक सेवा ने यह कहा है कि, नेवाडो डेल रुइज़ ज्वालामुखी ने शनिवार से “ध्यान देने योग्य” गतिविधि दिखाई है. लगभग 25,000 लोगों की मौत के साथ कोलंबिया में एक पूरे शहर को नष्ट करने वाले ज्वालामुखी ने उस विनाशकारी विस्फोट की 36वीं बरसी के दिन, इस सप्ताह के अंत में राख और गैस उगली है.

इस ज्वालामुखी विस्फोट को कोलंबियाई इतिहास में सबसे खराब प्राकृतिक आपदा माना जाता था और इसके साथ ही इसे 20 वीं शताब्दी के सबसे घातक ज्वालामुखी विस्फोटों में से एक माना जाता था. भूवैज्ञानिक सेवा ने यह भी कहा है कि अब, नेवाडो डेल रुइज़ “11 वर्षों से अधिक समय से अस्थिरता की अवधि” में है.

Q4. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के पहले समलैंगिक जज बनने को लेकर निम्न में से किसे मंजूरी प्रदान कर दी है?

Ans: b. सौरभ कृपाल
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने वरिष्ठ वकील सौरभ कृपाल को दिल्लीन हाईकोर्ट का जज बनाने का फैसला किया है. खास बात है कि वे भारत के पहले समलैंगिक जज हो सकते हैं. ये फैसला न्यायपालिका के इतिहास में भी एक मिसाल बन सकता है.

सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने पहली बार किसी समलैंगिक को जज बनाने का फैसला किया है. यदि उनकी नियुक्ति हो जाती है तो वह भारत के पहले समलैंगिक जज होंगे.

Q5. हिंदी की किस प्रख्यात लेखिका का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

Ans: d. मन्नू भंडारी
हिंदी साहित्य की प्रसिद्ध लेखिका मन्नू भंडारी का 15 नवंबर 2021 को निधन हो गया. वे 90 साल की थीं. मन्नू भंडारी हिंदी साहित्य की जानी मानी शख्सियत थीं. उन्हें अक्सर नई कहानी आंदोलन के अग्रदूतों में से एक के रूप में श्रेय दिया जाता है. उनकी पहचान पुरुषवादी समाज पर चोट करने वाली लेखिका के तौर पर होती थी.

मन्नू भंडारी अपने जीवन काल में दो हिंदी उपन्यासों आप का बंटी और महाभोज के लिए जानी जाती हैं. उन्हें अक्सर नई कहानी आंदोलन के अग्रदूतों में से एक के रूप में जाना जाता है. 

Q6. केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार ने रक्षा सचिव, गृह सचिव, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के कार्यकाल को कितने साल बढ़ाने के संबंध में गजट अधिसूचना जारी कर दी है?

Ans: b. दो साल
केंद्र सरकार ने रक्षा सचिव, गृह सचिव, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के कार्यकाल को दो साल बढ़ाने के संबंध में गजट अधिसूचना जारी कर दी है. केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने ये अधिसूचना जारी की है.

केंद्र सरकार ने सीबीआई और ईडी के डायरेक्टरों के कार्यकाल को भी बढ़ाने का फैसला किया गया है.

Q7. निम्न में से किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को प्लेटो फुटवियर ब्रांड ने अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?

Ans: a. राहुल द्रविड़
बच्चों के फुटवियर ब्रांड प्लेटो (Plaeto) ने प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को अपना ब्रांड एंबेसडर और मेंटर नियुक्त करने की घोषणा की है. प्लेटो भारत का पहला D2C फुट-स्वास्थ्य केंद्रित फुटवियर ब्रांड है जिसे विशेष रूप से भारतीय बच्चों के लिए डिज़ाइन किया गया है.

प्लेटो की स्थापना मार्च 2020 में रवि कल्लायिल, सारा किलगोर और पवन करेती ने की थी. ब्रांड ने द्रविड़ की विशेषता वाले एक अभियान के साथ साझेदारी की घोषणा की है.

Q8. राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

Ans: c. 16 नवंबर
राष्ट्रीय प्रेस दिवस हर साल 16 नवंबर को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है. साथ ही ये दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने और उसका सम्मान करने की प्रतिबद्धता की बात करता है.

प्रेस की आजादी के महत्व के लिए दुनिया को आगाह करने वाला ये दिन बताता है कि लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसे बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है.

Q9. किस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 की ट्रॉफी अपने नाम की?

Ans: a. ऑस्ट्रेलिया

14 नवंबर, 2021 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया। यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है।

Q10. टी20 वर्ल्ड कप 2021 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट किसे चुना गया?

Ans: b. डेविड वार्नर

डेविड वॉर्नर को टी20 वर्ल्ड कप 2021 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वार्नर ने धीमी शुरुआत के बावजूद सात पारियों में 289 रन बनाकर टूर्नामेंट का अंत किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 38 गेंदों में 53 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी.

सभी परीक्षाओं Ssc, Railway, Banking में General Knowledge से 20 से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं उनमे से करंट अफेयर्स ( Current Affairs in hindi 15 November 2021) के प्रश्न भी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होते हैं .

Current Affairs Quiz in hindi 17 November 2021

Results

Share on Social Media


Share on Social Media
Share on Social Media


Share on Social Media

#1. हाल ही में किस देश ने अमेरिका को पछाड़कर वैश्विक धन में वृद्धि कर शीर्ष स्थान हासिल की है?

#2. भारत सरकार ने सुशासन को बढ़ावा देने के लिए मंत्री परिषद के सभी 77 मंत्रियों को कितने समूहों में बांटा है?

#3. कोलंबिया के एक पूरे शहर का सफाया करने वाला कौन-सा ज्वालामुखी अब फिर सक्रिय हो गया है?

#4. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के पहले समलैंगिक जज बनने को लेकर निम्न में से किसे मंजूरी प्रदान कर दी है?

#5. हिंदी की किस प्रख्यात लेखिका का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

#6. केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार ने रक्षा सचिव, गृह सचिव, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के कार्यकाल को कितने साल बढ़ाने के संबंध में गजट अधिसूचना जारी कर दी है?

#7. निम्न में से किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को प्लेटो फुटवियर ब्रांड ने अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है?

#8. राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

Finish

परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए क्यूंकि जनरल अवेर्नेंस ( General Awareness in hindi ) में करंट अफेयर्स ( Current Affairs in hindi ) के प्रश्न भी होते हैं इसलिए आपको करंट अफेयर्स ( Current Affairs today) के प्रश्नों को भी ध्यान देना बहुत ही जरुरी होता है .

इसी को देखते हुए मै आप सभी अभ्यर्थियों के लिए daily current affairs Quiz in hindi के 10 से 15 प्रश्नों के जबाब पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत करता हूँ ताकि आपको सही करंट अफेयर्स के प्रश्न मिले जो आपकी परीक्षाओं में पूछी जा सकती है.

आज यानि 17 नवम्बर 2021 से जितने भी करंट अफेयर्स के प्रश्न बनते हैं उनमे से कुछ महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्नों को देखेंगे.

Current Affairs Quiz in Hindi 17 November 2021

आज की करंट अफेयर्स , 17 November 2021 करंट अफेयर्स हिंदी में । TODAY CURRENT AFFAIRS , CURRENT AFFAIRS 2021 , OCTOBER CURRENT AFFAIRS , CURRENT AFFAIRS IN HINDI , BEST CURRENT AFFAIRS .

इन्हें भी पढ़ें:

17 November 2021 Current Affairs in hindi
DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI . FOR ALL GOVERNMENT EXAMS LIKE SSC , UPSC AND RRB EXAM AND ALSO FOR ALL STATE LEVEL GOVERNMENT EXAMS .
Today’s Topic : 17 November 2021 Current Affairs in Hindi .
Most Important Current Affairs in Hindi . Also here You can get weekly current affairs , monthly current affairs and latest current affairs .


आपको 17 November 2021 की current affairs कैसी लगी ये आप comments box में जरूर बताएं । ओर आपको अगर हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर सकते हो । जिसका लिंक ऊपर दिया गया है ।


Share on Social Media

Leave a Comment

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: